expr:class='data:blog.pageType'>

Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

योर डेथ ऐप: एआई अप्लीकेशन का दावा, कर सकती है मौत की भविष्यवाणी

Your Death App

एक ऐप इस समय सुर्खियों में है. ऑर्टीफिसियल इंटेलीजेन्स से चलने वाली डेथ क्लॉक आयु, लम्बाई, वजन, प्रतिदिन ली गयी कैलोरी की मात्रा, व्यायाम सहित अन्य चीजों से जुड़े डेटा का इस्तेमाल करके किसी भी व्यक्ति की मौत के बारे में बता सकती है. इस ऐप को इसी साल जुलाई महीने में लॉन्च किया गया था.  डेवलपर ब्रेन्ट फ्रेन्सन के अनुसार, लगभग 53 मिलियन प्रतिभागियों के साथ साथ लगभग 1200 लाइफ एक्सपेंटेंसी स्टडीज़ से मिले डेटा पर इस एआई को ट्रेन किया गया है.      

Also Read: Redmi Note 14 Launch: Xiaomi का दावा, पहले जैसा नहीं रहा नया फोन

डेथ क्लॉक कुल डॉउनलोड 

अजीब कांसेप्ट के बावजूद, डेथ क्लॉक लोगों को आकर्षित करने में सफल रही है. हेल्थ और फिटनेस के क्षेत्र में इस ऐप को काफी पसन्द किया जा रहा है. ये बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध है. हालांकि मौत के समय को दिखाने के लिए प्रीमियम सबक्रिप्शन लेना जरूरी है. मॉर्केट इंटेलीजेन्स फर्म सेन्सर टॉवर के अनुसार, इस ऐप को अभी तक लगभग 1,25,000 बार डॉउनलोड किया जा चुका है. 

क्या आपने खुद से कभी पूछा है कि मै कब मरूंगा, आप कहां रहते हैं, कितना स्मोक करते हैं, और आपकी लाइफस्टाइल के आधार पर हमारा लाइफ एक्सपेटेंसी कैलकुलेटर आपके लिए मौत की तारीख के बारे में बताएगा. अपनी मौत के समय के बारे में जानने के लिए आपकों बस अपनी जन्म, लिगं, धूम्रपान की आदत, बीएमआई, और अपने देश के बारे में बताना होगा. अगर आपको अपना बीएमआई नहीं पता तो आप बीएमआई कैलकुलेटर फॉर्म का इस्तेमाल करें, डेथ क्लॉक ऐप की डिस्क्रिप्शन में कहा गया.     

ऐसे बताता है मौत का समय

डेथ क्लॉक स्वास्थ्य से जुड़े विस्तृत अध्ययन और डेटा के आधार पर काम करता है. ये ऐप हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए सुझाव भी देता है. इस ऐप का इस्तेमाल स्वास्थ्य का खास खयाल रखने के लिए किया जा सकता है. ऐप कुछ पर्सनाइज्ड सुझाव भी देने का काम करती है. इन पर्सनाइज्ड सुझाव में नीचे दी गयी चीजों से सुझाव शामिल हैं. 

वजन 

वजन को संतुलित बनाए रखने के कई लाभ है. इससे डॉयबिटीज़, हॉर्ट डिज़ीज, और कुछ खास तरह के कैंसर से बचने में बहुत मदद मिलती है.  

व्यायाम

रोज कम से कम 30 मिनट तक व्यायाम करें. प्रतिदिन शारिरिक गतिविधि से हॉर्ट डिज़ीज, डॉयबटीज़ और कैंसर जैसी बीमारियों के रिस्क से बचने में बहुत मदद मिलती है. 

धूम्रपान 

धूम्रपान बिल्कुल न करें. ये कई तरह कैंसर, हॉर्ट डिज़ीज, और लंग से जुड़ी परेशानियों का कारण बनता है. 

संतुलित आहार 

पर्याप्त न्यूट्रिएंट्स वाले फल, सब्जियों, प्रोटीन, और दाल खाना स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी है. ये एक तरह का संतुलित आहार है जिससे कई तरह के स्वास्थ्य लाभ होते हैं. इसके अलावा, बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रोसेस्ड फूड, शुगर, और फैट खाने से बचने से भी कई तरह के स्वास्थ्य लाभ होते हैं. 

मदिरापान 

शराब पीने से स्वास्थ्य को कई तरह के नुकसान होते हैं. ज्यादा और लम्बे समय तक शराब पीने से हृदय संबंधी समस्याओं के अलावा कैंसर जैसी बीमारियों के होने की सम्भावना बढ़ जाती है. इसलिए इससे जितना हो सके दूरी बना कर रखें. 

नींद

नियमित सही समय पर सही तरह से सोएं. अच्छी तरह नींद पूरी करने से मानसिक स्थिति, याद्दाश्त, और पूरे स्वास्थ्य अच्छा प्रभाव पड़ता है. 

नियमित स्वास्थ्य की जांच 

नियमित जांच से स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं के बारे में समय रहते पता लगाया जा सकता है. ये हाई ब्लड प्रेशर और हाई कॉलेस्ट्रॉल जैसी स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं से उबरने में बहुत मददगार साबित होता है. 

तनाव 

लम्बे समय तक तनाव में रहने से स्वास्थ्य को कई तरह के नुकसान होते हैं. तनाव को कम करने के लिए मेडीटेशन, योगा और अन्य आराम पहुंचाने वाले व्यायाम मानसिक स्वास्थ्य को कई तरह से लाभ पहुंचाते हैं.   

समाजिक सम्बन्ध 

सम्बन्ध औऱ सामाजिक संबंध बेहतर मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत आवश्यक है. अकेलापन और सामाजिक रूप से अलग-थलग रहना तनाव और कई तरह की मानसिक समस्याओं को जन्म दे सकता है. 

नई चीजें सीखना

पढ़ना, पहेलियां सुलझाना, और अन्य दिमाग को व्यस्त रखने वाली गतिविधियां दिमाग को तेज बनाए रखने में मदद करती है. इसके अलावा, इस तरह की गतिविधियां कग्निटिव डिक्लाइन से बचने में मददगार होती है.  

एआई से चलने वाले ये टूल्स निश्चित समय बताने की जिम्मेदारी नहीं लेते जबकि ऐप को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स के बारे में जानकारी ले लेते हैं जो डेटा और प्राइवेसी को लेकर उनकी चिंता का कारण बनता है. कम्पनियां या अन्य लोग यूजर्स इन जानकारियों का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं.   

Also Read: 12,000 से भी कम कीमत में खरीदें Realme का ये बेहतरीन फोन


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ