Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission (UPSSSC) ने स्टेनोग्रॉफर के 661 पदों पर मुख्य भर्ती परीक्षा के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अधिक जानकारी UPSSSC की ऑफिशियल वेबसाइट https://upsssc.gov.in/ से प्राप्त कर सकते हैं. ऑफिशियल नोटीफिकेशन, पद, कुल रिक्तियां, योग्यता, आवेदन की शुरूआत, अन्तिम तारीख, आवेदन शुल्क, आवेदन-प्रक्रिया और चयन-प्रक्रिया के बारे में यहां विस्तार से बताया गया है.
Also Read: CGPSC SSE Recruitment 2024: 246 पद, ऐसे करें आवेदन
UPSSSC Stenographer Recruitment 2024: अवलोकन
Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission (UPSSSC) ने 661 पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. भर्ती में, राज्य कर आयुक्त सहित राज्य के 69 विभागों में स्टेनोग्राफर के 661 स्थायी व अस्थायी पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को चुना जाएगा. राज्य कर आयुक्त सहित राज्य के 69 विभागों में स्टेनोग्राफर के 661 स्थायी व अस्थायी पदों पर आवेदन करने के लिए 25 रूपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. स्टेनोग्राफर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन-प्रक्रिया 26 दिसम्बर 2024 से शुरू हो जाएगी.
आवेदन करने की अन्तिम तारीख 25 जनवरी 2025 है. आवेदन शुल्क जमा करने की अन्तिम तारीख 25 जनवरी 2025 है जबकि आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए अन्तिम तारीख 01 फरवरी 2025 है.
Recruitment Authority | Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission (UPSSSC) |
Post | Stenographer |
Vacancies | 661 |
Application Start Date | 26 December 2024 |
Application End Date | 25 January 2025 |
Application Fees | 25 Rs. |
Application Fees Last Date | 25 January 2025 |
Correction Last Date | 01 February 2025 |
Website | https://upsssc.gov.in/ |
UPSSSC Stenographer Recruitment 2024: कुल-रिक्तियां
Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission (UPSSSC) ने 661 पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. इस भर्ती में, राज्य कर आयुक्त के लिए 177, उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय कानपुर के लिए 130, खाद्य एवं रसद विभाग (आपूर्ति शाखा) के लिए 53, खाद्य एवं रसद विभाग (विपणन शाखा) के लिए 32, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग निदेशालय के लिए 27, लघु सिंचाई विभाग उप्र के लिए 12, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण निदेशालय के लिए 11, राजकीय महाविद्यालय/पुस्तकालय/क्षेत्रीय उच्च शिक्षा कार्यालय के लिए 11, मुख्यालय कारागर सेवाएं एवं सुधार सेवाएं के लिए 10, राज्य नियोजन संस्थान के लिए 10, अभियोजन निदेशालय के लिए 10, नागरिक सुरक्षा निदेशालय के लिए 09, भूगर्भ जल विभाग के लिए 08, निदेशक स्थानीय निधि लेखा परीक्षा निदेशालय के लिए 08, महिला कल्याण निदेशालय के लिए 07, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के लिए 7, प्रशिक्षम एवं सेवायोजन निदेशालय के लिए 6, उच्च शिक्षा निदेशालय के लिए 6, चिकित्सा एवं स्वास्थ सेवा निदेशालय के लिए 5, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के लिए 5, महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ के लिए 5, बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी के लिए 5, पशुपालन निदेशालय के लिए 4, लखनऊ विश्वविद्यालय के लिए 7, मूल्यांकन प्रभाग/राज्य नियोजन संस्थान उप्र के लिए 4, रेशम निदेशालय उप्र के लिए 4, स्टेट ट्रांस्फॉर्मेशन कमीशन के लिए 4, निदेशालय कोषागार उप्र के लिए 3, मत्स्य निदेशालय के लिए 3, जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के लिए 3, विधिक माप विज्ञान विभाग के लिए 2, वित्तीय योजना एवं संसाधन निदेशालय के लिए 2, निदेशालय जनजाति विभाग उप्र के लिए 2, पेंशन निदेशालय उप्र के लिए 2, संस्कृति निदेशालय के लिए, प्रो राजेन्द्र सिंह विश्वविद्यालय प्रयागराज के लिए 3, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के लिए 2, उप्र पुलिस आवास निगम लिमिटेड लखनऊ के लिए 4, सहकारी समितियां एवं पंचायत लेखा निदेशालय उप्र के लिए 2, अर्थ एवं संख्या प्रभाग उप्र के लिए 1, खेल निदेशालय उप्र के लिए 1, सर्वे कमिश्नर वक्फ उप्र के लिए 1, उप्र राज्य कर्मचारी सामुहिक बीमा निदेशालय के लिए 1, राजकीय कार्यालय निरीक्षणालय प्रयागराज के लिए 1, पंचायती राज एवं लेखा निदेशालय उप्र के लिए 1, वित्तीय सांख्यिकी निदेशालय उप्र के लिए 1, उप्र राज्य पुरातत्व निदेशालय के लिए 1, अभियोजन निदेशालय उप्र के लिए 8, समाज कल्याण विभाग निदेशालय के लिए 7, लघु सिंचाई विभाग उप्र के लिए 3, परिवार कल्याण महानिदेशालय उप्र के लिए 3, पशुपालन निदेशालय के लिए 3, रेशम निदेशालय उप्र के लिए 3, निदेशक स्थानीय निधि लेखा परीक्षा निदेशालय के लिए 3, प्रशिक्षण प्रभाग राज्य नियोजन संस्थान उप्र के लिए 2, राज्य नियोजन संस्थान (नवीन प्रभाग) उप्र के लिए 2, आन्तरिक लेखा एवं लेखा परीक्षा निदेशालय के लिए 2, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग निदेशालय के लिए 2, मूल्यांकन प्रभाग राज्य नियोजन संस्थान उप्र के लिए 2, राजस्व परिषद उप्र के लिए 1, उप्र राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के लिए 1, खेल निदेशालय के लिए 1, न्यायालय/कार्यालय राज्य आयुक्त दिव्यांगजन उप्र के लिए 1, उप्र वस्त्र प्रोद्योगिकी संस्थान कानपुर के लिए 1, और वित्तीय प्रबंधन प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान उप्र के लिए 1 पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को चुना जाएगा.
Post | General | EWS | OBC | SC | ST | Total |
---|---|---|---|---|---|---|
Stenographer | 321 | 46 | 125 | 155 | 14 | 66 |
UPSSSC Stenographer Recruitment 2024: योग्यता
राज्य कर आयुक्त सहित राज्य के 69 विभागों में स्टेनोग्राफर के 661 स्थायी व अस्थायी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को प्रिलिमिनेरी एलिजिबिटी टेस्ट 2023 के साथ मान्यताप्राप्त एजूकेशन बोर्ड सीनियर सेकेण्डरी की परीक्षा पास करना जरूरी है. इसके अलावा, आवेदन करने के लिए डीओईएसीसी सोसाइटी के सीसीसी पाठ्यक्रम को पास करना जरूरी है. स्टेग्रॉफर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 40 साल होनी चाहिए.
Click Here To Download USSSC Stenographer Recruitment 2024 PDF
UPSSSC Stenographer Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया
राज्य कर आयुक्त सहित राज्य के 69 विभागों में स्टेनोग्राफर के 661 स्थायी व अस्थायी पदों पर भर्ती लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट, और इंटरव्यू के आधार पर की जाएगी.
UPSSSC Stenographer Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन
- Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission (UPSSSC) की ऑफिशियल वेबसाइट https://upsssc.gov.in/ पर जाएं.
- होमपेज के एडवर्टीज़मेंट सेग्मेंट में “Direct Recruitment under Advt. No. 13-Exam/ 2024 पर क्लिक करें.
- अब 13- exam/2024 के बगल “Apply” पर क्लिक करें.
- पीईटी रजिस्ट्रेशन नम्बर और अन्य जानकारी के साथ एक नया लॉग इन पेज खुल जाएगा.
- शैक्षिक योग्यता और अन्य जानकारी दर्ज करें
- रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद वैरीफिकेशन कोड दर्ज करके सब्मिट बटन पर क्लिक करें.
- पेमेन्ट गेटवे की मदद से शुल्क जमा करें.
- सब्मिट करने से पहले अपने आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट अपने पास रख लें.
0 टिप्पणियाँ