expr:class='data:blog.pageType'>

Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

Vivo Y300 5G भारत में हुआ लॉन्च, यहां है सारी जानकारी

Vivo Y300 5G Launched In India

चीन की फोनमेकर कम्पनी Vivo ने Y सिरीज़ के अपने नए स्मॉर्टफोन Vivo Y300 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है. Vivo Y300 5G के साथ कम्पनी ने 6.6-इंच की FHD+AMOLED डिस्प्ले, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 चिपसेट, 50 मेगापिक्सल का एक Sony IMX882 कैमरा, और 80W फॉस्ट चॉर्जिंग सपोर्ट के साथ एक 5000mAh की एक बैटरी दी है. भारत में ये स्मार्टफोन 21,999 रूपए की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध है.  

  

Also Read: BGMI 3.5 Update: Krafton ने किया लॉन्च डेट कन्फर्म, यहां चेक करें सारी जानकारी

डिजाइन एंड डिस्प्ले

प्लास्टिक फ्रेम पर बने Vivo Y300 5G के अगले हिस्से में ग्लास और पिछले हिस्से में प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है. फ्रन्ट कैमरे के लिए फोन के अगले में पंचहोल कटआउट दिया गया है जबकि बैक कैमरे लिए डिवाइस के पिछले हिस्से में ट्रिपल रियर कैमरा माड्यूल दिया है. Vivo Y300 5G लम्बाई में 163.2 मिमी, चौड़ाई में 75.9 मिमी, और थिकनेस 7.8 या 8.0 मिमी है. इसके अलावा, फोन के साथ IP64 रेटिंग और डस्ट, वॉटर रेजिस्टेंस फीचर दिया गया है. 

Vivo ने अपने इस फोन के साथ 6.67 इंच की एक FHD+AMOLED डिस्प्ले दी है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz, पीक ब्राइटनेस 1800 निट्स, स्क्रिन-टू-बॉडी रेशियो 86.7 प्रतिशत, और पिक्सल 395 पिक्सल पर इंच है. इसके अलावा, फोन के साथ 100% DCI-P3 और 107% NTSC कलर गेमट भी दिया गया है.  

कैमरा 

स्मार्टफोन के पिछले हिस्से में एक डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50 मेगापिक्सल का एक वाइड-एंगल SONY IMX882 कैमरा और 2 मेगापिक्सल का एक सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए, फोन के अगले हिस्से में 32 मेगापिक्सल का एक कैमरा दिया गया है.  

परफॉर्मेंस 

Vivo ने अपने स्मार्टफोन को पावरफुल प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस किया है. फोन के साथ कम्पनी ने पावरफुल ऑक्टा कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 चिपसेट दिया है जिसके साथ 8 LPDDR4 GB RAM, और 128, 256 से 1 TB तक एक्पेंडेबल UFS 2.2 स्टोरेज़ स्पेस मिलता है. 

ग्रॉफिक्स के लिए, फोन के साथ Adreno 613 जीपीयू दिया गया है. कम्पनी ने फोन के साथ एक स्मूथली काम करने वाला Funtouch OS 14 के साथ Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है. 

बैटरी 

Vivo ने अपने Y300 5G फोन के साथ 80W फास्ट चॉर्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की एक बैटरी दी है. स्मार्टफोन का चार्जिंग सिस्टम 15 मिनट्स में लगभग 45 प्रतिशत बैटरी चार्ज कर सकता है. 

इसके अलावा, Vivo Y300 5G  के साथ यूएसबी टाइप सी पोर्ट, स्टीरियो स्पीकर्स, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल LED फ्लैश, वाई-फाई, और ब्लूटूथ भी दिया गया है. ये स्मार्टफोन पर्पल और ग्रीन कलर्स में उपलब्ध है. फोन की शुरूआती कीमत 21,999 रूपए और 23,999 रूपए है. 

Also Read: Android 16: पहले से कम समय में होगा ये अपडेट रिलीज़        


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ