expr:class='data:blog.pageType'>

Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajasthan RAU Recruitment 2024: कंपाउंडर, नर्स जूनियर के 740 पद, ऐसे करें आवेदन

Rajasthan RAU Recruitment 2024

Dr. Sarvapalli Radhakrishnan Rajasthan Ayurved University (RAU), Jodhpur ने कंपाउंडर, नर्स जूनियर ग्रेड के 740 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. योग्य उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी  RAU  की ऑफिशियल वेबसाइट https://nursing.rauonline.in/ से प्राप्त कर सकते हैं. ऑफिशियल नोटीफिकेशन, पद, कुल रिक्तियां, योग्यता, आवेदन की शुरूआत, अन्तिम तारीख, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया औऱ चयन प्रक्रिया के बारे में यहां विस्तार से बताया गया है.

Also Read: Rajasthan RSMSSB Recruitment 2024: लाइव स्टॉक असिस्टेंट के 2041 पद, ऐसे करें आवेदन

Rajasthan RAU Recruitment 2024: अवलोकन

Dr. Sarvapalli Radhakrishnan Rajasthan Ayurved University (RAU) ने कंपाउंडर नर्स जूनियर ग्रेड के 740 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. भर्ती में, ऑयुर्वेद विभाग (Department Of Ayurved) में कंपाउंडर नर्स जूनियर ग्रेड के 740 पदों पर नियमित भर्ती के लिए उम्मीदवारों को चुना जाएगा.   

सफलापूर्वक चुने जाने के बाद कंपाउंडर नर्स जूनियर ग्रेड के पदों पर पे-मैट्रिक्स लेवल एल-10 के अनुसार वेतन दिया जाएगा. कंपाउंडर नर्स जूनियर ग्रेड के पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल, और अन्य राज्य के उम्मीदवारों को 600 रूपए का आवेदन शुल्क देना होगा जबकि एससी, एसटी, ओबीसी, और बीसी उम्मीदवारों के लिए ये शुल्क 400 रूपए है. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन-प्रक्रिया 16 दिसम्बर 2024 से शुरू हो चुकी है. आवेदन पत्र और आवेदन शुल्क जमा करने की अन्तिम तारीख 15 जनवरी 2025 है.  

 

Recruitment Authority Dr. Sarvapalli Radhakrishnan Rajasthan Ayurved University (RAU)
Posts Compounder Nurse Junior Grade
Vacancies 740
Application Start Date 16 December 2024
Application End Date 15 January 2025
Application Fees 600/400 Rs.
Website https://nursing.rauonline.in/

Rajasthan RAU Recruitment 2024: रिक्तियां

Dr. Sarvapalli Radhakrishnan Rajasthan Ayurved University (RAU) ने कंपाउंडर नर्स जूनियर ग्रेड के 740 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. भर्ती में, ऑयुर्वेद विभाग (Department Of Ayurved) में कंपाउंडर नर्स जूनियर ग्रेड के 740 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को चुना जाएगा. कंपाउडर नर्स जूनियर ग्रेड के कुल 740 पदों में गैर अनुसूचिक क्षेत्र के लिए 650 और  अनुसूचित क्षेत्र के लिए 90 पद आरक्षित हैं. 

Rajasthan RAU Recruitment 2024: योग्यता

कंपाउंडर नर्स जूनियर ग्रेड के पदों के लिए विधि व्दारा स्थापित किसी युनिवर्सिटी या कॉलेज से आयुर्वेद नर्सिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा या चार वर्षीय बी. एससी (आयुर्वेद नर्सिंग) जरूरी है. इसके अलावा, कंपाउंडर नर्स जूनियर ग्रेड के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 40 वर्ष होनी चाहिए. कंपाउंडर नर्स जूनियर ग्रेड के पदों के लिए आवश्यक योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां दिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन को देखें.  

Click here to download Rajasthan RAU Recruitment 2024 Notification PDF 

Rajasthan RAU Recruitment 2024: चयन-प्रक्रिया

कंपाउंडर नर्स जूनियर ग्रेड के पदों के लिए उम्मीदवारों को उनकी शैक्षिक योग्यता में अर्जित अंकों के आधार पर चुना जाएगा. सम्बधित क्षेत्र में अनुभव के आधार पर अतिरिक्त वरीयता दी जाएगी. इस तरह चुने गए उम्मीदवारों को अपने प्रमाण-पत्रों के साथ निश्चित समय में उपस्थित होना होगा. 

Rajasthan RAU Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन

  • कंपाउंडर नर्स जूनियर ग्रेड के 740 पदों पर आवेदन के लिए RAU की ऑफीशियल वेबसाइट https://nursing.rauonline.in/ पर जाएं. 
  • निर्देशों को ध्यान से पढ़कर आवेदन पत्र पूरा करें.
  • मांगे जा रहे डॉक्यूमेंट आवेदन पत्र के साथ जोड़ें.
  • पेमेंन्ट गेटवे की मदद से आवेदन शुल्क जमा करें. 
  • ध्यान से आवेदन पत्र को चेक करके सब्मिट करें.
  • भविष्य के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट अपने पास रख लें. 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ