Also Read: UPSC CDS I Exam 2025: 457 रिक्तियां, ऐसे करें आवेदन
UPSC NDA NA I Exam 2025: अवलोकन
Union Public Service Commission (UPSC) ने National Defence Academy (NDA) और Naval Academy (NA) के कुल 406 पदों के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. UPSC NDA NA I Exam 2025 के मदद से National Defence Academy (NDA) के लिए 370 और Naval Academy (NA) के लिए 36 उम्मीदवारों को चुना जाएगा. UPSC NDA NA I Exam 2025 के लिए जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों को 100 रूपए का आवेदन शुल्क देना होगा जबकि एससी, एसटी और महिला उम्मीवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा. UPSC NDA NA I Exam 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 दिसम्बर 2024 से शुरू हो चुकी है. आवेदन करने की अन्तिम तारीख 31 दिसम्बर 2024 है.
Selection Authority | Union Public Service Commission (UPSC) |
Post | National Defence Academy (NDA), Naval Academy (NA) |
Vacancies | 406 |
Application Start Date | 11 December 2024 |
Application End Date | 31 December 2024 |
Website | http://upsc.gov.in |
UPSC NDA NA I Exam 2025: कुल रिक्तियां
Union Public Service Commission (UPSC) ने National Defence Academy (NDA) और Naval Academy (NA) के कुल 406 पदों के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. CDS I Exam 2025 की सहायता से National Defence Academy (NDA) के लिए 370 और Naval Academy (NA) के लिए 36 उम्मीदवारों को चुना जाएगा. National Defence Academy (NDA) के कुल 370 पदों में से आर्मी के लिए 208, नेवी के लिए 42, और एयरफोर्स के लिए 120 उम्मीदवारों को चुना जाएगा जबकि Naval Academy (NA) में कैडेट के लिए 36 लोग चुने जाएंगे.
UPSC NDA NA I Exam 2025: योग्यता
नेशनल डिफेंस एकेडमी और नवल एकेडमी के 406 पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को फिजिक्स और मैथ के साथ किसी मान्यताप्राप्त एजूकेशन बोर्ड से सीनियर सेकेण्डरी की परीक्षा पास करना जरूरी है. UPSC NDA NA I Exam 2025 के लिए आवश्यक योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां दिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन को देखें.
Click here to download UPSC NDA NA I Exam 2025 Notification PDF
UPSC NDA NA I Exam 2025: चयन-प्रक्रिया
नेशनल डिफेंस एकेडमी और नवल एकेडमी के 406 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, सर्विस सेलेक्शन बोर्ड इंटरव्यू, मेडिकल एग्जामिनेशन और मेरिट के आधार पर किया जाएगा.
UPSC NDA NA I Exam 2025: ऐसे करें आवेदन
- Union Public Service Commission (UPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट http://upsc.gov.in पर जाएं.
- निर्देशों को ध्यान से पढ़कर आवेदन पत्र पूरा करें.
- मांगे जा रहे डॉक्यूमेंट आवेदन पत्र के साथ जोड़ें.
- पेमेंन्ट गेटवे की मदद से आवेदन शुल्क जमा करें.
- ध्यान से आवेदन पत्र को चेक करके सब्मिट करें.
- भविष्य के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट अपने पास रख लें.
0 टिप्पणियाँ