New India Assurance Company Limited (NIACL) ने असिस्टेंट के 500 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी NIACL की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.newindia.co.in/ से प्राप्त कर सकते हैं. ऑफिशियल नोटीफिकेशन, पद, कुल रिक्तियां, योग्यता, आवेदन की शुरूआत, अन्तिम तारीख, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया औऱ चयन प्रक्रिया के बारे में यहां विस्तार से बताया गया है.
Also Read: CSIR-UGC NET 2024: अप्लीकेशन फॉर्म, रजिस्ट्रेशन लिंक, ऐसे करें आवेदन
NIACL Recruitment 2024: अवलोकन
New India Assurance Company Limited (NIACL) ने असिस्टेंट के 500 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. भर्ती में, देश में NIACL की शाखाओं में असिस्टेंट के 500 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को चुना जाएगा.
सफलतापूर्वक चयन के बाद उम्मीदवारों को उनके पद के अनुसार वेतन दिया जाएगा. असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडबल्यूएस उम्मीदवारों को 850 रूपए का आवेदन शुल्क देना होगा जबकि एससी, एसटी और पीएच उम्मीदवारों के लिए ये शुल्क 100 रूपए है. असिस्टेंट के पद पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 दिसम्बर 2024 से शुरू हो चुकी है. आवेदन करने की अन्तिम तारीख 01 जनवरी 2025 है.
Recruitment Authority | The New India Assurance Company Limited (NIACL) |
Post | Assistant |
Vacancies | 500 |
Application Start Date | 17 December 2024 |
Application End Date | 01 January 2025 |
Application Fees | 850/100 Rs. |
Website | https://www.newindia.co.in/ |
NIACL Recruitment 2024: कुल रिक्तियां
New India Assurance Company Limited (NIACL) ने असिस्टेंट के 500 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. भर्ती में, अंडमान निकोबार के लिए 2, आन्ध्र प्रदेश के लिए 10, अरूणांचल प्रदेश के लिए 2, असम के लिए 6, बिहार के लिए 2, चण्डीगढ़ के लिए 5, छत्तीसगढ़ के लिए 20, दिल्ली के लिए 12, गोवा के लिए 8, गुजरात के लिए 50, हरियाणा के लिए 5, हिमांचल प्रदेश के लिए 2, जम्मू कश्मीर के लिए 4, झारखण्ड के लिए 2, कर्नाटक के लिए 50, केरल के लिए 40, मध्य प्रदेश के लिए 40, महाराष्ट्र के लिए 105, मणिपुर के लिए 1, मेघालय के लिए 1, मिजोरम के लिए 2, नागालैण्ड के लिए 1, उड़ीसा के लिए 10, पाण्डिचेरी के लिए 2, राजस्थान के लिए 15, पंजाब के लिए 14, सिक्किम के लिए 1, तमिलनाडु के लिए 40, तेलंगाना के लिए 10, उत्तर प्रदेश के लिए 24, उत्तराखण्ड के लिए 4 और पश्चिम बंगाल के लिए 10 असिस्टेंट पदों के लिए उम्मीदवारों को चुना जाएगा.
Click here to download NIACL Recruitment 2024 Notification PDF
NIACL Recruitment 2024: योग्यता
असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने के लिए किसी मान्यताप्राप्त युनिवर्सिटी या कॉलेज से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा, इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 21 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 30 वर्ष होनी चाहिए.
NIACL Recruitment 2024: चयन-प्रक्रिया
असिस्टेंट के पदों पर भर्ती स्किल टेस्ट, रिटेन टेस्ट, और इंटरव्यू के आधार पर की जाएगी.
NIACL Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन
- New India Assurance Company Limited (NIACL) की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.newindia.co.in/ पर जाएं.
- होमपेज पर “Quick Help” ड्रॉपडाउन में “Recruitment” बटन पर क्लिक करें.
- नए वेबपेज पर “ASSISTANT RECRUITMENT EXERCISE -2024” में “CLICK HERE TO APPLY ONLINE” पर क्लिक करें.
- निर्देशों को ध्यान से पढ़कर आवेदन पत्र में अपनी डीटेल्स दर्ज करें.
- मांगे जा रहे डॉक्यूमेंट अपलोड करके आवेदन पत्र के साथ अटैच करें.
- पेमेन्ट गेटवे की मदद से आवेदन शुल्क जमा करें.
- ध्यान से आवेदन पत्र को चेक करके सब्मिट करें.
- भविष्य के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट अपने पास रख लें.
0 टिप्पणियाँ