
CSIR-Central Drug Research Institute (CDRI) ने जूनियर सिक्रेटिएट असिस्टेंट और जूनियर स्टेनोग्रॉफर के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए CSIR-CDRI की ऑफिशियल वेबसाइट https://cdri.res.in/ की मदद ले सकते हैं. ऑफिशियल नोटीफिकेशन, पद, कुल रिक्तियां, योग्यता, आवेदन की शुरूआत, अन्तिम तारीख, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया औऱ चयन प्रक्रिया के बारे में यहां विस्तार से बताया गया है.
Also Read: Bihar BTSC Recruitment 2025: कीट संग्रहकर्ता के 53 पद, ऐसे करें आवेदन
CSIR-CDRI Recruitment 2025: संक्षिप्त विवरण
CSIR-Central Drug Research Institute (CDRI) ने जूनियर सिक्रेटिएट असिस्टेंट और जूनियर स्टेनोग्रॉफर के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. भर्ती में, सेन्ट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट में जूनियर सिक्रेटिएट असिस्टेंट और जूनियर स्टेनोग्रॉफर के पदों पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों को चुना जाएगा.
सफलापूर्वक चुने जाने के बाद जूनियर सिक्रेटिएट असिस्टेंट पे-लेवल2 (19900-63200) के अनुसार लगभग 36500 रूपए प्रतिमाह कुल वेतन दिया जाएगा जबकि जूनियर स्टेनोग्रॉफर को पे लेवल 4(25500-81100) के अनुसार लगभग 49623 रूपए प्रतिमाह का कुल वेतन मिलेगा. जूनियर सिक्रेटिएट असिस्टेंट और जूनियर स्टेनोग्रॉफर के पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और इडबल्यूएस उम्मीदवारों को 500 रूपए आवेदन शुल्क देना होगा जबकि एससी, एसटी और पीएच उम्मीदवारों को आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा. जूनियर सिक्रेटिएट असिस्टेंट और जूनियर स्टेनोग्रॉफर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी 2025 से शुरू हो चुकी है. आवेदन पत्र और आवेदन शुल्क जमा करने की अन्तिम तारीख 10 मार्च 2025 है.
Recruitment Authority | CSIR-Central Drug Research Institute (CDRI) |
Post | Jr. Secretariat Assistant & Jr. Stenographer |
Vacancies | 11 |
Application Start Date | 10 February 2025 |
Application End Date | 10 March 2025 |
Application Fees | 500 Rs. |
Application Fees Payment | 10 March 2025 |
Website | https://cdri.res.in/ |
CSIR-CDRI Recruitment 2025: रिक्तियां
CSIR-Central Drug Research Institute (CDRI) ने जूनियर सिक्रेटिएट असिस्टेंट और जूनियर स्टेनोग्रॉफर के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. भर्ती में, सीएसआईआर-सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट में जूनियर सिक्रेटिएट असिस्टेंट के 7 और जूनियर स्टेनोग्रॉफर (हिन्दी, अंग्रेजी) के 4 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को चुना जाएगा. जूनियर सिक्रेटिएट असिस्टेंट के कुल 7 पदों में जनरल के लिए 4, ओबीसी के लिए 2 और एससी के लिए 1 पद है जबकि जूनियर स्टेनोग्रॉफर के 4 पदों मे जनरल के लिए 2, ओबीसी के लिए 1 और एससी के लिए 1 पद है.
CSIR-CDRI Recruitment 2025: योग्यता
जूनियर सिक्रेटिएट असिस्टेंट के लिए कंप्यूटर की जानकारी, 35 शब्द प्रति मिनट अंग्रेजी टाइपिंग और 30 शब्द प्रति मिनट हिन्दी टाइपिंग के साथ किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से इंटरमीडिएट प्रमाण पत्र जरूरी है जबकि जूनियर स्टेनोग्रॉफर के लिए स्टेनोग्रॉफी के साथ किसी किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से इटरमीडिएट की परीक्षा पास करना आवश्यक है. जूनियर सिक्रेटिएट असिस्टेंट और जूनियर स्टेनोग्रॉफर के लिए अधिकतम आयु सीमा क्रमशः 28 और 27 वर्ष है. जूनियर सिक्रेटिएट असिस्टेंट और जूनियर स्टेनोग्रॉफर के लिए जरूरी योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां दिए गए ऑफिशियल नोटीफिकेशन को देखें.
Click Here To Download CSIR-CDRI Recruitment 2025 Notification PDF
CSIR-CDRI Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया
जूनियर सिक्रेटिएट असिस्टेंट और जूनियर स्टेनोग्रॉफर के पदों पर भर्ती प्रतियोगी लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट के आधार पर की जाएगी. प्रतियोगी लिखित परीक्षा में 100-100 अंकों के कुल दो प्रश्न-पत्र शामिल होंगे. पहले प्रश्न पत्र में मानसिक दक्षता परीक्षण से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे जबकि दूसरे प्रश्न पत्र में सामान्य ज्ञान और अंग्रेजी भाषा से जुड़े प्रश्न आएंगे. लिखित परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थियों को टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.
CSIR-CDRI Recruitment 2025: आवश्यक सामग्री
- पासपोर्ट साइज फोटो
- हस्ताक्षर
- मेट्रीकुलेशन अंक पत्र और प्रमाण पत्र
- इंटरमीडिएट अंक-पत्र और प्रमाण-पत्र
- जाति प्रमाण-पत्र
- दिव्यांग प्रमाण-पत्र
CSIR-CDRI Recruitment 2025: ऐसे करें आवेदन
- CSIR-CDRI की ऑफिशियल वेबसाइट https://cdri.res.in/ पर जाएं.
- व्यक्तिगत औऱ शैक्षिक योग्यता के बारे में जानकारी दर्ज करके आवेदन पत्र पूरा करें.
- मांगे जा रहे प्रमाण पत्र स्कैन करके आवेदन-पत्र के साथ जोड़ें.
- पेमेंन्ट गेटवे की मदद से आवेदन शुल्क जमा करें.
- ध्यान से आवेदन पत्र को चेक करके सब्मिट करें.
- भविष्य के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट अपने पास रख लें.
0 टिप्पणियाँ