expr:class='data:blog.pageType'>

Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

PGCIL Recruitment 2024: ऑफिसर ट्रेनी के 73 पद, ऐसे करें आवेदन

PGCIL Recruitment 2024

Power Grid Corporation Of India Limited (PGCIL) ने ट्रेनी ऑफीसर के 73 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी PGCIL  की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.powergrid.in/ से प्राप्त कर सकते हैं. ऑफिशियल नोटीफिकेशन, पद, कुल रिक्तियां, योग्यता, आवेदन की शुरूआत, अन्तिम तारीख, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया औऱ चयन प्रक्रिया के बारे में यहां विस्तार से बताया गया है.

Also Read: ITBP Recruitment 2024: कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक) के 51 पद, ऐसे करें आवेदन

PGCIL Recruitment 2024: अवलोकन

Power Grid Corporation Of India Limited (PGCIL)  ने ट्रेनी ऑफीसर के 79 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है.  भर्ती में,  एन्वॉयरमेन्ट मैनेजमेंट, शोसल मैनेजमेंट, ह्यूमन रिसोर्स, और पब्लिक रिलेशन में ऑफीसर ट्रेनी के 73 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को चुना जाएगा. ट्रेनिंग के दौरान ऑफीसर ट्रेनी को ई-2 लेवल के अन्तर्गत 40,000 रूपए प्रतिमाह के बेसिक वेतन के साथ वेतन के 12 प्रतिशत के हिसाब से आईडीए, एचआरए और अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे. ट्रेनिंग के बाद ई-2 स्केल के अनुसार 50,000 रूपए प्रतिमाह का बेसिक वेतन दिया जाएगा.  ऑफीसर ट्रेनी के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 500 रूपए का आवेदन शुल्क देना होगा जबकि एससी, एसटी, एक्स-सर्विसमैन, पीडबल्यूबीडी, और डीईएसएम कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए कोई शुल्क जमा नहीं करना होगा. ऑफीसर ट्रेनी पद के लिए आवेदन प्रक्रिया 04 दिसम्बर 2024 से शुरू हो चुकी है. आवेदन करने की अन्तिम तारीख 24 दिसम्बर 2024 है. 

Recruitment Authority Power Grid Corporation Of India Limited (PGCIL)
Post Officer Trainee
Vacancies 73
Application Start Date 04 December 2024
Application End Date 24 December 2024
Application Fees 500 Rs.
Website https://www.powergrid.in

PGCIL Recruitment 2024: कुल रिक्तियां

Power Grid Corporation Of India Limited (PGCIL)  ने ऑफीसर ट्रेनी के पद पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है.  भर्ती में, Power Grid Corporation Of India Limited (PGCIL)  के एन्वॉयरमेन्ट मैनेजमेंट में 14, शोसल मैनेजमेंट में 15, ह्यूमन रिसोर्स में 35, और पब्लिक रिलेशन में 7 और Central Transmission Utility of India Limited (CTUIL) के ह्यूमन रिसोर्स में 2 ऑफीसर ट्रेनी की भर्ती के लिए उम्मदवारों को चुना जाएगा.  

POWERGRID

Post UR SC ST OBC (NCL) EWS PwBD
Officer Trainee (Environment Management) 8 1 1 3 1 01-HI
Officer Trainee (Social Management) 7 2 1 4 1 01-HI
Officer Trainee (HR) 15 5 3 9 3 01-HI 01-V1
Officer Trainee (PR) 4 1 - 2 - -

CTUIL

Post UR SC ST OBC (NCL) EWS PwBD
Officer Trainee (HR) 1 - - 1 -

PGCIL Recruitment 2024: योग्यता

एन्वॉयरमेन्ट मैनेजमेंट में ऑफीसर ट्रेनी के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास UGC NET December 2024 के स्कोरकार्ड के अलावा  Environmental Science / Natural Resource Management / Environmental Engineering में युनिवर्सिटी या कॉलेज व्दारा ज़ारी पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. अन्य ऑफीसर ट्रेनी के पदों पर आवेदन करने के लिए आवश्यक योग्यता के बारे में जानने के लिए यहां दिए गए ऑफिशियल नोटीफिकेशन को देखें.  

Click Here To Download PGCIL Notification 2024 PDF

PGCIL Recruitment 2024: चयन-प्रक्रिया

ऑफीसर ट्रेनी के 73 पदों पर भर्ती UGC NET December 2024 स्कोर, ग्रुप डिक्शन, और इंटरव्यू के आधार पर की जाएगी. 

PGCIL Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन

  • PGCIL की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.powergrid.in/ पर जाएं. 
  • होमपेज पर ‘PGCIL recruitment 2024’  लिंक पर क्लिक करें.
  • निर्देशों को ध्यान से पढ़कर आवेदन पत्र में अपनी डीटेल्स दर्ज करें.
  • मांगे जा रहे डॉक्यूमेंट अपलोड करके आवेदन पत्र के साथ अटैच करें.
  • पेमेन्ट गेटवे की मदद से आवेदन शुल्क जमा करें.
  • ध्यान से आवेदन पत्र को चेक करके सब्मिट करें.
  • भविष्य के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट अपने पास रख लें.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ