expr:class='data:blog.pageType'>

Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

MPPKVVCL Recruitment 2024: ऑफिस असिस्टेंट सहित 2573 पद, ऐसे करें आवेदन

MPPKVVCL Recruitment 2024

Madhya Pradesh Paschim Kshetra Vidhyut Vitaran Company Ltd (MPPKVVCL) ने ऑफिस असिस्टेंट सहित विद्य़ुत वितरण के 2573 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. योग्य उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी  MPPKVVCL  की ऑफिशियल वेबसाइट  https://www.mpwz.co.in/  से प्राप्त कर सकते हैं. ऑफिशियल नोटीफिकेशन, पद, कुल रिक्तियां, योग्यता, आवेदन की शुरूआत, अन्तिम तारीख, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया औऱ चयन प्रक्रिया के बारे में यहां विस्तार से बताया गया है.

Also Read: UKPSC Recruitment 2024: सिविल लोवर पीसीएस के 113 पद, ऐसे करें आवेदन

MPPKVVCL Recruitment 2024: अवलोकन

Madhya Pradesh Paschim Kshetra Vidhyut Vitaran Company Ltd (MPPKVVCL) ने ऑफिस असिस्टेंट सहित विद्य़ुत वितरण के 2573 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. भर्ती में, राज्य में उत्पादन,वितरण, प्रबंधन, और पारेषण (ट्रांसमिशन) से जुड़ी विद्युत कम्पनिय़ों में ऑफिस असिस्टेंट के 818, लाइन अटेन्डेंट के 1196, सिक्योरिटी सब-इंस्पेक्टर के 7,  जूनियर इंजीनियर मैकेनिकल के 14, जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रॉनिक्स के 3, जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट मैनेजर सिविल के 30,  जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट मैनेजर ट्रांस्मिशन डिस्ट्रीब्यूशन, प्लाण्ट) के 237, असिस्टेंट लॉ ऑफीसर, लॉ असिस्टेंट के 31, असिस्टेंट मैनेजर पर्सनल के 12,  असिस्टेंट मैनेजर आईटी के 4,  प्लाण्ट असिस्टेंट मैकेनिकल के 46, प्लाण्ट असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल के 28, फार्मासिस्ट के 2,  स्टोकीपर के 18, जूनियर स्टेनोग्राफर के 18, एएनएम के 5,  ड्रेसर के 3, स्टॉफ नर्स के 1, लैब टेक्नीशियन के 5,  रेडियोग्राफर के 5,  ईसीजी टेक्नीशियन के 6, फॉयरमैन के 5,  पब्लिकेशन ऑफीसर के 1, सिक्योरिटी गॉर्ड के 31, प्रोग्रामर के 6, वेलफेयर असिस्टेंट के 3, और सिविल ऑपरेटर ट्रेनी के 38 पदों के लिए उम्मीदवारों को चुना जाएगा. 

सफलापूर्वक चुने जाने के बाद ड्रेसर और सिक्योरिटी गॉर्ड के पदों पर पे लेवल-3 के अनुसार 18000 रूपए प्रतिमाह का न्यूनतम मासिक वेतन दिया जाएगा जबकि ऑफिस असिस्टेंट, लाइन अटेन्डेंट, फॉर्मासिस्ट, स्टोरकीपर, एएनएम, फॉयरमैन, और सिविल ऑपरेटर पदों पर पे लेवल-4 के अनुसार 19500 रूपए प्रतिमाह वेतन मिलेगा. इसी तरह, सिक्योरिटी सब-इंस्पेक्टर, और स्टॉफ नर्स का पे-लेवल-5 के अनुसार न्यूनतम मासिक वेतन 22100 रुपए होगा जबकि प्लाण्ट असिस्टेंट मैकेनिकल, प्लाण्ट असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल, जूनियर स्टेनोग्राफर, लैब टेक्नीशियन, रेडियोग्राफर, और ईसीजी टेक्नीशियन को पे-लेवल 6 के अनुसार 25300 रूपए का न्यूनतम मासिक वेतन दिया जाएगा. अन्त में, जूनियर इंजीनियर (प्लाण्ट मैकेनिकल), जूनियर इंजीनियर (प्लाण्ट इलेक्ट्रॉनिक्स), जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट मैनेजर (सिविल),  जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट मैनेजर (ट्रांस्मिशन डिस्ट्रीब्यूशन, प्लाण्ट), असिस्टेंट लॉ ऑफीसर,  लॉ असिस्टेंट, असिस्टेंट मैनेजर पर्सनल,  असिस्टेंट मैनेजर आईटी, और वेल्फेयर असिस्टेंट को पे-लेवल 8 के अनुसार 32800 रूपए का न्यूनतम मासिक वेतन दिया जाएगा जबकि पब्लिकेशन ऑफीसर और प्रोग्रामर का वेतन पे लेवल 10 के अनुसार 42700 रूपए होगा.  

इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल, और दूसरे राज्यों के उम्मीदवारों को 1200 रूपए का आवेदन शुल्क देना होगा जबकि एससी, एसटी, पीएच, ओबीसी और ईडबल्यूएस उम्मीदवारों के लिए ये शुल्क 600 रूपए है. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन-प्रक्रिया 24 दिसम्बर 2024 से शुरू हो चुकी है. आवेदन पत्र और आवेदन शुल्क जमा करने की अन्तिम तारीख 23 जनवरी 2025 है.   

Recruitment Authority Madhya Pradesh Paschim Kshetra Vidhyut Vitaran Company Ltd (MPPKVVCL)
Post Office Assistant And 26 Other
Vacancies 2573
Application Start Date 24 December 2024
Application End Date 23 January 2025
Application Fees 1200/600 Rs.
Website https://www.mpwz.co.in/

MPPKVVCL Recruitment 2024: रिक्तियां

Madhya Pradesh Paschim Kshetra Vidhyut Vitaran Company Ltd (MPPKVVCL) ने ऑफिस असिस्टेंट सहित विद्य़ुत वितरण के 2573 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. 

ऑफिस असिस्टेंट, लाइन अटेन्डेंट, सिक्योरिटी सब-इंस्पेक्टर,  जूनियर इंजीनियर मैकेनिकल, जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रॉनिक्स, जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट मैनेजर सिविल,  जूनियर इंजीनियर,  असिस्टेंट मैनेजर ट्रांस्मिशन डिस्ट्रीब्यूशन, प्लाण्ट), असिस्टेंट लॉ ऑफीसर, लॉ असिस्टेंट, असिस्टेंट मैनेजर पर्सनल,  असिस्टेंट मैनेजर आईटी,  प्लाण्ट असिस्टेंट मैकेनिकल, प्लाण्ट असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल, फार्मासिस्ट,  स्टोकीपर, जूनियर स्टेनोग्राफर, एएनएम,  ड्रेसर, स्टॉफ नर्स, लैब टेक्नीशियन,  रेडियोग्राफर,  ईसीजी टेक्नीशियन, फॉयरमैन,  पब्लिकेशन ऑफीसर, सिक्योरिटी गॉर्ड, प्रोग्रामर, वेलफेयर असिस्टेंट, और सिविल ऑपरेटर ट्रेनी के कुल 2573 में से जनरल के लिए 700, एससी के लिए 400, एसटी के लिए 500, ओबीसी के लिए 600 और ईडबल्यूएस के लिए 200 से ज्यादा पद आरक्षित हैं. 

MPPKVVCL Recruitment 2024: योग्यता

ऑफिस असिस्टेंट के पद पर आवेदन के लिए CPCT और सीनियर सेकेण्डरी परीक्षा के साथ किसी युनिवर्सिटी या कॉलेज से कंप्यूटर में स्नातक की उपाधि जरूरी है जबकि लाइन अटेन्डेंट के लिए इलेक्ट्रीशियन, लाइनमैन, वायरमैन में आईटीआई सर्टीफिकेट के साथ किसी मान्यताप्राप्त एजुकेशन बोर्ड से सीनियर सेकेण्डरी की परीक्षा पास करना जरूरी है. इसके अलावा, इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 40 वर्ष होनी चाहिए. अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए आवश्यक योग्यता के बारे में जानने के लिए यहां दिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन को देखें. 

Click here to download MPPKVVCL Recruitment Notification PDF 

MPPKVVCL Recruitment 2024: चयन-प्रक्रिया

ऑफिस असिस्टेंट, लाइन अटेन्डेंट, सिक्योरिटी सब-इंस्पेक्टर,  जूनियर इंजीनियर मैकेनिकल, जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रॉनिक्स, जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट मैनेजर सिविल,  जूनियर इंजीनियर,  असिस्टेंट मैनेजर ट्रांस्मिशन डिस्ट्रीब्यूशन, प्लाण्ट), असिस्टेंट लॉ ऑफीसर, लॉ असिस्टेंट, असिस्टेंट मैनेजर पर्सनल,  असिस्टेंट मैनेजर आईटी,  प्लाण्ट असिस्टेंट मैकेनिकल, प्लाण्ट असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल, फार्मासिस्ट,  स्टोकीपर, जूनियर स्टेनोग्राफर, एएनएम,  ड्रेसर, स्टॉफ नर्स, लैब टेक्नीशियन,  रेडियोग्राफर,  ईसीजी टेक्नीशियन, फॉयरमैन,  पब्लिकेशन ऑफीसर, सिक्योरिटी गॉर्ड, प्रोग्रामर, वेलफेयर असिस्टेंट, और सिविल ऑपरेटर ट्रेनी के पदों पर भर्ती फिजकल एलिजिबिलिटी टेस्ट और कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के आधार पर की जाएगी. 

MPPKVVCL Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन

  • ऑफिस असिस्टेंट सहित 2573 पदों पर आवेदन करने के लिए www.mponline.gov.in या www.iforms.mponline.gov.in वेबसाइट पर जाएं. 
  • निर्देशों को ध्यान से पढ़कर आवेदन पत्र पूरा करें.
  • मांगे जा रहे डॉक्यूमेंट आवेदन पत्र के साथ जोड़ें.
  • पेमेंन्ट गेटवे की मदद से आवेदन शुल्क जमा करें. 
  • ध्यान से आवेदन पत्र को चेक करके सब्मिट करें.
  • भविष्य के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट अपने पास रख लें. 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ