expr:class='data:blog.pageType'>

Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

TGPSC Group-2 Admit Card 2024: ग्रुप-2 हॉल टिकट हुआ ज़ारी, यहां से करें डॉउनलोड

TGPSC Group-2 Admit Card 2024

Telangana State Public Service Commission (TGPSC) ग्रुप-2 की भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश-पत्र ज़ारी कर दिया है. TGPSC Group-2 भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार TGPSC की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.tspsc.gov.in/ से अपना हॉल टिकट डॉउनलोड कर सकते हैं. 

Also Read: IIT Recruitment 2024: जूनियर असिस्टेंट के 22 पद, ऐसे करें आवेदन

TGPSC Group-2 Admit Card 2024: अवलोकन 

Telangana State Public Service Commission (TGPSC) ग्रुप-2 में 783 पदों पर भर्ती के लिए की लिखित भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश-पत्र ज़ारी कर दिया है. ग्रुप-2 में 783 पदों के लिए TGPSC Group-2 भर्ती लिखित परीक्षा 15,16 दिसम्बर 2024 को होगी. ये परीक्षा दो चरणों में सम्पन्न होगी. पहले चरण की लिखित परीक्षा (पेपर-1) 10 एएम से 12,30 पीएम तक होगी जबकि दूसरे चरण की लिखित परीक्षा (पेपर-2 और पेपर-4) शाम 3,00 पीएम से 5,30पीएम तक होगी. ग्रुप-2 में 783 पदों पर भर्ती के लिए ये लिखित परीक्षा कुल 33 जिलों के 1368 केन्द्रों पर सम्पन्न होगी. 

पहले चरण की लिखित परीक्षा के लिए सुबह 8,00 एएम से परीक्षा केन्द्रों को परीक्षार्थियों के प्रवेश के लिए खोल दिया जाएगा जबकि दूसरे चरण के लिए 1,30 से परीक्षार्थियों का प्रवेश शुरू हो जाएगा. ग्रुप-2 के 783 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार TGPSC की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.tspsc.gov.in/ से अपना हॉल टिकट डॉउनलोड कर सकते हैं. 

Recruitment Authority Telangana State Public Service Commission (TGPSC)
Post Group 2 Services
Vacancies 783
Selection Process Written Test & Document Verification
Exam Date 15, 16 November 2024
Admit Card Status Released (9 December 2024)
Website https://www.tspsc.gov.in/

TGPSC Group-2 Admit Card 2024: चयन-प्रक्रिया 

ग्रुप-2 के 783 पदों पर भर्ती के लिखित परीक्षा, और डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के आधार पर की जाएगी. 

TGPSC Group-2 Admit Card 2024: परीक्षा का पैटर्न 

ग्रुप-2 के 783 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा में बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे. लिखित परीक्षा अंग्रेजी, तेलगू और उर्दू में होगी जिसमें सामान्य अध्ययन और सामान्य क्षमता, इतिहास,राजनीति और समाज, अर्थव्यवस्था और विकास, और तेलंगाना आंदोलन और निर्माण से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे. TGPSC Group-2 लिखित परीक्षा में कुल 4 पेपर होंगे. प्रत्येक पेपर में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. पेपर 1 और पेपर 3 की परीक्षा पहले चरण में 15 दिसम्बर 2024 को सम्पन्न होगी जबकि पेपर 2 और पेपर 4 की परीक्षा दूसरे चरण 16 दिसम्बर 2024 को सम्पन्न होगी. 

Click HERE To Down TGPSC Group 2 Admit Card 2024

TGPSC Group-2 Admit Card 2024:  प्रवेश-पत्र 

TGPSC ग्रुप-2 के 783 पदों पर नियुक्ति के लिए होने वाली लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों को प्रवेश-पत्र के साथ अपना एक पहचान पत्र भी लाना होगा. बिना प्रवेश-पत्र के परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा. प्रवेश पत्र अभ्यर्थियों के बारें में दी जाने वाली जानकारी के बारे में यहां बताया गया है.

  • परीक्षा का नाम 
  • अभ्यर्थी का नाम 
  • संस्था का नाम 
  • अनुक्रमांक
  • परीक्षा की तिथि
  • परीक्षा केन्द्र 
  • परीक्षा का समय 
  • परीक्षा के लिए अवधि
  • पिता या माता का नाम 
  • जन्मतिथि 
  • अभ्यर्थी की फोटों 
  • अभ्यर्थी के हस्ताक्षर
  • परीक्षा के लिए निर्देश 

TGPSC Group-2 Admit Card 2024: ऐसे करें डॉउनलोड 

  • Telangana State Public Service Commission (TGPSC)  की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.tspsc.gov.in/ पर जाएं. 
  • होमपेज पर "Download Hall Ticket for Group -II Services (20/2022)"  लिंक पर क्लिक करें.  
  • नए पेज पर TGPSC आईडी और जन्मतिथि दर्ज करें. 
  • कैपचा कोड दर्ज करके पीडीएफ डॉउनलोड करें.  
  • अब स्क्रीन पर प्रवेश-पत्र आ जाएगा. 
  • प्रवेश-पत्र डॉउनलोड करके प्रिंटआउट ले लें.  


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ