expr:class='data:blog.pageType'>

Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

UGC NET 2024: अप्लीकेशन फॉर्म, रजिस्ट्रेशन लिंक, ऐसे करें आवेदन

UGC NET 2024

National Testing Agency (NTA) ने UGC NET 2024 (दिसम्बर) के लिए अपनी वेबसाइट ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार NTA की वेबसाइट www.ugcnet.nta.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अन्तिम तारीख 10 दिसम्बर है. UGC NET 2024 (दिसम्बर) के लिए परीक्षा 1 से 19 जनवरी 2025 तक निर्धारित है. UGC NET 2024 के रजिस्ट्रेशन के लिए यहां लिंक दिया गया है. 

Also Read: ITBP Telecommunication Recruitment 2024: सब-इंस्पेक्टर, हेड-कांस्टेबल, और कांस्टेबल के 526 पद

UGC NET December 2024: ओवरव्यू

National Testing Agency (NTA) ने UGC NET 2024 (दिसम्बर) के लिए अपनी वेबसाइट ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. इस परीक्षा में, Junior Research Fellowship (JRF)  और Assistant Professor के लिए उम्मीदवारों को चुना जाएगा. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार NTA की वेबसाइट www.ugcnet.nta.ac.in पर जाकर UGC NET 2024 (दिसम्बर) के लिए आवेदन कर सकते हैं. UGC NET 2024 (दिसम्बर) के लिए आवेदन की अन्तिम तारीख 10 दिसम्बर 2024 है. उम्मीदवार UGC NET 2024 (दिसम्बर) के लिए आवेदन शुल्क 11 दिसम्बर 2024 तक जमा कर सकते हैं.

UGC NET 2024 December के लिए परीक्षा 1 से 19 जनवरी 2025 तक 298 शहरों में सम्पन्न होगी. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 12 से 13 दिसम्बर 2024 तक आवेदन में सुधार करने की सुविधा उपलब्ध होगी. इस दौरान, UGC NET 2024 December के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार अपने आवेदन में की गयी त्रुटियों में सुधार कर सकें.

Exam Conducting Body National Testing Agency (NTA)
Exam Name UGC NET 2024 December
Exam Level National
Exam Frequency Twice a year
Mode of Exam Online - CBT (Computer-Based Test)
Registration Dates 19 November to 10 December
Exam Duration 180 minutes
Language/Medium of Exam English and Hindi
UGC NET Subjects 83 subjects
Official Website www.ugcnet.nta.nic.in

UGC NET December 2024: इम्पॉर्टेंट डेट्स 

UGC NET December 2024 के लिए National Testing Agency (NTA) ने ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. UGC NET December 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 नवम्बर 2024 से शुरू हो चुकी है. आवेदन की अन्तिम तारीख 10 दिसम्बर 2024 है जबकि आवेदन शुल्क जमा करने की अन्तिम तारीख 11 दिसम्बर 2024 है. आवेदन में सुधार करने के लिए आवेदकों को 12 से 13 दिसम्बर 2024 तक का समय दिया जाएगा. UGC NET December 2024 के लिए परीक्षा 1 से 19 जनवरी 2025 तक होगी.  

UGC NET 2024 Notification 19 November 2024
Application Start Date 19 November 2024
Application End Date 10 December 2024
Application Fees Submission 11 December 2024
Application Correction Date 12 to 13 December 2024
Exam Date 1 to 19 January 2025

UGC NET December 2024: परीक्षा के लिए जिम्मेदार संस्था

Junior Research Fellowship (JRF) और Assistant Professor के लिए National Testing Agency (NTA) UGC NET (University Grant Commission, National Eligibility Test) का आवेदन पत्र ज़ारी करता है. National Testing Agency (NTA) ने 2018 से UGC NET की परीक्षा की जिम्मेदारी ली है. इसके पहले ये परीक्षा सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सेकेण्डरी एजुकेशन (सीबीएसई) के नेतृत्व में होती थी.  

UGC NET December 2024: अप्लीकेशन फीस

UGC NET December 2024 के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारो को 1150 रूपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा जबकि ईडब्ल्यूएस और ओबीसी (नॉन क्रिमी लेयर) कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ये शुल्क 600 रूपए है. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, और ट्रांसजेंडर कैटेगरी के उम्मीदवारों को UGC NET December 2024 के लिए 375 रूपए जमा करने होंगे.    

Category Application Fee
General 1150
EWS, OBC-NCL 600
SC, ST, PwD, Transgender 375

UGC NET December 2024: इम्पॉर्टेंट डॉक्यूमेंट्स

UGC NET December 2024 के लिए उम्मीदवारों के पास पासपोर्ट साइज़ फोटो, हस्ताक्षर की स्कैन कापी, आरक्षण के लिए कैटेगरी सर्टीफिकेट, और शैक्षिक योग्यता से जुड़े सर्टीफिकेट होने चाहिए.  

 Document Size Format
Passport Size Photograph 10 – 200 KBs JPG
Signature 4 – 30 KBs JPG

UGC NET December 2024:  ऐसे करें आवेदन  

  • UGC NET की ऑफिशियल वेबसाइट www.ugcnet.nta.nic.in पर जाएं या यहां क्लिक करें.
  • होमपेज पर “Application Form December 2024” लिंक पर क्लिक करें. 
  • नाम, जन्मतिथि, और मोबाइल नम्बर दर्ज करके रजिस्टर करें. 
  • रजिस्ट्रेशन नम्बर और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें. 
  • नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नम्बर, ईमेल, शैक्षिक योग्यता और अन्य जरूरी डीटेल्स आवेदन पत्र में दर्ज करें. 
  • फोटो, हस्ताक्षर, आरक्षण के लिए कैटेगरी सर्टीफिकेट, और शैक्षिक योग्यता से जुड़े सर्टीफिकेट स्कैन करके अपलोड करें.
  • पेमेन्ट गेट वे की मदद से आवेदन शुल्क जमा करें. 
  • भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट लेकर अपना आवेदन पत्र सब्मिट करें. 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ