चीन की स्मार्टफोन कम्पनी iQOO ने स्मार्टफोन्स की कतार को लम्बा करते हुए भारत में iQOO 13 लॉन्च कर दिया है. iQOO का ये स्मार्टफोन क्वॉलकॉम के सबसे पावरफुल प्रोसेसर स्नैपड्रेगन 8 Elite चिपसेट, और iQOO के सुपरकंप्यूटिंग Q2 चिप के साथ आता है. इसके अलावा, कम्पनी ने इस फोन को कम्पनी ने डॉयनिक हालो फीचर वाली Q10 2K 144Hz Ultra Eyecare Display से भी लैस किया है. इस स्मार्टफोन की खूबियों के बारे में यहां विस्तार से बताया गया है.
Also Read: योर डेथ ऐप: एआई अप्लीकेशन का दावा, कर सकती है मौत की भविष्यवाणी
डिजाइन एंड डिस्प्ले
चिकना और चमकदार दिखने वाला iQOO 13 को बनाने के लिए एल्युमिनियम अलोय फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है. फोन के अगले और पिछले हिस्से में ग्लास फाइबर दिया गया है. फोन की लम्बाई में 163.4 मिमी, चौड़ाई में 76.7 मिमी, थिकनेस 8.13 मिमी, और वजन में 213 ग्राम है. इसलिए फोन पर मजबूत पकड़ बनाना बेहद आरामदायक है. फोन पिछले हिस्से में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के लिए एक रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है जबकि फोन के अगले हिस्से में फ्रंट कैमरे के लिए पंचहोल कटआउट दिया गया है. इसके अलावा, कम्पनी से फोन के साथ IP68/IP69 डस्ट वाटर रेजिस्टेंट फीचर और RGB LED लाइट भी दी है.
डिजाइन की तरह ही iQOO ने अपने इस फोन को 6.82 इंच की दमदार 8T LTPO 2.0 AMOED डिस्प्ले से लैस किया है जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz, स्क्रिन टू बॉडी रेशियो 90.2 %, पिक्सल डेन्सिटी 510 PPI, और पीक ब्राइटनेस 4500 Nits है. इसके अलावा, डिस्प्ले को अल्ट्रॉ आईकेयर टेक्नालॉजी Schott Xensation Alpha से भी लैस किया है.
कैमरा
iQOO 13 के पिछले हिस्से में कम्पनी ने एक रेक्टेंगुलर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है जिसमें फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस और ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर्स के साथ 50 मेगापिक्सल का एक वाइड एंगल कैमरा, पीडीएफ, ओआईएस, और 2X ऑप्टिकल ज़ूम फीचर्स साथ 50 मेगापिक्सल का एक टेलेफोटो सेंसर, और ऑटोफोकल फीचर के साथ 50 मेगापिक्सल का एक अल्ट्रॉ वाइज लेस दिया गया है. फोन का कैमरा 8K के विडियो 30 फ्रेम्स पर सेकेण्ड, और 4K के विडियो 24,30,60 फ्रेम्स पर सेकेण्ड पर रिकॉर्ड कर सकता है.
सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए फोन के अगले हिस्से में 32 मेगापिक्सल का एक वाइड एंगल कैमरा दिया गया है जो 4K के वीडियो 30,60 फ्रेम्स पर सेकेण्ड पर रिकॉर्ड कर सकता है.
परफार्मेन्स
कम्पनी ने iQOO 13 को क्वॉलकॉम के सबसे दमदार प्रोसेसर स्नैपड्रेगन 8 Elite चिपसेट से लैस किया है जिसका AnTuTu स्कोर 2791585, GeekBench स्कोर 9522, और 3DMark स्कोर 6368 है. फोन के साथ मिलने वाला iQOO सुपरकंप्यूटिंग Q2 चिप बेहतरीन गेमिंग एक्पीरियंस सुनिश्चित करता है. ग्रॉफिक्स के लिए, iQOO 13 के साथ Adreno 830 GPU दिया गया है. इसके अलावा, iQOO 13 के साथ Android 15 पर आधारित Funtouch OS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम भी दिया गया है जो फोन की परफार्मेस को बेहतर बनाता है.
बैटरी
iQOO13 को कम्पनी ने 6000mAh की एक नॉन रिमूवेबल बैटरी से लैस किया है जो 120W फॉस्ट चॉर्जिंग सपोर्ट करती है. कम्पनी के दावे के अनुसार, फोन का फॉस्ट चॉर्जिंग सिस्टम फोन को 1 से 100 % चॉर्ज करने में केवल 30 मिनट लेता है.
इन सबके अलावा, iQOO13 के साथ अन्डर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, लाउडस्पीकर, यूएसबी टाइप C 3.2 पोर्ट, और ब्लूटूथ जैसे फीचर भी दिए गए है. भारत में iQOO13 दो मेमोरी कान्फिगरेशन में उपलब्ध है. फोन के 12GB + 256GB स्टोरेज स्पेस मॉडल की कीमत 54,999 रूपए है जबकि 16GB +512GB स्टोरेज स्पेस वैरियंट 56,999 रूपए में आता है. iQOO13 भारत में दो कलर्स लीजेण्ड और नॉर्डो ग्रे में उपलब्ध है.
Also Read: Redmi Note 14 Launch: Xiaomi का दावा, पहले जैसा नहीं रहा नया फोन
0 टिप्पणियाँ