State Bank of India (SBI) ने जूनियर एसोसिएट के 13735 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी SBI की ऑफिशियल वेबसाइट https://sbi.co.in/ से प्राप्त कर सकते हैं. ऑफिशियल नोटीफिकेशन, पद, कुल रिक्तियां, योग्यता, आवेदन की शुरूआत, अन्तिम तारीख, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया औऱ चयन प्रक्रिया के बारे में यहां विस्तार से बताया गया है.
Also Read: RPSC Senior Teacher Recruitment 2024: वरिष्ठ अध्यापक के 2129 पद, ऐसे करें आवेदन
SBI Clerk Recruitment 2024: अवलोकन
State Bank of India (SBI) ने जूनियर एसोसिएट के 13735 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. भर्ती में, देश के अलग-अलग क्षेत्रों में State Bank of India (SBI) की शाखाओं में जूनियर एसोसिएट के पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को चुना जाएगा. सफलतापूर्वक चयन के बाद उम्मीदवारों को जूनियर एसोसिएट के पद पर 26,730 रूपए प्रतिमाह का शुरूआती वेतन दिया जाएगा. जूनियर एसोसिएट के पद पर आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडबल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 750 रूपए का आवेदन शुल्क देना होगा जबकि एससी, एसटी और पीडबल्यूडी उम्मीवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा. वरिष्ठ अध्यापक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 दिसम्बर 2024 से शुरू हो चुकी है. आवेदन करने की अन्तिम तारीख 07 जनवरी 2025 है.
Recruitment Authority | State Bank of India (SBI) |
Post | Junior Associate (Customer Support & Sales) |
Vacancies | 13735 |
Application Start Date | 17 December 2024 |
Application End Date | 07 January 2025 |
Website | https://sbi.co.in/ |
SBI Clerk Recruitment 2024: कुल रिक्तियां
State Bank of India (SBI) ने जूनियर एसोसिएट के 13735 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. भर्ती में, गुजरात के लिए 1073, आन्ध्र प्रदेश के लिए 20, कर्नाटक के लिए 50, मध्य प्रदेश के लिए 1317, छत्तीसगढ़ के लिए 483, उड़ीसा के लिए 362, हरियाणा के लिए 306, जम्मू कश्मीर के लिए 141, हिमांचल प्रदेश के लिए 170, चण्डीगढ़ के लिए 32, लद्दाख के लिए 32, पंजाब के लिए 569, तमिलनाडु के लिए 336, पाण्डिचेरी के लिए 4, तेलंगाना के लिए 342, राजस्थान के लिए 445, पश्चिम बंगाल के लिए 1254, अंडमान निकोबार के लिए 70, सिक्किम के लिए 56, उत्तर प्रदेश के लिए 1894, महाराष्ट्र के लिए 1163, गोवा के लिए 20, दिल्ली के लिए 343, उत्तराखण्ड के लिए 316, अरूणांचल प्रदेश के लिए 66, असम के लिए 311, मणिपुर के लिए 55, मेघालय के लिए 85, मिजोरम के लिए 40, नागालैण्ड के लिए 70, त्रिपुरा के लिए 65, बिहार के लिए 1111, झारखण्ड के लिए 676, केरल के लिए 426 और लक्षव्दीप के लिए 2 जूनियर एसोसिएट को चुना जाएगा. जूनियर एसोसिएट के कुल 13735 पदों में जनरल के लिए 5870, ईडबल्यूएस के लिए 1361, ओबीसी के लिए 3001, एसटी के लिए 1385 और एससी के लिए 2118 पद आरक्षित हैं.
SBI Clerk Recruitment 2024: योग्यता
जूनियर एसोसिएट के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यताप्राप्त युनिवर्सिटी या कॉलेज से ग्रेजुएशन पास करना जरूरी है. इसके अलावा, इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 20 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 28 वर्ष होनी चाहिए. जूनियर एसोसिएट पद के लिए आवश्यक योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां दिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन को देखें.
Click here to download SBI Clerk Recruitment 2024 Notification PDF
SBI Clerk Recruitment 2024: चयन-प्रक्रिया
जूनियर एसोसिएट के पद पर भर्ती प्राथमिक लिखित परीक्षा, मुख्य लिखित परीक्षा और भाषा दक्षता परीक्षा के आधार पर की जाएगी. प्राथमिक लिखित परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी जिसमें English, Numerical, और Reasoning से जुड़े 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जबकि मुख्य लिखित कुल 200 अंकों की होगी जिसमें Financial, English, Quantitative Aptitude और Reasoning & Computer से जुड़े 190 प्रश्न पूछे जाएंगे.
SBI Clerk Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन
- State Bank of India (SBI) की ऑफिशियल वेबसाइट https://sbi.co.in/ पर जाएं.
- होमपेज पर पहले “Career" फिर “Join SBI” ड्रापडाउन में “Current Openings” पर क्लिक करें.
- नए वेबपेज पर “RECRUITMENT OF JUNIOR ASSOCIATES (CUSTOMER SUPPORT & SALES)” के बगल “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें.
- निर्देशों को ध्यान से पढ़कर आवेदन पत्र पूरा करें.
- मांगे जा रहे डॉक्यूमेंट आवेदन पत्र के साथ जोड़ें.
- पेमेंन्ट गेटवे की मदद से आवेदन शुल्क जमा करें.
- ध्यान से आवेदन पत्र को चेक करके सब्मिट करें.
- भविष्य के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट अपने पास रख लें.
0 टिप्पणियाँ