expr:class='data:blog.pageType'>

Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

IDBI Grade O JAM Admit Card 2024: ऑनलाइन टेस्ट के लिए हुआ प्रवेश-पत्र ज़ारी, ऐसे करें डॉउनलोड

IDBI JAM Admit Card 2024

Industrial Development Bank Of India (IDBI) ने Grade-O Junior Assistant Manager Online Test  के लिए प्रवेश-पत्र ज़ारी कर दिया है. ग्रेड-ओ में असिस्टेंट ऑफीसर और एग्री एसेट ऑफीसर के 600 पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार IDBI की ऑफिशियल वेबसाइट www.idbibank.in से अपना Admit Card डॉउनलोड कर सकते हैं. 

Also Read: TGPSC Group-2 Admit Card 2024: ग्रुप-2 हॉल टिकट हुआ ज़ारी, यहां से करें डॉउनलोड

IDBI Grade O JAM Admit Card 2024: अवलोकन 

Industrial Development Bank Of India (IDBI) Grade-O Junior Assistant Manager Online Test के लिए प्रवेश-पत्र ज़ारी कर दिया है. ग्रेड-ओ जूनियर असिस्टेंट मैनेज़र और एग्री एसेट ऑफीसर के 600 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन टेस्ट 15 दिसम्बर 2024 को सम्पन्न होगा. 

ग्रेड-ओ में जूनियर असिस्टेंट मैनेज़र और एग्री एसेट ऑफीसर के 600 पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार IDBI की ऑफिशियल वेबसाइट www.idbibank.in से अपना Admit Card डॉउनलोड कर सकते हैं.

Recruitment Authority Industrial Development Bank of India
Post Junior Assistant Manager (Grade O)
Vacancies 600
Selection Process Online Test & Interview
Exam Date 15 December 2024
Admit Card Status Released (9 December 2024)
Website www.idbibank.in

IDBI Grade O JAM Admit Card 2024: चयन-प्रक्रिया 

ग्रेड-ओ में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर और एग्री एसेट ऑफीसर के 600 पदों पर भर्ती ऑनलाइन टेस्ट, और इंटरव्यू के आधार पर की जाएगी. 

IDBI Grade O JAM Admit Card 2024: ऑनलाइन टेस्ट का पैटर्न 

ग्रेड-ओ में जूनियर असिस्टेंट मैनेज़र और एग्री एसेट मैनेजर 600 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन टेस्ट में कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे. इन 200 प्रश्नों में Logical Reasoning, Data Analysis & Interpretation के 60, English के 40, Quantitative Aptitude के 40 और General/Economy/Banking Awareness/ Computer/IT के 60 प्रश्न शामिल होंगे. Online Test के 200 सवालों को पूरा करने के लिए परीक्षार्थियों को कुल 2 घण्टे (120 मिनट्स) का समय दिया जाएगा. गलत जवाब देने पर एक चौथाई (.25) अंक काटे जाएंगे. जवाब न देने पर किसी तरह की कटौती नहीं होगी. 

Click HERE To Download IDBI Grade O JAM Admit Card 2024

IDBI Grade O JAM Admit Card 2024: प्रवेश-पत्र 

Industrial Development Bank Of India (IDBI) में ग्रेड-ओ के अन्तर्गत जूनियर असिस्टेंट मैनेज़र और एग्री एसेट ऑफीसर के 600 पदों पर नियुक्ति के लिए Online Test में परीक्षार्थियों को Admit Card के साथ अपना एक फोटो पहचान पत्र (पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स, वोटर आईडी या पासपोर्ट) भी लाना होगा. बिना प्रवेश-पत्र के परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा. प्रवेश पत्र अभ्यर्थियों के बारें में दी जाने वाली जानकारी के बारे में यहां बताया गया है.

  • अभ्यर्थी का नाम 
  • पद का नाम 
  • अनुक्रमांक
  • जन्मतिथि 
  • श्रेणी 
  • परीक्षा की तिथि और स्लॉट 
  • इंटरव्यू 
  • प्रवेश का समय
  • प्रवेश का अन्तिम समय 
  • परीक्षा केन्द्र का नाम 
  • परीक्षा केन्द्र का पता 

IDBI Grade O JAM Admit Card 2024: ऐसे करें डॉउनलोड 

  • Industrial Development Bank Of India (IDBI) की ऑफिशियल वेबसाइट www.idbibank.in पर जाएं. 
  • होमपेज पर नीचे की तरफ "Careers"  लिंक पर क्लिक करें.  
  • नए पेज पर “Current Openings” पर क्लिक करें. 
  • नए पेज पर “Recruitment of Junior Assistant Manager (JAM) Grade 'O': 2025-26” पर क्लिक करें.  
  • नए वेब पेज पर “Call Letter for Online Examination” पर क्लिक करें. 
  • वेब पेज में “Click Here” खोजें और क्लिक करें. 
  • अब रजिस्ट्रेशन नम्बर और जन्मतिथि दोनों दर्ज करें. 
  • रजिस्ट्रेशन नम्बर और जन्मतिथि दर्ज करते ही IDBI JAM Grade O Admit Card सामने आ जाएगा. 
  • Admit Card डॉउनलोड करके उसका एक प्रिंटआउट ले लें.  


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ