expr:class='data:blog.pageType'>

Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

SBI PO Recruitment 2024: प्रोबेशनरी ऑफीसर (पीओ) के 600 पद, ऐसे करें आवेदन

SBI PO Recruitment 2024

State Bank Of India (SBI)  ने प्रोबेशनरी ऑफीसर (पीओ) के 600 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. योग्य उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी SBI  की ऑफिशियल वेबसाइट https://sbi.co.in/  से प्राप्त कर सकते हैं. ऑफिशियल नोटीफिकेशन, पद, कुल रिक्तियां, योग्यता, आवेदन की शुरूआत, अन्तिम तारीख, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया औऱ चयन प्रक्रिया के बारे में यहां विस्तार से बताया गया है.

Also Read: UPSSSC Recruitment 2024: जूनियर असिस्टेंट के 2702 पद, ऐसे करें आवेदन

SBI PO Recruitment 2024: अवलोकन

State Bank Of India (SBI)  ने प्रोबेशनरी ऑफीसर (पीओ) के 600 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. भर्ती में, State Bank Of India (SBI)  में प्रोबेशनरी ऑफीसर की भर्ती के लिए 600 उम्मीदवारों को चुना जाएगा. सफलापूर्वक चुने जाने के बाद प्रोबेशनरी ऑफीसर (पीओ) को 48480-2000/7-62480-2340/2-67160-2680/7-85920 पे-स्केल के अनुसार 4 एडवांस इंक्रीमेंट के साथ 48,480 रूपए का शुरूआती मासिक वेतन दिया जाएगा. 

प्रोबेशनरी ऑफीसर (पीओ) पद पर आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडबल्यूएस के उम्मीदवारों को 750 रूपए का आवेदन शुल्क देना होगा जबकि एससी, एसटी और पीएच उम्मीदवारों को आवेदन के लिए कोई नहीं देना होगा. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन-प्रक्रिया 27 दिसम्बर 2024 से शुरू हो जाएगी. आवेदन पत्र और आवेदन शुल्क जमा करने की अन्तिम तारीख 16 जनवरी 2025 है.   

Recruitment Authority State Bank Of India (SBI)
Post Probationary Officer PO
Vacancies 600
Application Start Date 27 December 2024
Application End Date 16 January 2025
Application Fees 750 Rs.
Prelim Exam Date 08 & 15 March 2025
Mains Exam Date April/May 2025
Website https://sbi.co.in/

SBI PO Recruitment 2024: रिक्तियां

State Bank Of India (SBI)  ने प्रोबेशनरी ऑफीसर (पीओ) के 600 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. भर्ती में, State Bank Of India (SBI) में प्रोबेशनरी ऑफीसर के 600 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को चुना जाएगा. प्रोबेशनरी ऑफीसर के 600 पदों में 14 बैकलॉग पद शामिल हैं. 

प्रोबेशनरी ऑफीसर के 600 पदों में से जनरल के लिए 240, ओबीसी के लिए 158, ईडबल्यूएस के लिए 58, एससी के लिए 87 और एसटी के लिए 43 आरक्षित है.    

SBI PO Recruitment 2024: योग्यता

प्रोबेशनरी ऑफीसर (पीओ) के लिए विधि व्दारा स्थापित किसी युनिवर्सिटी या कॉलेज से स्नातक की उपाधि जरूरी है. इसके अलावा, प्रोबेशनरी ऑफीसर (पीओ) के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 30 साल होनी चाहिए. प्रोबेशनरी ऑफीसर (पीओ) पद पर आवेदन के लिए आवश्यक योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन को देखें. 

Click here to download SBI PO Recruitment 2024 Notification PDF 

SBI PO Recruitment 2024: चयन-प्रक्रिया

प्रोबेशनरी ऑफीसर (पीओ) पद के लिए उम्मीदवारों को प्राथमिक लिखित परीक्षा, मुख्य लिखित परीक्षा, और अन्तिम योग्यता सूची (मेरिट लिस्ट) के आधार पर चुना जाएगा. प्राथमिक लिखित परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें अंग्रेजी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, और रीजनिंग एबिलिटी से जुड़े शामिल हैं.

मुख्य लिखित परीक्षा में कुल 170 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें रीजनिंग एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड, डेटा एनालिसिस एंड इन्टरप्रिटेशन, जनरल अवेयरनेस/इकोनॉमी/बैंकिंग नॉलेज, और अंग्रेजी से जुड़े सवाल शामिल होंगे.  

SBI PO Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन

  • प्रोबेशनरी ऑफीसर (पीओ) पद पर आवेदन करने के लिए State Bank Of India (SBI) की ऑफीशियल वेबसाइट https://sbi.co.in/  वेबसाइट पर जाएं. 
  • होमपेज पर पहले ‘Careers’ फिर ‘Join SBI’ पर क्लिक करें.
  • अगले वेबपेज पर पहले "RECRUITMENT OF SPECIALIST CADRE OFFICER ON REGULAR BASIS (Apply Online from 03.01.2025 to 23.01.2025)" फिर ‘Apply’ पर क्लिक करें.
  • निर्देशों को ध्यान से पढ़कर आवेदन पत्र पूरा करें.
  • मांगे जा रहे डॉक्यूमेंट आवेदन पत्र के साथ जोड़ें.
  • पेमेंन्ट गेटवे की मदद से आवेदन शुल्क जमा करें. 
  • ध्यान से आवेदन पत्र को चेक करके सब्मिट करें.
  • भविष्य के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट अपने पास रख लें. 

Also Read: Railway RRB Recruitment 2024: पोस्ट ग्रेजुएट टीचर सहित 1036 पद, ऐसे करें आवेदन


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ