expr:class='data:blog.pageType'>

Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

CGPSC SSE Recruitment 2024: 246 पद, ऐसे करें आवेदन

CGPSC SSE Recruitment 2024

Chhattisgarh Public Service Commission (CGPSC) ने राज्य के 246 पदों पर भर्ती के लिए State Service Exam का ऑफिशियल नोटीफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अधिक जानकारी CGPSC की ऑफिशियल वेबसाइट www.psc.cg.gov.in से प्राप्त कर सकते हैं. ऑफिशियल नोटीफिकेशन, पद, कुल रिक्तियां, योग्यता, आवेदन की शुरूआत, अन्तिम तारीख, आवेदन शुल्क, आवेदन-प्रक्रिया और चयन-प्रक्रिया के बारे में यहां विस्तार से बताया गया है. 

Also Read: Indian Air Force AFCAT Recruitment 2024: 336 पद, ऐसे करें आवेदन

CGPSC SSE Recruitment 2024: अवलोकन 

Chhattisgarh Public Service Commission (CGPSC) ने राज्य के 246 पदों पर भर्ती के लिए State Service Exam का ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. भर्ती में, राज्य प्रशासनिक सेवा सहित राज्य के 17 विभागों के 246 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को चुना जाएगा. राज्य प्रशासनिक सेवा सहित राज्य के 17 विभागों के 246 पदों पर आवेदन करने के लिए छत्तीसगढ़ के बाहर रहने वाले उम्मीदवारों को 400 रूपए का आवेदन शुल्क देना होगा जबकि छत्तीसगढ़ में रहने वाले उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा. 

आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए उम्मीदवारों को 500 रूपए का त्रुटि सुधार शुल्क देना होगा. राज्य प्रशासनिक सेवा सहित 17 विभागों के 246 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 01 दिसम्बर 2024 से शुरू हो चुकी है. आवेदन करने की अन्तिम तारीख 30 दिसम्बर 2024 है. 

Recruitment Authority Chhattisgarh Public Service Commission (CGPSC)
Post State Services Examination (SSE) 2024
Vacancies 246
Application Start Date 01 December 2024
Application End Date 30 December 2024
Pre Exam Date 09 February 2025
Mains Exam Date 26-29 June 2025
Website https://psc.cg.gov.in/

CGPSC SSE Recruitment 2024: कुल-रिक्तियां

Chhattisgarh Public Service Commission (CGPSC) ने राज्य के 17 विभागों के 246 पदों पर भर्ती के लिए State Service Exam का ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. इस भर्ती में, सामान्य प्रशासन विभाग के लिए 7, गृह पुलिस विभाग के लिए 21, वित्त विभाग के लिए 7, वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग के लिए 2, वित्त विभाग के लिए 3, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के लिए 1, महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए 2, समाज कल्याण विभाग के लिए 7, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (बैकलाग) के लिए 3, महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए 6, वित्त एवं योजना विभाग के लिए 32, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के लिए 10, वाणिज्यिक कर विभाग के लिए 37, वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग (बैकलाग) के लिए 90, वाणिज्यिक कर (पंजीयन) विभाग (बैकलाग) के लिए 6, सहकारिता विभाग के लिए 5, और गृह (जेल) विभाग के लिए 7 उम्मीदवारों को चुना जाएगा.    

Department / Post Vacancies
State Administrative Service 07
State Police Service 21
State Finance Service 07
District Excise Officer Commercial 02
Assistant Director Finance 03
Assistant Director Panchayat and Rural Development Department 01
Assistant Director / District WOmen and Child Development Officer 02
Assistant Director Social Welfare Department 07
Chief Executive Officer District Panchayat Panchayat and Rural Development Department 03
Child Development Project Officer 06
C Subordinate Accounts Service Officer Finance and Planning Department 32
Naib Tehsildar Revenue 10
State Tax Inspector 37
Excise Sub Inspector 90
Deputy Registrar Commercial Tax 06
Cooperative Inspector / Cooperative Extension Officer 05
Assistant Jail Superintendent 07

CGPSC SSE Recruitment 2024: योग्यता

सामान्य प्रशासन विभाग सहित राज्य के 17 विभागों के 246 पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी सरकार व्दारा मान्यताप्राप्त युनिवर्सिटी या कॉलेज से किसी भी विषय़ से स्नातक की परीक्षा पास करना जरूरी है. Chhattisgarh Public Service Commission (CGPSC) के State Service Exam के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आयु कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 40 साल होनी चाहिए. State Service Exam के लिए आवश्यक योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन देखें.  

CGPSC SSE Recruitment 2024: चयन-प्रक्रिया

सामान्य प्रशासन विभाग सहित राज्य के 17 विभाग के 246 पदों पर भर्ती लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर की जाएगी. भर्ती के लिए प्रारम्भिक लिखित परीक्षा 09 फरवरी 2025 और मुख्य लिखित परीक्षा 26 से 29 जून 2025 को होगी. प्रारम्भिक लिखित परीक्षा राज्य के 33 जिलों के परीक्षा केन्द्रों मे सम्पन्न होगी जबकि मुख्य लिखित परीक्षा राज्य के पांच जिलों के परीक्षा केन्द्रों पर करायी जाएगी. 

CGPSC SSE Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन 

  • Chhattisgarh Public Service Commission (CGPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर जाएं.  
  • होमपेज पर ऑनलाइन अप्लीकेशन के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें. 
  • अब State Services Examination 2024 पर क्लिक करें. 
  • ईमेल आईडी, नाम, जन्मतिथि, और मोबाइल नम्बर दर्ज करके रजिस्टर करें. 
  • रजिस्ट्रेशन नम्बर और जन्मतिथि की मदद लॉग इन करें. 
  • दिए गए निर्देशों के अनुसार अपना आवेदन पत्र पूरा करें. 
  • मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके आवेदन पत्र के साथ अटैच करें.
  • आवेदन पत्र को एक बार ठीक से जांचे और सब्मिट बटन पर क्लिक करें.  
  • भविष्य़ के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट अपने पास रख लें. 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ