All India Institute of Medical Science (AIIMS) ने ग्रुप B और ग्रुप C के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. योग्य उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी जानकारी AIIMS की वेबसाइट https://aiimsexams.ac.in/ से प्राप्त कर सकते हैं. ऑफिशियल नोटीफिकेशन, पद, कुल रिक्तियां, योग्यता, आवेदन की शुरूआत, अन्तिम तारीख, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया औऱ चयन प्रक्रिया के बारे में यहां विस्तार से बताया गया है.
Also Read: IIT Kanpur Recruitment 2025: प्रशासनिक और तकनीकी कॉडर के 34 पद, ऐसे करें आवेदन
AIIMS Recruitment 2025: अवलोकन
All India Institute of Medical Science (AIIMS) ने ग्रुप B और ग्रुप C के 4591 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. भर्ती में, देश के अलग-अलग स्वास्थ संस्थानों में ग्रुप B और C के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को चुना जाएगा.
सफलापूर्वक चुने जाने के बाद ग्रुप B और C के पदों पर पे-स्केल 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, और 8 के अनुसार वेतन दिया जाएगा. जनरल, और ओबीसी उम्मीदवारों को ग्रुप B और C के पदों पर आवेदन के लिए 3000 रूपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा जबकि एससी, एसटी और इडबल्यूएस उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 2400 रूपए का शुल्क देना होगा.
ग्रुप B और ग्रुप C के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 07 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है. ऑनलाइन आवेदन पत्र और आवेदन शुल्क जमा करने की अन्तिम तारीख 31 जनवरी 2025 है.
Recruitment Authority | All India Institute of Medical Science (AIIMS) |
Post | Group B & C |
Vacancies | 4591 |
Application Start Date | 07 January 2025 |
Application End Date | 31 January 2025 |
Application Fees | 3000/2400 Rs. |
Website | https://aiimsexams.ac.in/ |
AIIMS Recruitment 2025: रिक्तियां
All India Institute of Medical Science (AIIMS) ने ग्रुप B और ग्रुप C के 4591 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. भर्ती में, असिस्टेंट डॉयटीशियन/डॉयटीशियन/डेमांसट्रेटर के 24, असिस्टेंट/असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफीसर/एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट/जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफीसर/ऑफिस असिस्टेंट के 89, डेटा इन्ट्री ऑपरेटर (ग्रेड ए)/जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट/लोवर डिवीजन क्लर्क/सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट/यूडीसी/अपर डिवीजन क्लर्क के लिए 182, असिस्टेंट इंजीनियर/जूनियर इंजीनियर (सिविल) के 22, असिस्टेंट इंजीनियर/जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के 19, असिस्टेंट इंजीनियर/जूनियर इंजीनियर (एसी और आर) के 18, ऑडियोमीटर टेक्नीशियन/स्पीच थेरेपिस्ट1जूनियर ऑडियोलॉजिस्ट/टेक्निकल असिस्टेंट (ईएनटी) के 14, इलेक्ट्रिशियन/लाइनमैन/वॉयरमैन के 25, मैनीफोल्ड टेक्नीशियन/मैनीफोल्ड रूम अटेनडेंट/गैस मैकेनिक/पम्प मैकेनिक के 10, ड्रॉफ्टमैन ग्रेड 3 के 1, असिस्टेंट लांन्ड्री सुपरवाइजर/लांन्ड्री सुपरवाइजर के 6, स्टोर कीपर (ड्रग) के 4, स्टोर कीपर (जनरल) के 8, फॉर्मासिस्ट (होम्योपैथी) के 12, कैशीयर/जूनियर अकाउंट ऑफीसर/जूनियर अकाउंट ऑफीसर अकाउंटेंट के 30, जूनियर मेडिकल रिकॉर्ड ऑफीसर (रिसेप्शन)/रिसेप्शनिस्ट के 3, जूनियर मेडिकल रिकॉर्ड ऑफीसर/मेडिकल रिकॉर्ड ऑफीसर के 9, सीएसएसडी असिस्टेंट ग्रेड-1/सीएसएसडी सुपरवाइज़र/सीएसएसडी टेक्नीशियन/सीनियर सीएसएसडी टेक्नीशियन के 9, जूनियर मेडिकल लैब टेक्नालॉजिस्ट/मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नालॉजिस्ट/लैब अटेनडेंट/लैब अटेनडेंट ग्रेड-II/लैब टेक्नीशियन/लेबोरेटरी असिस्टेंट/मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नालॉजिस्ट/टेक्निकल ऑफीसर/सीनियर टेक्नीशियन/टेक्नीकल असिस्टेंट/टेक्नीशियन/टेक्निकल असिस्टेंट/टेक्नीशियन (मेडिकल लैब टेक्नालॉजी) टेक्निकल असिस्टेंट और टेक्नीशियन (लेबोरेटरी) के 633, डॉर्क रूम असिस्टेंट/ड्रेसर/हास्पिटल अटेनडेंट/मॉर्चरी अटेनडेंट/जूनियर वॉर्डेन/मल्टी टॉस्किंग स्टॉफ/पोस्ट मार्टम अटेनडेंट/ऑफिस अटेनडेंट ग्रेड-II/नर्सिंग अटेनडेंट/ऑफिस अटेनडेंट/स्टोर अटेनडेट/लिफ्ट ऑपरेटर/ओटी असिस्टेंट और स्टोर अटेनडेंट ग्रेड 2 के 649, डिस्कशन हॉल अटेनडेंट के 14, ईसीजी टेक्नीशियन के 126, लाइब्रेरी अटेनडेंट ग्रेड 2 के 6, लैब टेक्नीशियन (ईईजी) के 4, टेलीफोन ऑपरेटर/टेक्नीशियन (टेलीफोन) ग्रेड-IV के 4, मैकेनिक (एयर कंडीशनिगं एंड रेफ्रिजरेशन) के 15, रेस्पाइरेटरी लेबोरेटरी असिस्टेंट के 2, टेक्नीकल असिस्टेंट/टेक्नीशियन (एनेस्थिशिया/ऑपरेशन थिएटर)/टेक्नालॉजिस्ट (ओटी)/ टेक्नीशियन (लेबोरेटरी/ओटी) के 253, जूनियर रेडियोग्राफर/डॉर्क रूम असिस्टेंट ग्रेड-II/टेक्नीशियन (रेडियोलॉजी)/रेडियोग्राफिक्स टेक्नीशियन ग्रेड-I/रेडियोग्राफर के 391, डेंटल हाइजेनिस्ट/टेक्निकल ऑफीसर/डेंटल मैकेनिक/डेंटल टेक्नीशियन (मैकेनिक)/डेंटल टेक्नीशियन(हाइजिनिस्ट)/टेक्निकल ऑफीसर (डेंटल)/डेंटल (टेक्नीशियन) के 69, रेडियोथेरेपिक टेक्नीशियन/टेक्नीशियन (रेडियोथेरेपी) के 24,न्यूक्लियर मेडिसिन टेक्नालॉजिस्ट के 9, ऑप्थाल्मिक टेक्नीशियन ग्रेड-I/ऑप्टोमेट्रिस्ट/रिफ्रैक्सनिस्ट/टेक्नीकल ऑफीसर ऑप्थमालॉजी के 29, जूनियर परफ्यूसनिस्ट/परफ्यूसनिस्ट के 12, टेक्नीशिय़न प्रोस्थेटिक्स एंड ऑर्थोटिक्स (टेक्निकल ऑफीसर)/टेक्निकल ऑफीसर/वर्कशाप टेक्नीशियन ग्रेड-II के 12, बैरियाट्रिक कोऑर्डिनेटर के 1, फॉर्मासिस्ट (आयुर्वेद) के 27, एम्ब्रायोलॉजिस्ट के 2, असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफीसर के 9, फायर टेक्नीशियन/सिक्योरिटी कम फायर असिस्टेंट के 19, रिहैबिलिटेशन वर्कर/शोसल वर्कर के 10, जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर/सीनियर हिन्दी ऑफीसर के 11, डेमांस्ट्रेटर (फिजियोथेरेपी)/जूनियर फीजियोथेरेपिस्ट/मल्टी रिहैबिलिटेशन वर्कर (फीजियोथेरेपिस्ट) के 46, अकूपेशनल थेरेपिस्ट के 6, लाइब्रेरियन ग्रेड-III/लाइब्रेरी और इन्फॉर्मेशन असिस्टेंट के 15, ड्राइवर के 12, डोनक आर्ग्नाइजर/हेल्थ एजूकेटर/मेडिकल शोसल सर्विस ऑफीसर ग्रेड-II/मेडिकल शोसल वर्कर/मेडिको शोसल सर्विस ऑफीसर ग्रेड-I साइक्याट्रिक शोसल वर्कर/वोकेशन काउंसलर के 77, ऑर्टिस्ट/मॉडेलर के 9,योगा इंस्ट्रक्टर के 5, प्रोग्रॉमर के 15, वॉर्डेन/असिस्टेंट वॉर्डेन/हॉस्टल वॉर्डेन/जूनियर वॉर्डेन के 36, जूनियर स्केल स्टेनो (हिन्दी)/पर्सनल असिस्टेंट/प्राइवेट सिक्रेटरी/स्टेनोग्राफर के 193, डिस्पेंसिंग अटेनडेंट/फॉर्मा केमिस्ट/केमिकल एग्जामिनर/फॉर्मासिस्ट/फॉर्मासिस्ट ग्रेड-II के 169, एड्स एजूकेटर कम काउंसलर/एएनएम/मल्टीपरपज वर्कर/पब्लिक हेल्थ नर्स/नर्सिंग ऑफीसर/सीनियर नर्सिंग ऑफीसर/स्टॉफ नर्स ग्रेड-I टीबी चेस्ट डिसीज हेल्थ असिस्टेंट के 813, केयरटेकर/सैनेटरी इंस्पेक्टर के 41, टेलर ग्रेड-III के 1, प्लंबर के 9, डिप्टी जनरल मैनेजर (कैफेटेरिय़ा) के 1, पेन्टर के 1, स्टैटिकल असिस्टेंट के 3, वर्कशॉप असिस्टेंट के 4, असिस्टेंट स्टोर ऑफीसर/जूनियर स्टोर ऑफीसर/स्टोर कीपर कम क्लर्क के 82, मैकेनिक ऑपरेटर कम कम्पाजिटर के 1, कोडिंग क्लर्क/मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नीशियन/मेडिकल रिकॉर्ड असिस्टेंट के 234, बॉयो मेडिकल इंजीनियर के 1 और क्वालिटी कंट्रोल मैनेजर के 1 पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को चुना जाएगा. रिक्तियों के बारे में विस्तार से जानने के लिए ऑफीशियल नोटीफिकेशन देखें.
AIIMS Recruitment 2025: योग्यता
ग्रुप B और C के पदों पर आवेदन करने के लिए कम से कम किसी मान्यताप्राप्त शिक्षा बोर्ड से मैट्रिक औऱ सीनियर सेकेण्डरी पास करना अनिवार्य है. इसके अलावा, पोस्ट से सम्बन्धित शैक्षिक योग्यता भी जरूरी है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 35 वर्ष होनी चाहिए. ग्रुप B और C के पदों के लिए आवश्यक योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां दिए गए ऑफीशियल नोटीफिकेशन को देखें.
Click here to download AIIMS Recruitment 2025 Notification
AIIMS Recruitment 2025: चयन-प्रक्रिया
ग्रुप B और C के पदों पर भर्ती कंप्यूटर बेस्ड रिटेन टेस्ट, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन, मेरिट लिस्ट और इंटरव्यू के आधार पर की जाएगी. ग्रुप B और C के पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया के बारें में विस्तार से जानने के लिए ऑफीशियल नोटीफिकेशन देखें.
AIIMS Recruitment 2025: ऐसे करें आवेदन
- AIIMS की वेबसाइट https://aiimsexams.ac.in/ पर जाएं.
- व्यक्तिगत औऱ शैक्षिक योग्यता के बारे में जानकारी दर्ज करके आवेदन पत्र पूरा करें.
- मांगे जा रहे प्रमाण पत्र स्कैन करके आवेदन-पत्र के साथ जोड़ें.
- पेमेंन्ट गेटवे की मदद से आवेदन शुल्क जमा करें.
- ध्यान से आवेदन पत्र को चेक करके सब्मिट करें.
- भविष्य के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट अपने पास रख लें.
Also Read: RBI Recruitment 2025: जूनियर इंजीनियर के 11 पद, ऐसे करें आवेदन
0 टिप्पणियाँ