
Amazon पर इन दिनों कम कीमत में बेहतर स्मार्टफोन उपलब्ध हैं. फेमस ई-कॉमर्स प्लेटफार्म बेहतरीन फोन पर छूट दे रहा है. छूट के साथ आप 12 हज़ार से कम कीमत में Realme NARZO 70x 5G खरीद सकते हैं. फ्लैट डिस्काउंट के अलावा कम्पनी इस फोन पर बैंक ऑफर्स, कूपन डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है. Realme का ये फोन 50 मेगापिक्सल कैमरा, 45W चार्जिंग सिस्टम, 5000 mAh बैटरी, और 6.72 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले के साथ आता है.
Also Read: Vivo Y300 5G भारत में हुआ लॉन्च, यहां है सारी जानकारी
डिजाइन एंड डिस्प्ले
प्लास्टिक फ्रेम पर बना Realme NARZO 70x 5G के अगले हिस्से में ग्लास और पिछले हिस्से में प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है. फोन के अगले हिस्से में फ्रंट कैमरे के लिए पंचहोल कटआउट और पिछले हिस्से में सर्कुलर डुअल कैमरा मॉड्यूल दिया गया है.
अगर साइज़ की बात करें तो Realme NARZO 70x 5G लम्बाई में 165.6 मिमी, चौड़ाई में 76.1 मिमी, और थिकनेस में 7.7 मिमी है. फोन का वज़न लगभग 188 ग्राम है इसलिए इसे कैरी करना बेहद आरामदायक है. इसके अलावा, इस फोन के साथ आईपी64 रेटिंग, डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस फीचर्स भी दिए गए हैं.
कम्पनी ने अपने इस फोन के साथ बेहतरीन 6.72 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज, पीक-ब्राइटनेस 800 निट्स, स्क्रिन टू बॉडी रेशियो 86.5 प्रतिशत, और पिक्सल डेन्सिटी 392 पीपीआई है.
कैमरा
अगर कैमरे की बात करें तो Realme NARZO 70x 5G के पिछले हिस्से में सर्कुलर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इस डुअल रियर कैमरा सेटअप में पीडीएएफ फीचर्स के साथ 50 मेगापिक्सल का एक वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का एक डेप्थ सेंसर दिया गया है. कैमरे के अलावा फोन के पिछले हिस्से में एक एलईडी फ्लैश भी दिया गया है. फोन का कैमरा पैनोरमा, एचडीआर फीचर्स से लैस है.
सेल्फी के लिए, फोन के अगले हिस्से में 8 मेगापिक्सल का एक वाइडएंगल कैमरा भी दिया गया है जो एक सेकेण्ड में 1080 पिक्सल के 30 फ्रेम्स रिकॉर्ड कर सकता है.
परफार्मेन्स
Realme ने अपने इस स्मार्टफोन को 6एनएम के ऑक्टा कोर मीडियाटेक डिमेन्सिटी 6100+ चिपसेट से लैस किया है जो 4 से 8 जीबी रैम के साथ आता है. फोन के स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लाट भी दिया गया है.
ग्रॉफिक्स के लिए फोन के साथ माली जी57 एमसी2 ग्रॉफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट भी मिलता है. इसके अलावा, इस फोन में कम्पनी ने एन्ड्रॉइड 14 के साथ रियलमी यूआई 5.0 का इस्तेमाल किया है जो बेहतर यूजर एक्सपीरियंस देता है.
बैटरी
Realme NARZO 70x 5G के साथ 45 W चॉर्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की एक नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गयी है. विज्ञापन के अनुसार, फोन का चॉर्जिंग सिस्टम 30 मिनट में लगभग 50 परसेन्ट बैटरी चार्ज कर सकता है.
इन सबके अलावा, फोन के साथ साइड-माउण्टेड फिंगरप्रिंट सेन्सर, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, जीपीएस, ब्लूटूथ, और 3.5मिमी जैक भी दिया गया है. ये फोन ब्लू और ग्रीन कलर्स में उपलब्ध है.
Realme NARZO 70x 5G पर छूट
ये फोन तीन मेमोरी कॉन्फिगरेशन में आता है. अमेजन ने फोन के 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वेरियंट को 28 परसेन्ट डिस्काउंट के बाद 12,999 रूपए की कीमत के साथ लिस्ट किया है. अमेजन इस समय ग्राहकों एक हजार का कूपन भी दे रहा है जिसकी मदद से इस फोन को 11,999 की कीमत पर खरीदा जा सकता है.
इसके अलावा, ग्राहक फोन पर 11,650 रूपए की अतिरिक्त छूट भी ले सकते हैं जिसके बाद इस फोन की कीमत बहुत कम हो जाएगी. एक्सचेंज डिस्काउंट का अधिकतम फायदा लेने के लिए ग्राहकों के फोन बेहतरीन कण्डीशन में होने चाहिए. कम्पनी की तरफ से ये सारे ऑफर Realme NARZO 70x 5G के 8GB रैम 128GB स्टोरेज वेरियंट पर भी दिए जा रहे हैं जिसे अभी कम्पनी 13,999 रूपए की कीमत के साथ लिस्ट किया है.
Also Read: BGMI 3.5 Update: Krafton ने किया लॉन्च डेट कन्फर्म, यहां चेक करें सारी जानकारी
0 टिप्पणियाँ