DGAFMS Recruitment 2025: अकाउंटेंट सहित 113 पद, ऐसे करें आवेदन

DGAFMS Recruitment 2025

Directorate General of Armed Forces Medical Services (DGAFMS) ने अकाउंटेंट, स्टेनोग्रॉफर, एलडीसी, स्टोरकीपर व अन्य पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए DGAFMS की ऑफिशियल वेबसाइट https://dgafms24.onlineapplicationform.org/ की मदद ले सकते हैं. ऑफिशियल नोटीफिकेशन, पद, कुल रिक्तियां, योग्यता, आवेदन की शुरूआत, अन्तिम तारीख, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया औऱ चयन प्रक्रिया के बारे में यहां विस्तार से बताया गया है. 

Also Read: DSSSB PGT Teacher Recruitment 2025: पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के 432 पद, ऐसे करें आवेदन

DGAFMS Recruitment 2025: अवलोकन

Directorate General of Armed Forces Medical Services (DGAFMS) ने अकाउंटेंट, स्टेनोग्रॉफर, एलडीसी, स्टोरकीपर व अन्य पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है.  भर्ती में, अकाउंटेंट, स्टेनोग्रॉफर ग्रेड-1, एलडीसी, स्टोरकीपर, लोवर डिवीज़न क्लर्क, फोटोग्रॉफर, फॉयरमैन, कुक, लैब अटेन्डेंट, मल्टीटॉस्किंग स्टॉफ, ट्रेड्समैन मेट, वॉशरमैन, कारपेन्टर एंड ज्वानर और टिन स्मिथ के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को चुना जाएगा. 

सफलापूर्वक चुने जाने के बाद अकाउंटेंट को पे स्केल-5 (29,200-92,300) के अनुसार वेतन दिया जाएगा जबकि स्टेनोग्रॉफर ग्रेड-2 को पे-लेवल-4 (25,500-81,100) के अनुसार वेतन मिलेगा. इसी तरह, लोवर डिवीज़न क्लर्क, स्टोरकीपर, फोटोग्रॉफर, फॉयरमैन और कुक के पदों पर पे स्केल-2 (19,900-63,200) के अनुसार वेतन दिया जाएगा जबकि लैब अटेन्डेंट, मल्टीटॉस्किंग स्टॉफ, ट्रेड्समैन मेट, वॉशरमैन, कारपेन्टर एंड ज्वानर और टिन स्मिथ को पे-स्केल-1 (18,000-56,900) के अनुसार वेतन मिलेगा. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 07 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है. आवेदन पत्र और आवेदन शुल्क जमा करने की अन्तिम तारीख 06 फरवरी 2025 है.

Recruitment Authority Directorate General of Armed Forces Medical Services (DGAFMS)
Post Accountant & 112 Other Posts
Vacancies 113
Application Start Date 07 January 2025
Application End Date 06 February 2025
Website https://dgafms24.onlineapplicationform.org/

DGAFMS Recruitment 2025: रिक्तियां 

Directorate General of Armed Forces Medical Services (DGAFMS) ने अकाउंटेंट, स्टेनोग्रॉफर, एलडीसी, स्टोरकीपर व अन्य पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है.  

भर्ती में, अकाउंटेंट के 1, स्टेनोग्रॉफर ग्रेड-1 के 1, लोवर डिवीज़न क्लर्क के 11, स्टोरकीपर के 24, फोटोग्रॉफर के 1, फॉयरमैन के 5, कुक के 4, लैब अटेन्डेंट के 1, मल्टीटॉस्किंग स्टॉफ के 29, ट्रेड्समैन मेट के 31, वॉशरमैन के 2, कारपेन्टर एंड ज्वानर के 2 और टिन स्मिथ के 1 पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को चुना जाएगा. कुल 642 पदों में से जनरल के लिए 02, ओबीसी के लिए 44, ईडबल्यूएस के लिए 44, एससी के लिए 14 और एसटी के लिए 09 पद आरक्षित हैं.

DGAFMS Recruitment 2025: योग्यता

अकाउंटेंट के पद के लिए दो साल के कार्य अनुभव के साथ मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से सीनियर सेकेण्डरी या विधि व्दारा स्थापित किसी कॉलेज या युनिवर्सिटी से कॉमर्स में स्नातक की उपाधि जरूरी है जबकि स्टेनोग्रॉफर ग्रेड-2 के पद के लिए हिन्दी और अंग्रेजी टाइपिंग के साथ किसी मान्यताप्राप्त शिक्षा बोर्ड से सीनियर सेकेण्डरी प्रमाण-पत्र आवश्यक है. इसके अलावा, इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीवारों की आयु कम से कम 18 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 30 वर्ष होनी चाहिए. 

अकाउंटेंट, स्टेनोग्रॉफर ग्रेड-1, एलडीसी, स्टोरकीपर, लोवर डिवीज़न क्लर्क, फोटोग्रॉफर, फॉयरमैन, कुक, लैब अटेन्डेंट, मल्टीटॉस्किंग स्टॉफ, ट्रेड्समैन मेट, वॉशरमैन, कारपेन्टर एंड ज्वानर और टिन स्मिथ के पदों के लिए जरूरी योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां दिए गए ऑफिशियल नोटीफिकेशन को देखें.

Click Here To Download DGAFMS Recruitment Notification PDF  

DGAFMS Recruitment 2025: चयन-प्रक्रिया

अकाउंटेंट, स्टेनोग्रॉफर ग्रेड-1, एलडीसी, स्टोरकीपर, लोवर डिवीज़न क्लर्क, फोटोग्रॉफर, फॉयरमैन, कुक, लैब अटेन्डेंट, मल्टीटॉस्किंग स्टॉफ, ट्रेड्समैन मेट, वॉशरमैन, कारपेन्टर एंड ज्वानर और टिन स्मिथ के पदों पर भर्ती लिखित परीक्षा, और टाइपिंग टेस्ट के आधार पर की जाएगी. लिखित परीक्षा कुल 100 अंकों का होगा जिसमें सामान्य बुध्दि और तार्किकता, सांख्यिक दक्षता, सामान्य अंग्रेजी और सामान्य जागरूकता से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे.   

DGAFMS Recruitment 2025: ऐसे करें आवेदन

  • DGAFMS की ऑफिशियल वेबसाइट https://dgafms24.onlineapplicationform.org/ पर जाएं.
  • व्यक्तिगत औऱ शैक्षिक योग्यता के बारे में जानकारी दर्ज करके आवेदन पत्र पूरा करें.
  • मांगे जा रहे प्रमाण पत्र स्कैन करके आवेदन-पत्र के साथ जोड़ें. 
  • पेमेंन्ट गेटवे की मदद से आवेदन शुल्क जमा करें. 
  • ध्यान से आवेदन पत्र को चेक करके सब्मिट करें.
  • भविष्य के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट अपने पास रख लें.

Also Read: DFCCIL Recruitment 2025: जूनियर मैनेजर, एग्जीक्यूटिव और मल्टीटॉस्क स्टॉफ के 642 पद, ऐसे करें आवेदन


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ