expr:class='data:blog.pageType'>

Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

सर्दियों में सैर के लिए उत्तर प्रदेश की 5 जगहें

Beautiful Places To Visit In UP During Winter

उत्तर प्रदेश में कई ऐसी जगहें है जो खासकर सर्दियों में घूमने लायक है. सर्दियों में इन जगहों का सैर करने से आपको बेहतर महसूस होगा. आपका दिल और दिमाग तरोताजा महसूस करेगा. सर्दियों में घूमने लायक उत्तर प्रदेश की 5 मशहूर जगहों के बारे में यहां विस्तार से बताया गया है.  

Also Read: सर्दियों में कैल्शियम और विटामिन डी के लिए खाएं ये फल‌

आगरा 

घूमने वाली जगहों के रूप में आगरा पूरी दुनिया में फेमस है. आगरा घूमने के लिए दुनिया भर से लोग आते हैं. कई प्रसिध्द ऐतिहासिक जगहों के लिए आगरा को जाना है. सर्दियों में आप आगरा में इन जगहों की सैर का आनन्द ले सकते हैं. ताजमहल की विश्व प्रसिध्द खूबसूरती, उसकी वास्तुकला निश्चित ही आपको अच्छी लगेगी. ताजमहल के अलावा, आगरा का किला, अकबर का मकबरा, जामा मस्जिद, इम्माद उद दौला, मोती मस्जिद, फतेहपुर सीकरी में बुलंद दरवाजा, सलीम चिश्ती की दरगाह, और जोधाबाई महल जैसी खूबसूरत जगहें पर्यटन के लिए आगरा के महत्व बढ़ाती है. 

वाराणसी 

उत्तर प्रदेश के ‌वाराणसी की सैर करने सारी दुनिया भर से लोग आते हैं. आप भी सर्दियों में इस खूबसूरत जगह को घूम सकते हैं. प्रसिध्द मन्दिर काशी विश्वनाथ के दर्शन के अलावा अस्सी घाट, संकट मोचन हनुमान मंदिर, श्री सत्यनारायण तुलसी मानस मंदिर, मणिकर्णिका घाट जैसी अन्य खूबसूरत जगह भी यहां मौजूद हैं. इसके अलावा, स्नान और बोटिंग का मजा भी यहां के घाटों पर मिल जाएगा. 

अयोध्या 

अयोध्या एक धार्मिक स्थल के रूप में प्रसिध्द है. ये उत्तर प्रदेश में सरयू नदी के किनारे स्थित है. अयोध्या की सैर सर्दियों में की जा सकती है. अगर आप सर्दियों में अयोध्या घूमने जाएं तो हनुमान गढ़ी,  दशरथ महल, नागेश्वर नाथ मंदिर, नया घाट, सरयू घाट, बहू बेगम का मकबरा, तुलसी स्मारक भवन, नबाब सुजाउददौल मकबरा, गुलाब बाड़ी की सैर जरूर करें.

झांसी 

झांसी वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के लिए प्रसिध्द है. सर्दियों में भी यहां पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ दिख जाएगी. लक्ष्मीबाई महल, बरुआ महल, झांसी किला और रानी लक्ष्मीबाई पार्क झांसी में आकर्षक का मुख्य केन्द्र है. इसके अलावा, लक्ष्मी संग्रहालय,  जैन मंदिर, और लक्ष्मी ताल जैसी जगहें भी झांसी में सैर के बेहतर हैं. 

लखनऊ 

दुनिया में लखनऊ को उसकी खास तरह की तहजीब के लिए जाना जाता है. यह उत्तर प्रदेश की राजधानी है जहां दुनिया भर से लोग आते हैं. सर्दियों में यहां बड़ा इमामबाड़ा,  हजरतगंज, रूमी दरवाजा, रेजीडेंसी,  डा बाबा साहब अम्बेडकर मेमोरियल पार्क,  नबाब वाजिद अली शाह जूलोजिकल गार्डन  लोहिया पार्क और ज्ञानेश्वर पार्क घूमने वालों के लिए आकर्षण का केन्द्र बन जाते हैं. 

Also Read: कोमल त्वचा के लिए शहद का घरेलू फेस पैक


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ