
Department of Post India Post ने ग्रामीण डॉक सेवक के पद पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए India Post की ऑफिशियल वेबसाइट https://indiapostgdsonline.gov.in/ की मदद ले सकते हैं. ऑफिशियल नोटीफिकेशन, पद, कुल रिक्तियां, योग्यता, आवेदन की शुरूआत, अन्तिम तारीख, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया औऱ चयन प्रक्रिया के बारे में यहां विस्तार से बताया गया है.
Also Read:CSIR-CDRI Recruitment 2025: जूनियर सिक्रेटिएट असिस्टेंट, स्टेनोग्रॉफर के 11 पद, ऐसे करें आवेदन
India Post Recruitment 2025: संक्षिप्त विवरण
Department of Post India Post ने ग्रामीण डॉक सेवक के पद पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. भर्ती में, अलग अलग राज्यों में शाखा डाकपाल (ब्रॉंच पोस्टमास्टर), सहायक शाखा डाकपाल (असिस्टेंट पोस्टमास्टर) और डाकसेवक के 21413 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को चुना जाएगा.
सफलापूर्वक चुने जाने के बाद शाखा डाकपाल (ब्रांच पोस्टमास्टर) पद पर 12,000-29380 रूपए प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा जबकि सहायक शाखा डाकपाल (असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर) और डाकसेवक को 10,000-24,470 रूपए प्रतिमाह का मासिक वेतन मिलेगा. ग्रामीण डाकसेवक के पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और इडबल्यूएस उम्मीदवारों को 100 रूपए आवेदन शुल्क देना होगा जबकि एससी, एसटी और पीएच उम्मीदवारों को आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा. ग्रामीण डाकसेवक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी 2025 से शुरू हो चुकी है. आवेदन पत्र और आवेदन शुल्क जमा करने की अन्तिम तारीख 03 मार्च 2025 है.
Recruitment Authority | Department of Post |
Post | Gramin Dak Sevaks |
Vacancies | 21413 |
Application Start Date | 10 February 2025 |
Application End Date | 03 March 2025 |
Application Fees | 100 Rs. |
Application Fees Payment | 03 March 2025 |
Website | https://indiapostgdsonline.gov.in/ |
India Post Recruitment 2025: रिक्तियां
Department of Post India Post ने ग्रामीण डॉक सेवक के पद पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. भर्ती में, उत्तर प्रदेश के लिए 3004, उत्तराखण्ड के लिए 568, बिहार के लिए 783, छत्तीसगढ़ के लिए 638, दिल्ली के लिए 30, हरियाणा के लिए 82, हिमांचल प्रदेश के लिए 331, जम्मू कश्मीर के लिए 255, झारखण्ड के लिए 822, मध्य प्रदेश के लिए 1314, केराला के लिए 1385, पंजाब के लिए 400, महाराष्ट्र के लिए 25, उत्तर पूर्व के लिए 1260, उड़ीसा के लिए 1101, कर्नाटक के लिए 1135, तमिलनाडु के लिए 2292, तेंलगाना के लिए 519, असम के लिए 655, गुजरात के लिए 1203, पश्चिम बंगाल के लिए 923 और आन्ध्र प्रदेश के लिए 1215 ग्रामीण डाकसेवक पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को चुना जाएगा.
ग्रामीण डाकसेवक के 21413 पदों पर भर्ती के दौरान सरकार के निर्देशानुसार एससी, एसटी, ओबीसी, पीडबल्यूबीडी और ईडबल्यूएस उम्मीदवारों को आरक्षण का लाभ दिया जाएगा.
India Post Recruitment 2025: योग्यता
शाखा डाकपाल (ब्रॉंच पोस्टमास्टर), सहायक शाखा डाकपाल (असिस्टेंट पोस्टमास्टर) और डाकसेवक के लिए क्षेत्रीय भाषा, साइकिल, और कंप्यूटर की जानकारी के साथ किसी मान्यताप्राप्त शिक्षा बोर्ड से गणित और अंग्रेजी के साथ मेट्रीकुलेशन सर्टीफिकेट आवश्यक है. इसके अलावा, शाखा डाकपाल (ब्रॉंच पोस्टमास्टर), सहायक शाखा डाकपाल (असिस्टेंट पोस्टमास्टर) और डाकसेवक पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 40 वर्ष होनी चाहिए. शाखा डाकपाल (ब्रॉंच पोस्टमास्टर), सहायक शाखा डाकपाल (असिस्टेंट पोस्टमास्टर) और डाकसेवक के लिए जरूरी योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां दिए गए ऑफिशियल नोटीफिकेशन को देखें.
Click Here To Download India Post Recruitment 2025 Notification PDF
India Post Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया
शाखा डाकपाल (ब्रॉंच पोस्टमास्टर), सहायक शाखा डाकपाल (असिस्टेंट पोस्टमास्टर) और डाकसेवक पदों पर भर्ती मेरिट और डॉक्यूमेट वैरिफिकेशन के आधार की जाएगी.
India Post Recruitment 2025: आवश्यक सामग्री
- पासपोर्ट साइज फोटो
- हस्ताक्षर
- मेट्रीकुलेशन अंक पत्र और प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण-पत्र
- दिव्यांग प्रमाण-पत्र
India Post Recruitment 2025: ऐसे करें आवेदन
- India Post की ऑफिशियल वेबसाइट https://indiapostgdsonline.gov.in/ पर जाएं.
- व्यक्तिगत औऱ शैक्षिक योग्यता के बारे में जानकारी दर्ज करके आवेदन पत्र पूरा करें.
- मांगे जा रहे प्रमाण पत्र स्कैन करके आवेदन-पत्र के साथ जोड़ें.
- पेमेंन्ट गेटवे की मदद से आवेदन शुल्क जमा करें.
- ध्यान से आवेदन पत्र को चेक करके सब्मिट करें.
- भविष्य के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट अपने पास रख लें.
Also Read:Bihar BTSC Recruitment 2025: कीट संग्रहकर्ता के 53 पद, ऐसे करें आवेदन
0 टिप्पणियाँ