
Board of Secondary Education, Rajasthan ने Rajasthan Eligibility Examination for Teachers (REET) Primary Level I, Junior Level II Exam के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी BSE, Rajasthan की ऑफिशियल वेबसाइट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in से प्राप्त कर सकते हैं. ऑफिशियल नोटीफिकेशन, योग्यता, आवेदन की शुरूआत, अन्तिम तारीख, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया औऱ चयन प्रक्रिया के बारे में यहां विस्तार से बताया गया है.
Also Read: UPSC NDA NA I Exam 2025: नेशनल डिफेंस एकेडमी, नवल एकेडमी के 406 पद, ऐसे करें आवेदन
Rajasthan Board REET Exam 2024: अवलोकन
Board of Secondary Education, Rajasthan ने Rajasthan Eligibility Examination for Teachers (REET) Primary Level II, Junior Level II Exam के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. REET Primary Level I, Junior Level II Exam 2024 की सहायता से राज्य के प्राथमिक और उच्चतर प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापकों की भर्ती के लिए उम्मीदवारों को चुना जाएगा. Primary Level I और Junior Level II में से किसी भी एक के लिए 550 रूपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा जबकि दोनों के लिए ये शुल्क 750 रूपए है. REET Primary Level I, Junior Level II Exam 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 दिसम्बर से शुरू हो चुकी है. आवेदन पत्र और आवेदन शुल्क जमा करने की अन्तिम तारीख 15 जनवरी 2025 है.
Selection Authority | Board of Secondary Education, Rajasthan |
Exam Name | REET Primary Level II & Junior Level II |
Application Start Date | 16 December 2024 |
Application End Date | 15 January 2025 |
Application Fees | 550/750 Rs. |
Exam Date | 27 February 2025 |
Admit Card | 19 February 2025 |
Website | http://rajeduboard.rajasthan.gov.in |
Rajasthan Board REET Exam 2024: रिक्तियां
Board of Secondary Education, Rajasthan ने Rajasthan Eligibility Examination for Teachers (REET) Primary Level II, Junior Level II Exam के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. राज्य के प्राथमिक और उच्चतर प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापकों की नियुक्ति के लिए Rajasthan Education Board ये परीक्षा सम्पन्न करवाता है. इस परीक्षा की सहायता से प्राथमिक और उच्चतर प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापकों की भर्ती के लिए उम्मीदवारों को चुना जाता है.
Rajasthan Board REET Exam 2024: योग्यता
REET Primary Level I के लिए कम से कम 50 परसेन्ट अंकों के साथ सीनियर सेकेण्डरी (10,2) और प्राथमिक शिक्षा में 2 साल का डिप्लोमा या कम से कम 50 परसेन्ट अंकों के साथ सीनियर सेकेण्डरी (10,2) और 4 साल का BElEd या प्राथमिक शिक्षा में डिप्लोमा के साथ साथ किसी मान्यताप्राप्त युनिवर्सिटी या कॉलेज से ग्रेजुएशन जरूरी है. वहीं दूसरी तरफ, REET Junior Level II के लिए उम्मीदवार के पास प्राथमिक शिक्षा में 2 साल के डिप्लोमा के साथ ग्रेजुएशन या B.Ed के साथ किसी युनिवर्सिटी या कॉलेज से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन जरूरी है. REET Primary Level I & Junior Level II Exam 2024 के लिए आवश्यक योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां दिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन को देखें.
Click here to download REET Level II, Level II Exam Notification PDF
Rajasthan Board REET Exam 2024: चयन-प्रक्रिया
REET Primary Level I, Junior Level II के अध्यापकों की भर्ती के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. REET Primary Level I की लिखित परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें बाल विकास एवं शिक्षण विधियां, हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, सिन्धी, पंजाबी, गुजराती भाषा, गणित और पर्यावरण अध्ययन से जुड़े बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे. Junior Level II की 150 अकों की परीक्षा में बाल विकास एवं शिक्षण विधियां, हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, सिन्धी, पंजाबी, गुजराती भाषा और गणित, विज्ञान या सामाजिक अध्ययन या अन्य सम्बन्धित विषय से जुड़े प्रश्न शामिल होंगे.
Rajasthan Board REET Exam 2024: ऐसे करें आवेदन
- Board of Secondary Education, Rajasthan की ऑफिशियल वेबसाइट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- होमपेज “REET-2024” पर क्लिक करें.
- निर्देशों को ध्यान से पढ़कर आवेदन पत्र पूरा करें.
- मांगे जा रहे डॉक्यूमेंट आवेदन पत्र के साथ जोड़ें.
- पेमेंन्ट गेटवे की मदद से आवेदन शुल्क जमा करें.
- ध्यान से आवेदन पत्र को चेक करके सब्मिट करें.
- भविष्य के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट अपने पास रख लें.
0 टिप्पणियाँ