expr:class='data:blog.pageType'>

Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

Railway RRB Recruitment 2024: पोस्ट ग्रेजुएट टीचर सहित 1036 पद, ऐसे करें आवेदन

Railway RRB Recruitment 2024

Indian Railway ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर सहित 1036 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. योग्य उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए भर्ती में हिस्सा लेने वाले देश के अलग-अलग Railway Recruitment Board  की ऑफिशियल वेबसाइट की मदद ले सकते हैं. ऑफिशियल नोटीफिकेशन, पद, कुल रिक्तियां, योग्यता, आवेदन की शुरूआत, अन्तिम तारीख, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया औऱ चयन प्रक्रिया के बारे में यहां विस्तार से बताया गया है.

Also Read: Rajasthan RSMSSB Recruitment 2024: कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर सहित 8256 पद, ऐसे करें आवेदन

Railway RRB Recruitment 2024: अवलोकन

Indian Railway ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर सहित 1036 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. भर्ती में, अलग-अलग विषयों के लिए पोस्ट ग्रेजुएट टीचर, ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर, साइंटिफिक सुपरवाइज़र (एर्गोनॉमिक्स एंड ट्रेनिंग), चीफ लॉ असिस्टेंट, पब्लिक प्रासीक्यूटर, फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर, साइंटिफिक असिस्टेंट, जूनियर ट्रांस्लेटर, सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर, स्टॉफ वेलफेयर इंस्पेक्टर, लाइब्रेरियन, म्यूजिक टीचर (फीमेल), प्राइमरी रेलवे टीचर, असिस्टेंट टीचर फीमेल जूनियर स्कूल, लेबोरेटरी असिस्टेंट (स्कूल), औऱ लैब असिस्टेंट ग्रेड-3 (केमिस्ट एंड मेटालर्जी) के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को चुना जाएगा. 

सफलापूर्वक चुने जाने के बाद पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के पद पर सातवें वेतन आयोग के अन्तर्गत पे-लेवल-8 के अनुसार 47600 रूपए का शुरूआती न्यूनतम मासिक वेतन दिया जाएगा जबकि साइंटिफिक सुपरवाइज़र (एर्गोनॉमिक्स एंड ट्रेनिंग), ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर, चीफ लॉ असिस्टेंट, पब्लिक प्रासीक्यूटर, और फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर का न्यूनतम मासिक वेतन पे-लेवल-7 के अनुसार 44900 रूपए होगा. 

इसी तरह, साइंटिफिक असिस्टेंट, जूनियर ट्रांस्लेटर, सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर, स्टॉफ वेलफेयर इंस्पेक्टर, लाइब्रेरियन, म्यूजिक टीचर (फीमेल), प्राइमरी रेलवे टीचर, और असिस्टेंट टीचर (फीमेल जूनियर स्कूल) को सातवें वेतन आयोग के अन्तर्गत पे-लेवल-6 के अनुसार 35400 रूपए प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा जबकि लेबोरेटरी असिस्टेंट (स्कूल) का न्यूनतम मासिक वेतन पे-लेवल-4 के अनुसार 25500 रूपए प्रतिमाह होगा. लैब असिस्टेंट ग्रेड-3 (केमिस्ट एंड मेटालर्जी) के पद पर सफलतापूर्वक चयन के बाद सातवें वेतन आयोग के अन्तर्गत पे-लेवल-2 के अनुसार 19900 रूपए प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा. 

इन पदों के लिए जनरल, ओबीसी, और ईडबल्यूएस उम्मीदवारों को 500 रूपए का आवेदन शुल्क देना होगा जबकि एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए ये शुल्क 250 रूपए है. पोस्ट ग्रेजुएट टीचर सहित 1036 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 07 जनवरी 2025 से शुरू हो जाएगी. ऑनलाइन आवेदन पत्र और आवेदन शुल्क जमा करने की अन्तिम तारीख 06 फरवरी 2025 है.   

Railway RRB Recruitment 2024: रिक्तियां

Indian Railway ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर सहित 1036 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. भर्ती में, अलग-अलग विषयों के लिए पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के 187, ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर के 338, साइंटिफिक सुपरवाइज़र (एर्गोनॉमिक्स एंड ट्रेनिंग) के 3, चीफ लॉ असिस्टेंट के 54, पब्लिक प्रासीक्यूटर के 20, फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर के 18, साइंटिफिक असिस्टेंट के 02, जूनियर ट्रांस्लेटर के 130, सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर के 3, स्टॉफ वेलफेयर इंस्पेक्टर के 59, लाइब्रेरियन के 10, म्यूजिक टीचर (फीमेल) के 3, प्राइमरी रेलवे टीचर के 188, असिस्टेंट टीचर फीमेल जूनियर स्कूल के 2, लेबोरेटरी असिस्टेंट (स्कूल) के 7, औऱ लैब असिस्टेंट ग्रेड-3 (केमिस्ट एंड मेटालर्जी) के 12 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को चुना जाएगा. 

इन पदों के बारे में विस्तार से जानने के लिए भर्ती में हिस्सा ले रहे अलग-अलग Railway Recruitment Board की ऑफीशियल वेबसाइप पर सेन्ट्रलाइज्ड एम्प्लायमेंट नोटिस CED No 07/2024 की मदद ले सकते हैं. भर्ती में हिस्सा ले रहे देश के अलग-अलग Railway Recruitment Board की ऑफीशियल वेबसाइट के बारे में यहां बताया गया है.  

Railway Recruitment Board Website
Ahmedabad https://rrbahmedabad.gov.in/
Ajmer https://rrbajmer.gov.in/
Bengaluru https://rrbbnc.gov.in/
Bhopal https://rrbbhopal.gov.in/
Bhubaneswar https://rrbbbs.gov.in/
Bilaspur https://rrbbilaspur.gov.in/
Chandigarh https://rrbcdg.gov.in/
Chennai https://rrbchennai.gov.in/
Gorakhpur https://rrbgkp.gov.in/
Guwahati https://rrbguwahati.gov.in/
Jammu-Srinagar https://www.rrbjammu.nic.in/
Kolkata https://www.rrbkolkata.gov.in/
Malda https://www.rrbmalda.gov.in/
Mumbai https://www.rrbmumbai.gov.in/
Patna https://www.rrbpatna.gov.in/
Prayagraj https://www.rrbald.gov.in/
Ranchi https://www.rrbranchi.gov.in/
Secunderabad https://rrbsecunderabad.gov.in/

Railway RRB Recruitment 2024: योग्यता

पोस्ट ग्रेजुएट टीचर पद के लिए B.Ed. के साथ विधि व्दारा स्थापित किसी युनिवर्सिटी या कॉलेज से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ सम्बन्धित विषय से पोस्ट ग्रेजुएशन जरूरी है जबकि ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर के लिए B.Ed / DELEd और कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ संबन्धित विषय में ग्रेजुएशन या B.Ed / DELEd और कम से कम 45 प्रतिशत अंकों (NCTE) के साथ सम्बन्धित विषय में ग्रेजुएशन या B.EL.Ed / BA B.Ed / B.Sc B.Ed (4 वर्ष) और कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी मान्यताप्राप्त शिक्षा बोर्ड से सीनियर सेकेण्डरी का सर्टीफिकेट जरूरी है. पोस्ट ग्रेजुएट टीचर सहित 1036 पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीवार की आयु कम से कम 18 औऱ ज्यादा से ज्यादा 48 वर्ष होनी चाहिए.     इन पदों के लिए आवश्यक योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां दिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन को देखें.   

Railway RRB Recruitment 2024: चयन-प्रक्रिया

पोस्ट ग्रेजुएट टीचर, ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर, साइंटिफिक सुपरवाइज़र (एर्गोनॉमिक्स एंड ट्रेनिंग), चीफ लॉ असिस्टेंट, पब्लिक प्रासीक्यूटर, फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर, साइंटिफिक असिस्टेंट, जूनियर ट्रांस्लेटर, सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर, स्टॉफ वेलफेयर इंस्पेक्टर, लाइब्रेरियन, म्यूजिक टीचर (फीमेल), प्राइमरी रेलवे टीचर, असिस्टेंट टीचर फीमेल जूनियर स्कूल, लेबोरेटरी असिस्टेंट (स्कूल), औऱ लैब असिस्टेंट ग्रेड-3 (केमिस्ट एंड मेटालर्जी) के पदों पर भर्ती कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन, और मेरिट लिस्ट के आधार पर की जाएगी. लिखित परीक्षा में कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे जिसमें प्रोफेशनल एबिलिटी, जनरल अवेयरनेस, जनरल इंटेलीजेन्स औऱ रीजनिंग, मैथमेटिक्स, औऱ जनरल साइंस से जुड़े प्रश्न शामिल होंगे.  

Railway RRB Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन

  • Railway Recruitment Board (RRB) की वेबसाइट https://www.rrbapply.gov.in/ पर जाएं. 
  • होमपेज पर “Apply” बटन पर क्लिक करें. 
  • व्यक्तिगत औऱ शैक्षिक योग्यता के बारे में जानकारी दर्ज करके आवेदन पत्र पूरा करें.
  • मांगे जा रहे प्रमाण पत्र स्कैन करके आवेदन-पत्र के साथ जोड़ें. 
  • पेमेंन्ट गेटवे की मदद से आवेदन शुल्क जमा करें. 
  • ध्यान से आवेदन पत्र को चेक करके सब्मिट करें.
  • भविष्य के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट अपने पास रख लें. 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ