Coal India Limited (CIL) ने मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. योग्य उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी जानकारी CIL की वेबसाइट https://www.coalindia.in/ से प्राप्त कर सकते हैं. ऑफिशियल नोटीफिकेशन, पद, कुल रिक्तियां, योग्यता, आवेदन की शुरूआत, अन्तिम तारीख, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया औऱ चयन प्रक्रिया के बारे में यहां विस्तार से बताया गया है.
Also Read: DSSSB Recruitment 2025: लाइब्रेरियन के 7 पद, ऐसे करें आवेदन
Coal India Ltd Recruitment 2025: अवलोकन
Coal India Limited (CIL) ने मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. भर्ती में, कोल इंडिया लिमिटेड के अलग-अलग विभागों में मैनेडमेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को चुना जाएगा.
सफलापूर्वक चुने जाने के बाद मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर ई-2 ग्रेड में पे-स्केल 50,000-1,60,000 के अनुसार 50,000 रूपए का शुरूआती मासिक वेतन दिया जाएगा. एक साल की ट्रेनिंग के बाद मैनेजमेंट ट्रेनी की ई-3 में स्थायी नियुक्ति की जाएगी जिसके बाद उन्हें पे-स्केल 60,000-1,80,000 के अनुसार 60,000 रूपए का मासिक वेतन मिलेगा.
जनरल, ओबीसी और ईडबल्यूएस उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 1180 रूपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा जबकि एससी, एसटी और पीडबल्यूबीडी उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा.
मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है. ऑनलाइन आवेदन पत्र और आवेदन शुल्क जमा करने की अन्तिम तारीख 14 फरवरी 2025 है.
Recruitment Authority | Coal India Limited (CIL) |
Post | Management Trainee |
Vacancies | 434 |
Application Start Date | 15 January 2025 |
Application End Date | 14 February 2025 |
Application Fees | 1180 Rs. |
Website | https://www.coalindia.in/ |
Coal India Ltd Recruitment 2025: रिक्तियां
Coal India Limited (CIL) ने मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. भर्ती में, कोल इंडिया लिमिटेड कम्युनिटी डेवलपमेंट के लिए 20, एन्वॉयरमेंट के लिए 28, फाइनेन्स के लिए 103, लीगल के लिए 18, मॉर्केटिंग एंड सेल्स के लिए 25, मटेरियल मैनेजमेंट के लिए 44, पर्सनल एंड एचआर के लिए 97, सिक्योरिटी के लिए 31 और कोल प्रिपरेशन के लिए 68 मैनेजमेंट ट्रेनी को चुना जाएगा. मैनेजमेंट ट्रेनी के कुल 358 पदों में जनरल के लिए 147, ओबीसी के लिए 97, ईडबल्यूएस के लिए 33, एससी के लिए 54 और एसटी के लिए 27 पद आरक्षित हैं. बैकलॉग के कुल 76 पदों में से ओबीसी के लिए 10, एससी के लिए 11 और एसटी के लिए 45 पद आरक्षित हैं.
Trade | Vacancies |
---|---|
Community Development | 20 |
Environment | 28 |
Finance | 103 |
Legal | 18 |
Marketing & Sales | 25 |
Materials Management | 44 |
Personnel & HR | 97 |
Security | 31 |
Coal Preparation | 6 |
Coal India Ltd Recruitment 2025: योग्यता
कम्युनिटी डेवलपमेंट में मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए के लिए कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ कम्युनिटी डेवलपमेंट /रूरल डेवलपमेंट /कम्युनिटी ऑर्ग्नाइजेशन एंड डेवलपमेंट प्रेक्टिस /अर्बन एंड रूरल कम्युनिटी डेवलपमेंट / रूरल एंड ट्राइबल डेवलपमेंट /डेवलपमेंट मैनेजमेंट/ रूरल मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा या डिग्री जरूरी है जबकि एन्वॉयरमेंट के लिए कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ एन्वॉयरमेंट इंजीनियरिंग से ग्रेजुएशन करना जरूरी है. इसके अलावा, मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. अन्य विभागों में मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर आवेदन करने के लिए आवश्यक योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां दिए गए ऑफीशियल नोटीफिकेशन को देखें.
Click here to download Coal India Ltd Recruitment Notification PDF
Coal India Ltd Recruitment 2025: चयन-प्रक्रिया
मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर भर्ती कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा के आधार पर की जाएगी. लिखित परीक्षा में 100 अंक के दो प्रश्न पत्र शामिल होंगे. पहले प्रश्न पत्र में जनरल नॉलेज, रीजनिंग, न्यूमेरिकल एबिलिटी, और जनरल इंग्लिश से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे जबकि दूसरे प्रश्न पत्र में प्रोफेशनल नॉलेज से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे.
Coal India Ltd Recruitment 2025: ऐसे करें आवेदन
- Coal India Limited (CIL) की ऑफिशियल वेबसाइट www.coalindia.in पर जाएं.
- व्यक्तिगत औऱ शैक्षिक योग्यता के बारे में जानकारी दर्ज करके आवेदन पत्र पूरा करें.
- मांगे जा रहे प्रमाण पत्र स्कैन करके आवेदन-पत्र के साथ जोड़ें.
- पेमेंन्ट गेटवे की मदद से आवेदन शुल्क जमा करें.
- ध्यान से आवेदन पत्र को चेक करके सब्मिट करें.
- भविष्य के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट अपने पास रख लें.
Also Read: MPESB Recruitment 2025: पर्यवेक्षक के 660 पद, ऐसे करें आवेदन
0 टिप्पणियाँ