University Of Allahabad (AU) ने नॉन-टीचिंग ग्रुप ए, बी और सी के 343 पदों पर भर्ती के लिए दोबारा होने वाली लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश-पत्र ज़ारी कर दिया है. नॉन-टीचिंग ग्रुप ए, बी और सी के 343 पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार Allahabad University की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.allduniv.ac.in/ से अपना Admit Card डॉउनलोड कर सकते हैं.
Also Read: IDBI Grade O JAM Admit Card 2024: ऑनलाइन टेस्ट के लिए हुआ प्रवेश-पत्र ज़ारी, ऐसे करें डॉउनलोड
AU MTS Staff Re-Exam Admit Card 2024: अवलोकन
University Of Allahabad (AU) ने नॉन-टीचिंग मल्टी-टॉस्किंग ग्रुप ए, बी, और सी के 343 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का प्रवेश-पत्र ज़ारी कर दिया है. ग्रुप ए, बी और सी के 343 नॉन-टीचिंग मल्टी-टॉस्किंग पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 15 दिसम्बर 2024 को सम्पन्न होगा.
ग्रुप ए, बी और सी के 343 नॉन-टीचिंग मल्टी-टॉस्किंग पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार AU की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.allduniv.ac.in/ से अपना Admit Card डॉउनलोड कर सकते हैं.
Recruitment Authority | University Of Allahabad (AU) |
Post | Multi-Tasking Non Teaching Staff |
Selection Process | Written Exam & Interview |
Exam Date | 15 December 2024 |
Admit Card Status | Released (9 December 2024) |
Website | https://www.allduniv.ac.in/ |
AU MTS Staff Re-Exam Admit Card 2024: चयन-प्रक्रिया
ग्रुप ए, बी और सी के 343 नॉन-टीचिंग मल्टी-टॉस्किंग पदों पर भर्ती लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन और इंटरव्यू के आधार पर की जाएगी.
Click HERE To Download AU MTS Staff Re-Exam Admit Card 2024
AU MTS Staff Re-Exam Admit Card 2024: ऑनलाइन टेस्ट का पैटर्न
ग्रुप सी के नॉन-टीचिंग मल्टी-टॉस्किंग जनरल पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा में कुल 100 बहुविक्लपीय वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे. इन 100 प्रश्नों में हिन्दी के 15, अंग्रेजी के 15, सामान्य ज्ञान के 40, और सम्बन्धित सेवा से जुड़े 30 प्रश्न शामिल होंगे. लिखित परीक्षा के 100 सवालों को पूरा करने के लिए परीक्षार्थियों को कुल 2 घण्टे (120 मिनट्स) का समय दिया जाएगा. लिखित परीक्षा गलत जवाब देने पर एक चौथाई (.50) अंक काटे जाएंगे. जवाब न देने पर किसी तरह की कटौती नहीं होगी जबकि नॉन-टीचिंग मल्टी-टॉस्किंग (स्पेश्लाइज्ड) पदों की लिखित परीक्षा में कुल 70 बहुविक्लपीय वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे. इन 70 प्रश्नों में हिन्दी के 15, अंग्रेजी के 15, और सामान्य ज्ञान के 40 प्रश्न शामिल होंगे. लिखित परीक्षा के 70 सवालों को पूरा करने के लिए परीक्षार्थियों को कुल 90 मिनट्स का समय दिया जाएगा. लिखित परीक्षा गलत जवाब देने पर एक चौथाई (.50) अंक काटे जाएंगे.
AU MTS Staff Re-Exam Admit Card 2024: प्रवेश-पत्र
Allahabad University (AU) में ग्रुप सी एमटीएस पदों की लिखित परीक्षा में परीक्षार्थियों को Admit Card के साथ अपना एक फोटो पहचान पत्र (पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स, वोटर आईडी या पासपोर्ट) भी लाना होगा. बिना प्रवेश-पत्र के परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा. प्रवेश पत्र अभ्यर्थियों के बारें में दी जाने वाली जानकारी के बारे में यहां बताया गया है.
- अभ्यर्थी का नाम
- पद का नाम
- अनुक्रमांक
- जन्मतिथि
- प्रवेश का समय
- परीक्षा केन्द्र का नाम
- परीक्षा के लिए निर्देश
AU MTS Staff Re-Exam Admit Card 2024: ऐसे करें डॉउनलोड
- Allahabad University (AU) की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.allduniv.ac.in/ पर जाएं.
- होमपेज पर "MTS Re-Exam Admit Card 2024" लिंक पर क्लिक करें.
- नए पेज पर लॉग-इन डीटेल्स दर्ज करके क्लिक करें.
- अपना Admit Card करके डॉउनलोड करें.
- Admit Card डॉउनलोड करके उसका एक प्रिंटआउट ले लें.
0 टिप्पणियाँ