Indian Air Force ने Short Service Commission (SSC) के अन्तर्गत फ्लाइंग और ग्राउण्ड ड्यूटी (टेक्निकल, नॉन-टेक्निकल) के 336 पदों भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अधिक जानकारी Indian Air Force की ऑफिशियल वेबसाइट https://careerindianairforce.cdac.in/ या https://afcat.cdac.in/ से प्राप्त कर सकते हैं. ऑफिशियल नोटीफिकेशन, पद, कुल रिक्तियां, आवेदन की शुरुआत, अन्तिम तारीख, आवेदन शुल्क, आवेदन-प्रक्रिया और चयन प्रक्रिया के बारे में यहां विस्तार से बताया गया है.
Also Read: AOC Recruitment 2024: 723 पद, ऐसे करें आवेदन
Indian Air Force AFCAT Recruitment 2024: अवलोकन
Indian Air Force ने Short Service Commission (SSC) के अन्तर्गत फ्लाइंग और ग्राउण्ड ड्यूटी (टेक्निकल, नॉन-टेक्निकल) ब्रान्च के 336 पदों भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. भर्ती में, फ्लाइंग और ग्राउण्ड ड्यूटी (टेक्निकल, नॉन-टेक्निकल) के 336 पदों के लिए उम्मीदवारों को चुना जाएगा. फ्लाइंग और ग्राउण्ड ड्यूटी (टेक्निकल, नॉन-टेक्निकल) के इन 336 पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 550 रूपए का प्रवेश शुल्क जमा करना होगा. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 02 दिसम्बर 2024 से शुरू हो चुकी है. आवेदन करने की अन्तिम तारीख 31 दिसम्बर 2024 है.
Recruitment Authority | Indian Air Force |
Post | Flying, Ground Duty (Technical/Non Technical) |
Vacancies | 336 |
Application Start Date | 02 December 2024 |
Application End Date | 31 December 2024 |
Entry Fees | 550 Rs. |
Website | https://careerindianairforce.cdac.in |
Indian Air Force AFCAT Recruitment 2024: कुल रिक्तियां
Indian Air Force ने Short Service Commission (SSC) के अन्तर्गत फ्लाइंग और ग्राउण्ड ड्यूटी (टेक्निकल, नॉन-टेक्निकल) ब्रान्च के 336 पदों भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. इस भर्ती में, फ्लाइंग के 30, एई(एल) के 122, एई(एम) के 67, एडमिन के 53, एलजीएस के 16, अकॉउंट्स के 13, एजूकेशन के 9, वेपन सिस्टम ब्रॉन्च के 17, और मटीरियोलॉजी के 9 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को चुना जाएगा.
Indian Air Force AFCAT Recruitment 2024: योग्यता
फ्लाइंग के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवार को भौतिक विज्ञान औऱ गणित से बीई, बीटेक, या इण्टरमीडिएट के साथ किसी भी विषय से ग्रेजुएशन करना जरूरी है जबकि ग्राउण्ड ड्यूटी (टेक्निकल) के लिए भौतिक विज्ञान और गणित में कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ सीनियर सेकेण्डरी, और कम से कम 4 साल की ग्रेजुएशन कोर्स या टेक्नालॉजी, इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री जरूरी है. इन पदों पर आवेदन के लिए आवश्यक योग्यता के बारे में आफिशियल नोटीफिकेशन में विस्तार से बताया गया है.
Click Here To Download Indian Air Force AFCAT Recruitment 2024 PDF
Indian Air Force AFCAT Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया
फ्लाइंग और ग्राउण्ड ड्यूटी (टेक्निकल, नॉन-टेक्निकल) ब्रान्च के 336 पदों पर भर्ती लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, और मेडिकल टेस्ट के आधार पर की जाएगी.
Indian Air Force AFCAT Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन
- Indian Air Force की ऑफिशियल वेबसाइट https://careerindianairforce.cdac.in/ या https://afcat.cdac.in/ पर जाएं.
- होमपेज पर Candidate Login में AFCAT 1/2025 ड्रापडाउन पर क्लिक करें.
- ईमेल आईडी और पासवर्ड की मदद लॉग इन करें.
- मांगी जा रही डीटेल्स दर्ज करके आवेदन पत्र पूरा करें.
- मांगे जा रहे डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- पेमेंट गेटवे की मदद से प्रवेश शुल्क जमा करें.
- आवेदन पत्र को एक जांच कर सब्मिट करें.
- भविष्य के लिए अपने आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट ले लें.
0 टिप्पणियाँ