Central Warehousing Corporation (CWC) ने मैनेजमेंट ट्रेनी (जनरल) सहित 179 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. योग्य उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी CWC की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.cewacor.nic.in/ से प्राप्त कर सकते हैं. ऑफिशियल नोटीफिकेशन, पद, कुल रिक्तियां, योग्यता, आवेदन की शुरूआत, अन्तिम तारीख, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया औऱ चयन प्रक्रिया के बारे में यहां विस्तार से बताया गया है.
CWC Recruitment 2024: अवलोकन
Central Warehousing Corporation (CWC) ने मैनेजमेंट ट्रेनी (जनरल) सहित 179 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. भर्ती में, मैनेजमेंट ट्रेनी (जनरल), मैनेजमेंट ट्रेनी (टेक्निकल), अकाउंटेंट, सुपरिनटेंडेन्ट (जनरल), जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट, सुपरिनटेंडेन्ट (जनरल-एसआरडी एनई), जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (एसआरडी-एनई) और जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (एसआरडी-लद्दाख) के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को चुना जाएगा.
सफलापूर्वक चुने जाने के बाद मैनेजमेंट ट्रेनी (जनरल) और मैनेजमेंट ट्रेनी (टेक्निकल) के पदों पर पे-स्केल 60000-180000 ई-3 के अनुसार 88,620 रूपए प्रतिमाह का न्यूनतम मासिक वेतन दिया जाएगा जबकि अकाउंटेंट, सुपरिनटेंडेन्ट (जनरल), और सुपरिनटेंडेन्ट (जनरल-एसआरडी एनई) का वेतन पे-स्केल 40000-140000 ई-1 के अनुसार होगा. जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट, जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (एसआरडी-एनई), और जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (एसआरडी-लद्दाख) के पदों पर पे-स्केल 29000-93000 एस-वी के अनुसार वेतन दिया जाएगा.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडबल्यूएस के उम्मीदवारों को 1350 रूपए का आवेदन शुल्क देना होगा जबकि एससी, एसटी, पीएच (समस्त दिव्यांग) और महिला उम्मीदवारों के लिए ये शुल्क 500 रूपए है. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन-प्रक्रिया 14 दिसम्बर 2024 से शुरू हो चुकी है. आवेदन पत्र और आवेदन शुल्क जमा करने की अन्तिम तारीख 12 जनवरी 2025 है.
Recruitment Authority | Central Warehousing Corporation (CWC) |
Posts | Management Trainee & 3 Other |
Vacancies | 179 |
Application Start Date | 14 December 2024 |
Application End Date | 12 January 2025 |
Application Fees | 1350/500 Rs. |
Website | https://www.cewacor.nic.in/ |
CWC Recruitment 2024: रिक्तियां
Central Warehousing Corporation (CWC) ने मैनेजमेंट ट्रेनी (जनरल) सहित 179 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. भर्ती में, मैनेजमेंट ट्रेनी (जनरल) के 40, मैनेजमेंट ट्रेनी (टेक्निकल) के 13, अकाउंटेंट के 09, सुपरिनटेंडेन्ट (जनरल) के 22, जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के 81, सुपरिनटेंडेन्ट (जनरल-एसआरडी एनई) के 2, जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (एसआरडी-एनई) के 10 और जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (एसआरडी-लद्दाख) के 02 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को चुना जाएगा.
CWC Recruitment 2024: योग्यता
मैनेजमेंट ट्रेनी (जनरल) के पद पर आवेदन के लिए किसी युनिवर्सिटी या कॉलेज से पर्सनल मैनेजमेंट, ह्यूमन रिसोर्स, या इंडस्ट्रियल रिलेशन में एमबीए या प्रथम श्रेणी के साथ मार्केटिंग मैनेजमेंट या सप्लाई चेन मैनेजमेंट में एमबीए जरूरी है जबकि मैनेजमेंट ट्रेनी (टेक्निकल) जूलॉजी के साथ एन्टोमोलॉजी या बॉयो-केमिस्ट्री या माइक्रो-बॉयोलॉज़ी या एन्टोमोलॉजी के साथ एग्रीकल्चर में मास्टर्स आवश्यक है. इसके अलावा, इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 30 वर्ष होनी चाहिए. अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए आवश्यक योग्यता के बारे में जानने के लिए यहां दिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन को देखें.
Click here to download CWC Recruitment Notification PDF
CWC Recruitment 2024: चयन-प्रक्रिया
मैनेजमेंट ट्रेनी, अकाउंटेंट, सुपरिनटेंडेन्ट, और जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन और इंटरव्यू के आधार पर की जाएगी.
CWC Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन
- मैनेजमेंट ट्रेनी सहित 179 पदों पर आवेदन के लिए https://www.cewacor.nic.in/ वेबसाइट पर जाएं.
- होमपेज पर पहले ‘Career@CWC (Direct Recruitment)-2024’ फिर ‘(2024CO25) Advertisement No CWC/1-Manpower/DR/Rectt/2024/01’ के सामने ‘CLICK HERE TO APPLY ONLINE FOR ADVERTISEMENT NO. 2024/01’ पर क्लिक करें.
- निर्देशों को ध्यान से पढ़कर आवेदन पत्र पूरा करें.
- मांगे जा रहे डॉक्यूमेंट आवेदन पत्र के साथ जोड़ें.
- पेमेंन्ट गेटवे की मदद से आवेदन शुल्क जमा करें.
- ध्यान से आवेदन पत्र को चेक करके सब्मिट करें.
- भविष्य के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट अपने पास रख लें.
0 टिप्पणियाँ