India Post Payment Bank (IPPB) ने स्पेशलिस्ट ऑफीसर के 68 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. योग्य उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी UPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.ippbonline.com/ से प्राप्त कर सकते हैं. ऑफिशियल नोटीफिकेशन, पद, कुल रिक्तियां, योग्यता, आवेदन की शुरूआत, अन्तिम तारीख, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया औऱ चयन प्रक्रिया के बारे में यहां विस्तार से बताया गया है.
Also Read: Rajasthan RSMSSB Recruitment 2024: कंडक्टर के 500 पद, ऐसे करें आवेदन
IPPB Recruitment 2024: अवलोकन
India Post Payment Bank (IPPB) ने स्पेशलिस्ट ऑफीसर के 68 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. भर्ती में, असिस्टेंट मैनेजर (आईटी), मैनेजर आईटी (पेमेन्ट सिस्टम), मैनेजर आईटी (इंफ्रास्ट्रक्चर, नेटवर्क एंड क्लाउड), मैनेजर आईटी (इंटरप्राइज़ डेटा वेयरहाउस), सीनियर मैनेजर आईटी (पेमेन्ट सिस्टम), सीनियर मैनेजर आईटी (इंफ्रास्ट्रक्चर, नेटवर्क एंड क्लाउड), सीनियर मैनेजर आईटी (वेंडर, आउटसोर्सिंग, कॉंट्रैक्ट मैनेजमेंट, प्रोक्योरमेंट, एसएलए, पेमेन्ट) और साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट के पदों पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों को चुना जाएगा.
सफलापूर्वक चुने जाने के बाद असिस्टेंट मैनेजर (आईटी), मैनेजर आईटी (पेमेन्ट सिस्टम), मैनेजर आईटी (इंफ्रास्ट्रक्चर, नेटवर्क एंड क्लाउड), मैनेजर आईटी (इंटरप्राइज़ डेटा वेयरहाउस), सीनियर मैनेजर आईटी (पेमेन्ट सिस्टम), सीनियर मैनेजर आईटी (इंफ्रास्ट्रक्चर, नेटवर्क एंड क्लाउड), सीनियर मैनेजर आईटी (वेंडर, आउटसोर्सिंग, कॉंट्रैक्ट मैनेजमेंट, प्रोक्योरमेंट, एसएलए, पेमेन्ट) और साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट के पदो पर पे स्केल I, II, और III के अनुसार क्रमशः 1,40,398 रूपए, 1,77,146 रुपए, और 2,25, 937 रूपए का वेतन दिया जाएगा. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 700 रूपए का आवेदन शुल्क देना होगा.
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन-प्रक्रिया 21 दिसम्बर 2024 से शुरू हो चुकी है. आवेदन पत्र और आवेदन शुल्क जमा करने की अन्तिम तारीख 10 जनवरी 2025 है.
Recruitment Authority | India Post Payment Bank (IPPB) |
Posts | Assistant Manager IT & 7 Others |
Vacancies | 68 |
Application Start Date | 21 December 2024 |
Application End Date | 10 January 2025 |
Application Fees | 700 Rs. |
Website | https://www.ippbonline.com/ |
IPPB Recruitment 2024: रिक्तियां
India Post Payment Bank (IPPB) ने स्पेशलिस्ट ऑफीसर के 68 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. भर्ती में, असिस्टेंट मैनेजर (आईटी) के 54, मैनेजर आईटी (पेमेन्ट सिस्टम) के 1, मैनेजर आईटी (इंफ्रास्ट्रक्चर, नेटवर्क एंड क्लाउड) के 2, मैनेजर आईटी (इंटरप्राइज़ डेटा वेयरहाउस) के 1, सीनियर मैनेजर आईटी (पेमेन्ट सिस्टम) के 1, सीनियर मैनेजर आईटी (इंफ्रास्ट्रक्चर, नेटवर्क एंड क्लाउड) के 1, सीनियर मैनेजर आईटी (वेंडर, आउटसोर्सिंग, कॉंट्रैक्ट मैनेजमेंट, प्रोक्योरमेंट, एसएलए, पेमेन्ट) के 1 और साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट के 7 पदों पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों को चुना जाएगा. स्पेशलिस्ट ऑफीसर के कुल 68 पदों में से जनरल के लिए 37, ओबीसी के लिए 12, ईडबल्यूएस के लिए 5, एससी के लिए 8, और एसटी के 6 पद आरक्षित हैं.
IPPB Recruitment 2024: योग्यता
असिस्टेंट मैनेजर आईटी के पद के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, कंप्यूटर अप्लीकेशन, आईटी, कंप्यूटर साइंस से बीई, बी.टेक या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, कंप्यूटर अप्लीकेशन, आईटी, कंप्यूटर साइंस से पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री जरूरी है. मैनेजर आईटी (पेमेन्ट सिस्टम), मैनेजर आईटी (इंफ्रास्ट्रक्चर, नेटवर्क एंड क्लाउड), मैनेजर आईटी (इंटरप्राइज़ डेटा वेयरहाउस), सीनियर मैनेजर आईटी (पेमेन्ट सिस्टम), सीनियर मैनेजर आईटी (इंफ्रास्ट्रक्चर, नेटवर्क एंड क्लाउड), सीनियर मैनेजर आईटी (वेंडर, आउटसोर्सिंग, कॉंट्रैक्ट मैनेजमेंट, प्रोक्योरमेंट, एसएलए, पेमेन्ट) और साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट के पद के लिए आवश्यक योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां दिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन को देखें.
Click here to download India Post Payment Bank IPPB Notification PDF
IPPB Recruitment 2024: चयन-प्रक्रिया
असिस्टेंट मैनेजर (आईटी), मैनेजर आईटी (पेमेन्ट सिस्टम), मैनेजर आईटी (इंफ्रास्ट्रक्चर, नेटवर्क एंड क्लाउड), मैनेजर आईटी (इंटरप्राइज़ डेटा वेयरहाउस), सीनियर मैनेजर आईटी (पेमेन्ट सिस्टम), सीनियर मैनेजर आईटी (इंफ्रास्ट्रक्चर, नेटवर्क एंड क्लाउड), सीनियर मैनेजर आईटी (वेंडर, आउटसोर्सिंग, कॉंट्रैक्ट मैनेजमेंट, प्रोक्योरमेंट, एसएलए, पेमेन्ट) और साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट के पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन, औऱ इंटरव्यू के आधार पर चुना जाएगा.
IPPB Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन
- India Post Payment Bank की ऑफीशियल वेबसाइट https://www.ippbonline.com/ पर जाएं.
- होमपेज पर पहले “Current Openings” पर फिर “Recruitment of Specialist Officers for Information Technology and Information Security Department “ के नीचे “Apply Now”पर क्लिक करें.
- व्यक्तिगत औऱ शैक्षिक योग्यता के बारे में जानकारी दर्ज करके आवेदन पत्र पूरा करें.
- मांगे जा रहे प्रमाण पत्र स्कैन करके आवेदन-पत्र के साथ जोड़ें.
- पेमेंन्ट गेटवे की मदद से आवेदन शुल्क जमा करें.
- ध्यान से आवेदन पत्र को चेक करके सब्मिट करें.
- भविष्य के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट अपने पास रख लें.
0 टिप्पणियाँ