Indian Coast Guard (ICG) ने असिस्टेंट कमॉण्डेंट के 140 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी ICG की ऑफिशियल वेबसाइट https://joinindiancoastguard.cdac.in/ से प्राप्त कर सकते हैं. ऑफिशियल नोटीफिकेशन, पद, कुल रिक्तियां, योग्यता, आवेदन की शुरूआत, अन्तिम तारीख, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया औऱ चयन प्रक्रिया के बारे में यहां विस्तार से बताया गया है.
Also Read: Supreme Court Recruitment 2024: ग्रुप ए, ग्रुप बी के 107 पद, ऐसे करें आवेदन
Indian Coast Guard Recruitment 2024: अवलोकन
Indian Coast Guard (ICG) ने असिस्टेंट कमॉण्डेंट के 140 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. भर्ती में, जनरल ड्यूटी में असिस्टेंट कमॉण्डेंट के 110, और टेक्नीकल (इंजीनियरिंग एंड इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स) में असिस्टेंट कमॉण्डेंट के 30 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को चुना जाएगा.
सफलतापूर्वक चयन के बाद असिस्टेंट कमॉण्डेंट को लेवल-10 में 56,100 रूपए, प्रतिमाह का बेसिक वेतन दिया जाएगा. वेतन के अलावा, असिस्टेंट कमॉण्डेट को मेडिकल कवर, सरकारी आवास, हर साल 45 दिन सवेतन छुट्टी, 1.25 करोड़ का इंस्योरेंस कवर और अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी.
जनरल ड्यूटी और टेक्नीकल (इंजीनियरिंग एंड इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स) में असिस्टेंट कमॉण्डेंट के पद पर आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडबल्यूएस उम्मीदवारों को 300 रूपए का आवेदन शुल्क देना होगा जबकि एससी, और एसटी उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा. जनरल ड्यूटी और टेक्नीकल (इंजीनियरिंग एंड इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स) में असिस्टेंट कमॉण्डेंट पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 05 दिसम्बर 2024 से शुरू हो चुकी है. आवेदन करने की अन्तिम तारीख 24 दिसम्बर 2024 है.
Recruitment Authority | Indian Coast Guard (ICG) |
Post | Assistant Commandant |
Vacancies | 140 |
Application Start Date | 05 December 2024 |
Application End Date | 24 December 2024 |
Application Fees | 300 Rs. |
Website | https://joinindiancoastguard.cdac.in/ |
Indian Coast Guard Recruitment 2024: कुल रिक्तियां
Indian Coast Guard (ICG) ने जनरल ड्यूटी और टेक्नीकल (इंजीनियरिंग एंड इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स) में असिस्टेंट कमॉण्डेंट के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. भर्ती में, जनरल ड्यूटी में असिस्टेंट कमॉण्डेंट के कुल 130 पदों में जनरल के लिए पद 40, ओबीसी के लिए 38, ईडबल्यूएस के लिए 4, एससी के लिए 13, और एसटी के लिए 15 आरक्षित हैं जबकि टेक्नीकल (इंजीनियरिंग एंड इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स) में असिस्टेंट कमॉण्डेंट के कुल 30 पदों में जनरल के लिए 15, ओबीसी के लिए 9, एससी के लिए 4, और एसटी के लिए 2 पद हैं.
Indian Coast Guard Recruitment 2024: योग्यता
जनरल ड्यूटी में असिस्टेंट कमॉण्डेंट के पद पर आवेदन करने के लिए फिजिक्स और मैथ के साथ मान्यताप्राप्त एजूकेशन बोर्ड से सीनियर सेकेण्डरी और 60 प्रतिशत अंकों के साथ किसी युनिवर्सिटी या कॉलेज से ग्रेजुएशन जरूरी है. जनरल ड्यूटी और टेक्नीकल (इंजीनियरिंग एंड इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स) में असिस्टेंट कमॉण्डेंट के पदों के लिए आवश्यक योग्यता के बारें में अधिक जानकारी के लिए यहां दिए गए ऑफिशियल नोटीफिकेशन को देखें.
Click Here To Download ICG Recruitment Notification 2024 PDF
Indian Coast Guard Recruitment 2024: चयन-प्रक्रिया
जनरल ड्यूटी और टेक्नीकल (इंजीनियरिंग एंड इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स) में असिस्टेंट कमॉण्डेंट के पदों पर भर्ती कोस्ट गॉर्ड कॉमन एडमिशन टेस्ट, प्रिलिमिनरी सेलेक्शन बोर्ड, फाइनल सेलेक्शन बोर्ड, और मेडिकल टेस्ट के आधार पर की जाएगी.
Indian Coast Guard Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन
- Indian Coast Guard (ICG) की ऑफिशियल वेबसाइट https://joinindiancoastguard.cdac.in/ पर जाएं.
- निर्देशों को ध्यान से पढ़कर आवेदन पत्र में अपनी डीटेल्स दर्ज करें.
- मांगे जा रहे डॉक्यूमेंट अपलोड करके आवेदन पत्र के साथ अटैच करें.
- पेमेन्ट गेटवे की मदद से आवेदन शुल्क जमा करें.
- ध्यान से आवेदन पत्र को चेक करके सब्मिट करें.
- भविष्य के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट अपने पास रख लें.
0 टिप्पणियाँ