
Kalyan Singh Super Specialty Cancer Institute (KSSSCI) ने 57 नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. योग्य उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी जानकारी KSSSCI की वेबसाइट https://cancerinstitute.edu.in/ से प्राप्त कर सकते हैं. ऑफिशियल नोटीफिकेशन, पद, कुल रिक्तियां, योग्यता, आवेदन की शुरूआत, अन्तिम तारीख, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया औऱ चयन प्रक्रिया के बारे में यहां विस्तार से बताया गया है.
Also Read: Coal India Ltd Recruitment 2025: मैनेजमेंट ट्रेनी के 434 पद, ऐसे करें आवेदन
KSSSCI Recruitment 2025: अवलोकन
Kalyan Singh Super Specialty Cancer Institute (KSSSCI) ने 57 नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. भर्ती में, कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट में नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को चुना जाएगा.
सफलापूर्वक चुने जाने के बाद रिसेप्शनिस्ट और फॉर्मासिस्ट ग्रेड-2 के पद पर पे-लेवल 5 (29,200-92,300) के अनुसार वेतन दिया जाएगा जबकि जूनियर फीजियोथेरेपिस्ट, लाइब्रेरियन ग्रेड-2, टेक्निकल ऑफीसर (बॉयो मेड), मेडिकल शोसल सर्विस ऑफीसर ग्रेड-2 और स्टोरकीपर को पे-लेवल 6 (35,400-112400) के अनुसार वेतन मिलेगा. इसी तरह, डॉयटीशियन के पद पर पे-लेवल-7 (44,900-142400) के अनुसार वेतन दिया जाएगा जबकि डिप्टी चीफ सिक्योरिटी ऑफीसर को पे-लेवल-11 (67,700-208700) के अनुसार वेतन मिलेगा.
जनरल, ओबीसी और ईडबल्यूएस उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 1180 रूपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा जबकि एससी और एसटी उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 780 रूपए जमा करने होंगे.
नॉन-टीचिंग के के इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 02 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है. ऑनलाइन आवेदन पत्र और आवेदन शुल्क जमा करने की अन्तिम तारीख 31 जनवरी 2025 है.
Recruitment Authority | Kalyan Singh Super Specialty Cancer Institute (KSSSCI) |
Post | Medical Social Service Officer & 8 Other Post |
Vacancies | 57 |
Application Start Date | 02 January 2025 |
Application End Date | 31 January 2025 |
Application Fees | 1180/780 Rs. |
Website | https://cancerinstitute.edu.in/ |
KSSSCI Recruitment 2025: रिक्तियां
Kalyan Singh Super Specialty Cancer Institute (KSSSCI) ने 57 नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. भर्ती में, कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट में मेडिकल शोसल सर्विस ऑफीसर के 10, रिसेप्शनिस्ट के 10, स्टोरकीपर के 10, डॉयटीशियन के 4, फॉर्मासिस्ट के 15, जूनियर फीजियोथेरेपिस्ट के 4, लाइब्रेरियन के 1, टेक्निकल ऑफीसर के 2 और डिप्टी चीफ सिक्योरिटी ऑफीसर के 1 पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को चुना जाएगा. नॉन-टीचिंग के कुल 57 पदों में जनरल के लिए 25, ओबीसी के लिए 16, ईडबल्यूएस के लिए 5 और एससी के लिए 11 पद आरक्षित हैं.
Post | Vacancies |
---|---|
Medical Social Service Officer Gr-II | 1 |
Receptionist | 10 |
Storekeeper | 10 |
Dietician | 04 |
Pharmacist Gr-II | 15 |
Junior Physiotherapist | 04 |
Librarian Gr-II | 01 |
Technical Officer (BioMed) | 02 |
Deputy Chief Security Officer | 01 |
Click Here To Download KSSSCI Recruitment 2025 Notification PDF
KSSSCI Recruitment 2025: योग्यता
मेडिकल शोसल सर्विस ऑफीसर के लिए कार्य अनुभव के साथ किसी युनिवर्सिटी या कॉलेज से शोसल वर्क में पोस्ट ग्रेजुएशन जरूरी है जबकि रिसेप्शनिस्ट पद के लिए किसी युनिवर्सिटी या कॉलेज से ग्रेजुएशन आवश्यक है. इसके अलावा, नॉन-टीचिंग पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 40 वर्ष होनी चाहिए. कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट के नॉन-टीचिंग पदों के लिए आवश्यक योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां दिए गए ऑफीशियल नोटीफिकेशन देखें.
KSSSCI Recruitment 2025: चयन-प्रक्रिया
कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट के नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा के आधार पर की जाएगी. कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी जिसमें विषय, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, तर्क, और गणित से जुड़े शामिल होंगे.
KSSSCI Recruitment 2025: ऐसे करें आवेदन
- KSSSCI की ऑफिशियल वेबसाइट https://cancerinstitute.edu.in/ पर जाएं.
- व्यक्तिगत औऱ शैक्षिक योग्यता के बारे में जानकारी दर्ज करके आवेदन पत्र पूरा करें.
- मांगे जा रहे प्रमाण पत्र स्कैन करके आवेदन-पत्र के साथ जोड़ें.
- पेमेंन्ट गेटवे की मदद से आवेदन शुल्क जमा करें.
- ध्यान से आवेदन पत्र को चेक करके सब्मिट करें.
- भविष्य के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट अपने पास रख लें.
Also Read: DSSSB Recruitment 2025: लाइब्रेरियन के 7 पद, ऐसे करें आवेदन
0 टिप्पणियाँ