अगर आप Apple का iPhone 15 खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए एक बेहतरीन मौका है. Flipkart ऐसे कई ऑफर और डिस्काउंट दे रहा है जो इस स्मार्टफोन की कीमत को घटाकर आपके बजट के दायरे में ला सकते हैं. Apple ने अपने इस फोन को 69,900 रूपए की कीमत पर लॉन्च किया था. लेकिन ऑफर और डिस्काउंट के साथ अब ये स्मार्टफोन मात्र 26,999 रूपए की कीमत पर उपलब्ध है. डॉयनामिक आयलैण्ड डिस्प्ले, 48MP के कैमरे, USB Type-C पोर्ट औऱ A16 Bionic चिपसेट से लैस इस स्मार्टफोन के साथ-साथ 29,999 रूपए में इसे खरीदने के बारे में यहां विस्तार से बताया गया है.
Also Read: Realme 14X 5G हुआ भारत में लॉन्च, इन खूबियों से है लैस
डिजाइन एंड डिस्प्ले
एल्युमिनियम फ्रेम पर बने Apple iPhone 15 के अगले और पिछले हिस्सों में ग्लास का इस्तेमाल किया गया है. फोन के अगले हिस्से में फ्रंट कैमरे के लिए फ्रंट कैमरा माड्यूल और पिछले हिस्से में रेक्टेंगुलर रियर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है. लम्बाई में 147.6 मिमी, चौड़ाई में 71.6 मिमी, थिकनेस में 7.8 मिमी, और वजन में 171 ग्राम Apple iPhone 15 हाथ में पकड़ने और पॉकेट में रखने में बेहद ही आरामदायक है. इसके अलावा, फोन के साथ IP68 और Apple Pay जैसे फीचर भी दिए गए हैं.
कम्पनी ने अपने इस के साथ 6.1 इंच की एक दमदार Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दिया है जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 86.4 परसेन्ट, पिक्सल डेन्सिटी 461 PPI, और पीक ब्राइटनेस 2000 Nits है. इसके अलावा, फोन का डिस्प्ले डॉल्वी विज़न, ग्लास शील्ड, और HDR10 से भी लैस है.
कैमरा
अगर कैमरे की बात करें तो कम्पनी ने Apple iPhone 15 के पिछले हिस्से में एक रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल दिया है जिसमें फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस फीचर और ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर के साथ 48MP का एक वाइड एंगल कैमरा, 12MP का एक अल्ट्रा वाइड सेंसर, और डुअल एईडी डुअल टोन फ्लैश दिया है. सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए, Apple ने iPhone 15 के अगले हिस्से में फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस फीचर के साथ 12MP का एक वाइड एंगल कैमरा दिया है जो 4K के वीडियो 24,25,30,60 FPS पर रिकॉर्ड कर सकता है.
परफार्मेंस
Apple ने iPhone 15 को Apple A16 Bionic चिपसेट से लैस किया है जिसका AnTuTu स्कोर 1354651 (v10), GeekBench स्कोर 6526 (v6), और GFXBench स्कोर 60 FPS है. ग्रॉफिक्स के लिए, फोन के साथ के साथ Apple GPU (5-core graphics) दिया गया है. इसके अलावा, iPhone 15 के साथ iOS 17 OS ऑपरेटिंग सिस्टम भी दिया गया है जो iOS 18.2 तक अप्रगेडेबल है. ये स्मार्टफोन 6GB RAM+128GB स्टोरेज, 6GB RAM+256GB स्टोरेज, और 6GB RAM+512GB स्टोरेज में उपलब्ध है.
बैटरी
कम्पनी ने Apple iPhone 15 को 3349mAh की लीथियम ऑयन की एक बैटरी से लैस किया है जो 15W वायरलेस और 4.5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन का चार्जिंग सिस्टम 30 मिनट में बैटरी को लगभग 50 परसेन्ट चार्ज कर सकता है.
इन सबके अलावा, Apple iPhone 15 फेस आई डी सेंसर, इमरजेन्सी SOS, फाइन्ड माई डिवाइस (सैटेलाइट), USB Type C 2.0, डिस्प्ले पोर्ट, और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स से भी लैस है.
Apple iPhone 15 26,999 रूपए में कैसे खरीदें
Flipkart पर Apple iPhone 15 69,900 रूपए की कीमत में उपलब्ध है. कम्पनी इस फोन पर 16 परसेन्ट की छूट दे रही है जिसके बाद फोन की कीमत 69,900 रूपए से घटकर 58,499 रूपए तक आ जाती है. इसके बाद, एक्सचेंज ऑफर में पुराने Apple iPhone 14 Plus को देकर Apple iPhone 15 की कीमत को 58,499 रूपए से घटाकर 26,999 रूपए तक लाया जा सकता है.
इसके अलावा, इस फोन के ऑर्डर पर Flipkart मिनट्स डिलेवरी सर्विस भी दे रहा है जो कुछ चुनी हुई जगहों पर मात्र 14 मिनट्स में फोन पहुंचाने के लिए इस्तेमाल होती है.
Also Read: Redmi Note 14 5G Series होने वाला है लॉन्च, यहां है हर जरूरी जानकारी
0 टिप्पणियाँ