Uttarakhand Public Service Commission (UKPSC) ने Uttarakhand Combined State Civil Lower Subordinate Services के अर्तगत 113 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी UKPSC की ऑफिशियल वेबसाइट https://psc.uk.gov.in/ से प्राप्त कर सकते हैं. ऑफिशियल नोटीफिकेशन, पद, कुल रिक्तियां, योग्यता, आवेदन की शुरूआत, अन्तिम तारीख, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया औऱ चयन प्रक्रिया के बारे में यहां विस्तार से बताया गया है.
Also Read: Rajasthan Board REET Exam 2024: Primary Level I और Junior Level II के लिए आवेदन करें
UKPSC Recruitment 2024: अवलोकन
Uttarakhand Public Service Commission (UKPSC) ने Uttarakhand Combined State Civil Lower Subordinate Services के अर्तगत 113 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. भर्ती में, Uttarakhand Combined State Civil Lower Subordinate Services के तहत नायब तहसीलदार (राजस्व) के 36, उप कारापाल के 14, पूर्ति निरीक्षक के 36, विपणन निरीक्षक के 6, त्रम प्रवर्तन अधिकारी के 5, आबकारी निरीक्षक के 5, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक के 2, गन्ना विकास निरीक्षक के 6 और खाण्डसारी निरीक्षक के 3 पदों पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों को चुना जाएगा. सफलापूर्वक चुने जाने के बाद नायब तहसीलदार (राजस्व) और आबकारी निरीक्षक के पद पर पे लेवल-7 के अनुसार 44,900-1,42,400 रूपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा जबकि उप कारापाल, पूर्ति निरीक्षक, विपणन निरीक्षक, त्रम प्रवर्तन अधिकारी और ज्येष्ठ गन्ना विकास अधिकारी को पे लेवल-6 के अनुसार 35,400-1,12,400 रुपए प्रतिमाह मिलेगा. गन्ना विकास निरीक्षक और खाण्डसारी निरीक्षक के पद के लिए पे लेवल-5 के अनुसार मासिक वेतन 29,200-92,300 रूपए है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी, और ईडबल्यूएस उम्मीदवारों को 172.30 रूपए का आवेदन शुल्क देना होगा जबकि एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए ये शुल्क 82.30 रूपए है. दिव्यांग (पीएच) उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 22.30 रूपए जमा करने होंगे.
नायब तहसीलदार (राजस्व), उप कारापाल, पूर्ति निरीक्षक, विपणन निरीक्षक, त्रम प्रवर्तन अधिकारी, आबकारी निरीक्षक, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, गन्ना विकास निरीक्षक और खाण्डसारी निरीक्षक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 दिसम्बर 2024 से शुरू हो चुकी है. आवेदन पत्र और आवेदन शुल्क जमा करने की अन्तिम तारीख 04 जनवरी 2025 है.
Recruitment Authority | Uttarakhand Public Service Commission (UKPSC) |
Post | State Civil Lower Subordinate Services |
Vacancies | 113 |
Application Start Date | 13 December 2024 |
Application End Date | 04 January 2025 |
Application Fees | 172.30/82.30/22.30 Rs. |
Website | https://psc.uk.gov.in/ |
UKPSC Recruitment 2024: रिक्तियां
Uttarakhand Public Service Commission (UKPSC) ने Uttarakhand Combined State Civil Lower Subordinate Services के अर्तगत 113 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. नायब तहसीलदार (राजस्व), उप कारापाल, पूर्ति निरीक्षक, विपणन निरीक्षक, त्रम प्रवर्तन अधिकारी, आबकारी निरीक्षक, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, गन्ना विकास निरीक्षक और खाण्डसारी निरीक्षक कुल 113 में से जनरल के लिए 74, एससी के लिए 18, एसटी के लिए 3, ओबीसी के लिए 12 और ईडबल्यूएस के लिए 6 पद आरक्षित हैं.
UKPSC Recruitment 2024: योग्यता
नायब तहसीलदार (राजस्व), उप कारापाल, पूर्ति निरीक्षक, विपणन निरीक्षक, त्रम प्रवर्तन अधिकारी, आबकारी निरीक्षक, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, गन्ना विकास निरीक्षक और खाण्डसारी निरीक्षक के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीवारों के पास विधि व्दारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि होनी चाहिए. इसके अलावा, इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 21 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 42 वर्ष होनी चाहिए.इन पदों के लिए आवश्यक योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां दिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन को देखें.
Click here to download UKPSC Recruitment Notification PDF
UKPSC Recruitment 2024: चयन-प्रक्रिया
नायब तहसीलदार (राजस्व), उप कारापाल, पूर्ति निरीक्षक, विपणन निरीक्षक, त्रम प्रवर्तन अधिकारी, आबकारी निरीक्षक, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, गन्ना विकास निरीक्षक और खाण्डसारी निरीक्षक के पदों पर भर्ती लिखित परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर की जाएगी.
UKPSC Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन
- Uttarakhand Public Service Commission (UKPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट https://psc.uk.gov.in/ पर जाएं.
- होमपेज पर “Announcement” में "Uttarakhand Combined State Civil Lower Subordinate Services Examination-2024-- Advertisement and Online Application Link ( Recruitment Notification )" पर क्लिक करें.
- नए वेबपेज पर “Uttarakhand Combined State Civil Lower Subordinate Services Examination-2024” के सामने “Click Here” बटन पर क्लिक करें.
- निर्देशों को ध्यान से पढ़कर आवेदन पत्र पूरा करें.
- मांगे जा रहे डॉक्यूमेंट आवेदन पत्र के साथ जोड़ें.
- पेमेंन्ट गेटवे की मदद से आवेदन शुल्क जमा करें.
- ध्यान से आवेदन पत्र को चेक करके सब्मिट करें.
- भविष्य के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट अपने पास रख लें.
0 टिप्पणियाँ