सर्दियों के आते ही हमारी त्वचा में नमी की कमी होने लगती है जिसके कारण त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है. त्वचा को नर्म और मुलायम बनाने के लिए हम बहुत सारे उपाय अपनाते हैं लेकिन उनका कोई खास असर हमारी त्वचा के रूखेपन पर नहीं पड़ता. कई बार तो बाज़ार से खरीदी गई क्रीम बेअसर हो जाती है.
ऐसे में कुछ घरेलू उपाय हमारी बहुत मदद करते हैं. त्वचा में नमी को वापस लाने और उसे मुलायम बनाने के घरेलू उपायों में शहद का फेस पैक भी शामिल है. ये बहुत असरदार होता है और त्वचा को नर्म और मुलायम रखने के लिए उपयोगी होता है. सर्दियों में हवाएं लगने से त्वचा रूखी और खुरदरी हों जाती है. नमी को बनाए रखने के लिए शहद का फेस पैक त्वचा को हाइड्रेट रखता है. त्वचा को नर्म और मुलायम रखने वाले शहद के इस फेस पैक के बारे में यहां विस्तार से बताया गया है.
Also Read: आकर्षक, सुंदर त्वचा के लिए कपूर और शैम्पू का घरेलू उपाय
शहद से त्वचा को होने वाले लाभ
सर्दियों में शुष्क हवाएं त्वचा को रूखी और बेजान कर देती है. शहद त्वचा को हाइड्रेट करके उसे नर्म और मुलायम बनाए रखती है. इसके अलावा, शहद के एंटी ऑक्सीडेंट्स, एंटी बैक्टिरियल और मॉइश्चराइजिंग गुण त्वचा को पोषण देकर उसे मुलायम और चमकदार बनाते हैं.
शहद फेस पैक के लिए आवश्यक सामग्री
- शहद
- 2 चम्मच ओटमील
- 5 चम्मच कच्चा दूध
- 2-3 बूंद बादाम का तेल
- 1 चम्मच ग्लिसरीन
शहद फेस पैक बनाने की विधि
एक कटोरी में ओटमील, शहद और कच्चा दूध डालकर 5 से 10 मिनट के लिए छोड़ दें. ओटमील, शहद और कच्चे दूध के अच्छी तरह मिल जाने के बाद इसमें बादाम के तेल की कुछ बूंदें और 1 चम्मच ग्लिसरीन डालकर अच्छे से मिलाएं. आपका शहद का फेस पैक तैयार हो चुका है. अब इसे चेहरे पर लगाकर 15 से 20 मिनट तक सूखने दें.
फेस पैक सूखने के बाद उसे नार्मल पानी से धोकर तौलिये से पोंछ लें. शहद फेस पैक के पहले इस्तेमाल से ही आपको अपनी त्वचा पर इसका असर दिखने लगेगा. सप्ताह में कम से कम तीन बार इस फेस पैक के इस्तेमाल से अधिक बेहतर परिणाम मिलते हैं. ये फेस पैक त्वचा को हाइड्रेट रखने का सबसे कारगर उपाय है.
बादाम के तेल से होने वाले लाभ
विटामिन ई त्वचा के लिए बहुत फायदेमन्द होता है. बादाम के तेल में ये भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इसके इस्तेमाल से चेहरे के दाग धब्बे, मुहांसे और पिगमेंटेशन के निशान, एजिंग साइन दूर हो जाते हैं. रूखी त्वचा को नरिश और मॉइश्चराइज करने में बादाम में पाया जाने वाला विटामिन ई बहुत काम आता है.
Also Read: वेटलॉस के लिए खाने वालों के लिए, पपीते का पूरा सच
0 टिप्पणियाँ