Army Ordnance Corp ने भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय की कई यूनिट्स और डिपो में नागरिक रक्षा के कई पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए Army Ordnance Corp की ऑफिशियल वेबसाइट https://aocrecuritment.gov.in चेक कर सकते हैं. ऑफिशियल नोटीफिकेशन, पद, कुल रिक्तियां, आवेदन की शुरूआत, अन्तिम तारीख, आवेदन-प्रक्रिया, योग्यता, और चयन-प्रक्रिया के बारे में यहां विस्तार से बताया गया है.
Also Read: CGPSC Recruitment 2024: 246 पद, आवेदन-प्रक्रिया, व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
AOC Recruitment 2024: अवलोकन
Central Recruitment Cell, Army Ordnance Corp ने रक्षा मंत्रालय के अन्तर्गत आने वाली कई यूनिट्स, डीपोज़ में नागरिक रक्षा से जुड़े 723 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. इस भर्ती में, मैटेरियल असिस्टेंट सहित 9 पदों पर भर्ती के लिए 723 उम्मीदवारों को चुना जाएगा. सफलतापूर्वक चयन के बाद उम्मीदवारों को दो साल प्रोबेशन पर देश के किसी भी हिस्से में सेवाएं देनी होगी. सातवें वेतन आयोग के अनुसार, मल्टीटॉस्किंग, ट्रेड्समैन को 18 से 56,900 रूपए (लेवल 1), पेन्टर एंड डेकोरेटर, कार्पेन्टर एंड ज्वाइनर, फायरमैन, टेलीऑपरेटर ग्रेड 2, सिविल मोटर ड्राइवर, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट को 19 से 63,200 रूपए (लेवल 2) और मटेरियल असिस्टेंट को 29, 200 से 92,300 रूपए (लेवल 5) तक का वेतन दिया जाएगा. मल्टीटॉस्किंग सहित 9 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 02 दिसम्बर 2024 से शुरू हो जाएगी. इन पदों पर आवेदन करने की अन्तिम तारीख 22 दिसम्बर 2024 है.
Recruitment Authority | Army Ordnance Corps (AOC) |
Post | Fireman and 8 others |
Vacancies | 723 |
Application Start Date | 02 December 2024 |
Application End Date | 22 December 2024 |
Website | https://aocrecruitment.gov.in/ |
AOC Recruitment 2024: कुल-रिक्तियां
Central Recruitment Cell, Army Ordnance Corp ने रक्षा मंत्रालय के अन्तर्गत आने वाली कई यूनिट्स, डीपोज़ में नागरिक रक्षा से जुड़े 723 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. इस भर्ती में, मटेरियल असिस्टेंट के 19, फायरमैन के 247, ट्रेड्समैन मेट के 389, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के 27, सिविल मोटर ड्राइवर के 04, टेलीऑपरेटर ग्रेड-2 के 14, कॉर्पेन्टर एंड ज्वाइनर के 07, पेन्टर एंड डेकोरेटर के 05, और मल्टीटॉस्किंग के 11 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को चुना जाएगा.
मटेरियल असिस्टेंट, फायरमैन, ट्रेड्समैन, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, सिविल मोटर ड्राइवर, टेलीऑपरेटर ग्रेड-2, कॉर्पेन्टर एंड ज्वाइनर, पेन्टर एंड डेकोरेटर, और मल्टीटॉस्किंग के 723 पदों में जनरल के लिए 309, ईडबल्यूएस के 67, ओबीसी के लिए 191, एससी के लिए 105, एसटी के लिए 51, एक्स सर्विसमैन के लिए 67, और पीडबल्यूबीडी के लिए 25 पद आरक्षित हैं.
Click Here To Download AOC Recruitment 2024 PDF
AOC Recruitment 2024: योग्यता
मटेरियल असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यताप्राप्त कालेज या युनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और इंजीनियरिंग या मटेरियल मैनेजमेंट में डिप्लोमा करना जरूरी है जबकि फॉयरमैन और ट्रेड्समैन मेट के लिए किसी एजूकेशन बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास करना जरूरी है.
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के लिए मान्यताप्राप्त एजूकेशन बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास करने के साथ उम्मीदवार को 35 वर्ड पर मिनट अंग्रेजी या 30 वर्ड पर मिनट हिन्दी टाइपिंग आनी चाहिए जबकि सिविल मोटर ड्राइवर के लिए उम्मीदवार के पास हैवी वेहिकल ड्राइविंग (2 साल अनुभव) के साथ 10वीं का सर्टीफिकेट होना चाहिए.
टेलीऑपरेटर के लिए पीबीएक्स बोर्ड सम्हालना आने के साथ साथ मान्यताप्राप्त एजूकेशन बोर्ड से 10वीं सर्टीफिकेट होना चाहिए जबकि कॉर्पेन्टर एंड ज्वाइनर और पेन्टर एंड डेकोरेटर के 3 साल की आईटीआई ट्रेनिंग के साथ 10वीं की परीक्षा पास करना ज़रूरी है. अन्त में, मल्टीटॉस्किंग के लिए देश के किसी भी मान्यताप्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास करना ज़रूरी है.
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 27 साल होनी चाहिए. आरक्षिक वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
AOC Recruitment 2024: चयन-प्रक्रिया
मटेरियल असिस्टेंट, फायरमैन, ट्रेड्समैन, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, सिविल मोटर ड्राइवर, टेलीऑपरेटर ग्रेड-2, कॉर्पेन्टर एंड ज्वाइनर, पेन्टर एंड डेकोरेटर, और मल्टीटॉस्किंग के पदो के उम्मीदवारों को शारिरिक और लिखित परीक्षा के आधार पर चुना जाएगा. शारिरिक परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा.
AOC Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन
- Army Ordnance Corp की ऑफिशियल वेबसाइट https://aocrecruitment.gov.in/ पर जाएं.
- नाम, जन्मतिथि, और मोबाइल नम्बर दर्ज करके रजिस्टर करें.
- रजिस्ट्रेशन नम्बर, पासवर्ड की मदद लॉग इन करें.
- होमपेज पर दिए गए ‘AOC Online Form 2024’ लिंक पर क्लिक करें.
- मांगी जा रही डीटेल्स दर्ज करके जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- आवेदन पत्र सब्मिट करने से पहले भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट ले लें.
0 टिप्पणियाँ