चीन की स्मॉर्टफोन बनाने वाली कम्पनी Realme ने अपना नया स्मॉर्टफोन Realme 14X 5G भारत में लॉन्च कर दिया है. कम्पनी ने कम कीमत वाले इस 5G फोन को पर्याप्त खूबियों के साथ खरीदारों के एक खास बड़े हिस्से के लिए लॉन्च किया है. पॉकेट-फ्रेंडली कीमत पर मिलने वाला Realme 14X 5G के साथ आप Airtel, Jio, BSNL और Vodafone में से किसी के 5G नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकेंगे. इस स्मार्टफोन की अन्य खूबियों के बारे में यहां विस्तार बताया गया है.
Also Read: Redmi Note 14 5G Series होने वाला है लॉन्च, यहां है हर जरूरी जानकारी
डिजाइन एंड डिस्प्ले
Realme 14X 5G बेहद ही आकर्षक स्मार्टफोन है जो अगले हिस्से में पंचहोल कटआउट और पिछले हिस्से में ट्रिपल रियर कैमरा माड्यूल के साथ आता है. इस फोन की लम्बाई 165.7 मिमी, चौड़ाई 76.22 मिमी, थिकनेस 7.94 मिमी, और वजन 197 ग्राम है जो इसे कैरी करने में बेहद ही आरामदायक बना देता है. इसके अलावा, फोन के साथ IP68/IP69 रेटिंग भी दी गयी है जो इसे धूल और पानी के बुरे असर से बचने में सक्षम बनाता है.
अगर डिस्प्ले की बात की बात करें तो कम्पनी ने अपने इस फोन के साथ 6.67 इंच की एक IPS LCD स्क्रीन दी है. फोन के दी गई इस स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120Hz, टच रेस्पांस रेट 180Hz, स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.97 परसेन्ट, पिक्सल डेन्सिटी 20:9 PPI, और पीक ब्राइटनेस 625 Nits है.
कैमरा
Realme 14X 5G के पिछले हिस्से में ऑटोफोकस फीचर के साथ 50 मेगापिक्सल का एक वाइडएंगल कैमरा दिया गया है जो 1080 पिक्सल के वीडियो 30 फ्रेम्स पर सेकेण्ड पर रिकॉर्ड कर सकता है. इसके अलावा फोन के कैमरे के साथ स्ट्रीट शाट, पोर्ट्रेट, नाइट सीन, पैनोरमा, मल्टी व्यू वीडियो, टाइम लैप्स फोटोग्राफी, प्रोफेशनल मोड, स्लो मोशन, और गूगल लेन्स जैसे फीचर भी दिए गए हैं. सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए, फोन के अगले हिस्सें में पंचहोल कटआउट में 8 मेगापिक्सल का एक वाइड एंगल कैमरा भी दिया गया है जो 1080 पिक्सल के वीडियो 30 फ्रेम्स पर सेकेण्ड पर रिकॉर्ड कर सकता है. इसके अलावा फोन का फ्रंट कैमरा पोर्ट्रेट, स्ट्रीट शॉट, पैनोरमा, मल्टी सीन वीडियो, टाइम लैप्स फोटोग्राफी और ब्यूटी सेल्फी जैसे फीचर्स से भी लैस है.
परफार्मेंस
बेहतरीन डिस्प्ले की तरह कम्पनी ने Realme 14X 5G के साथ एक दमदार ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट दिया गया है जो 6 से 8GB तक के रैम और 128GB के स्टोरेज़ स्पेस के साथ आता है. फोन के साथ MicroSD कॉर्ड स्लाट भी दिया गया है जिसकी मदद स्टोरेज स्पेस को बढ़ाया जा सकता है. ग्रॉफिक्स के लिए, कम्पनी ने इस स्मार्टफोन के साथ ARM G57 MC2 GPU दिया है. इन सबके अलावा, कम्पनी ने अपनी इस डिवाइस में Android 14 आधारित यूज़र इंटरफेस रिय़मी UI 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया है जो फोन को स्मूथली काम करने में सक्षम बनाते हैं.
बैटरी
Realme ने अपने इस स्मार्टफोन को 45W SuperVOOC चार्जिंग वाली 6000mAh की एक बैटरी से भी लैस किया है. Realme 14X 5G के साथ USB Type C पोर्ट भी दिया गया है.
इन सबके अलावा, नेविगेशन के लिए Beidou(B1I), GPS(L1), GLONASS(G1), Galileo(E1), और QZSS(L1), स्पीकर के लिए OReality Audio Effect, Dual-mic Noise Cancellation और Hi-Res Audio Certification और सेन्सर में साइड माउण्टेड फिंगरप्रिंट सेन्सर भी दिया गया है.
Realme 14X 5G के 6GB+128GB वैरियंट की कीमत 14,999 रूपए है जबकि इसके 8GB+128GB मॉडल की कीमत 15,999 रूपए है. भारत में Realme का ये स्मार्टफोन गोल्डेन ग्लो, क्रिस्टल ब्लैक और ज्वेल रेड रंगों में उपलब्ध है.
Also Read: WhatsApp Update: चैट लिस्ट इंटरफेस में हुआ बदलाव, यहां देखें सारी जानकारी
0 टिप्पणियाँ