expr:class='data:blog.pageType'>

Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

WhatsApp Update: चैट लिस्ट इंटरफेस में हुआ बदलाव, यहां देखें सारी जानकारी

WhatsApp Update

WhatsApp बीटा अपडेट वर्जन (2.24.25.8) की मदद से एन्ड्राइड इस्तेमाल करने वालों के लिए नया फीचर लान्च कर रहा है. फेमस मेसेजिंग ऐप का नया बीटा अपडेट नयी बनावट वाले चैट लिस्ट इंटरफेस के साथ आता है. WeBetaInfo के अनुसार, WhatsApp का ये नया अपडेट अभी केवल कुछ चुने हुए बीटा टेस्टर्स के लिए ही उपलब्ध है. आने वाले कुछ ही दिनों में ये नया अपडेट अन्य यूजर्स के लिए भी उपलब्ध हो सकता है.  

Also Read: iQOO 13 हुआ लॉन्च, इन खूबियों से है लैस

यूजर एक्पीरियंस को बेहतर करने के लिए WhatsApp लगातार काम कर रहा है. नया अपडेट WhatsApp की इसी कोशिश का हिस्सा है. इससे पहले WhatsApp ने Unread और Group जैसे फिल्टर को डिलीट करने के लिए अपडेट लॉन्च किया था. ये फीचर नए अपडेट के आने से अधिक बेहतर तरीके से काम करेगा और यूजर फ्रेंडली होगा. सीधे चैट लिस्ट इंटरफेस से कस्टम चैट लिस्ट तैयार करना, उसका प्रबन्धन करना और उसे मिटाना बेहद आसान हो जाएगा. 

चैट लिस्ट इटरफेस का नया रूप इस अपडेट के बाद WhatsApp में होने वाले बदलाव में बहुत महत्वपूर्ण है. Favourite और Various Conversation जैसे फिल्टर अब स्क्रिन पर ऊपर की तरफ अब और स्पष्ट तरीके दिए गए हैं. नयी कस्टम लिस्ट तैयार करने के लिए मुख्य फिल्टर के नीचे एक Redesign बटन भी जोड़ दिया गया है. ये Redesign बटन अन्य बटन्स के साथ बेहतर तरीके दी गयी है जो दिखने में ज्यादा नया और ठीक दिखता है. आगे, Deleted Preset फिल्टर के बगल इसी तरह के कुछ और बटन भी दिए गए हैं जो एक टैप में इन्हें रिस्टोर कर देता है. 

चैट लिस्ट तैयार करने, प्रबन्धन करने, और मिटाने के लिए इंटरफेस को पूरी तरह सुधारा गया है. Email Setting और Security  जैसे ऐप के दूसरे हिस्सों की बनावट से ये नया सुधार पूरी तरह मेल खाता है. ऐप को इस्तेमाल करना आसान बनाने के लिए नए लेआउट को सरल बनाने पर विशेष ध्यान दिया गया है. इस अपडेट की मदद से WhatsApp अपने यूजर्स को अधिक संगठित तरीके से बेहतर अनुभव देने की कोशिश कर रहा है. 

ये नया अपडेट अभी केवल कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है. आने वाले दिनों में WhatsApp इसे अन्य यूजर्स के लिए भी लॉन्च कर सकता है. WhatsApp के निश्चित वर्जन का इस्तेमाल करने वाले कुछ यूजर्स को ऑफिशियल लॉन्च से पहले नए अपडेट का एक्सेस मिल सकता है.       

Also Read: योर डेथ ऐप: एआई अप्लीकेशन का दावा, कर सकती है मौत की भविष्यवाणी       


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ