expr:class='data:blog.pageType'>

Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

RRC NWR Recruitment 2024: 1791 अप्रेन्टिस वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

RRC NWR Recruitment 2024

North Western Railway (NWR) की Railway Recruitment Cell (RRC) ने 1791 अप्रेन्टिस की भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन जारी कर दिया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार उत्तर-पश्चिम रेलवे में अप्रेन्टिस की भर्ती से जुड़ी जानकारी के लिए North Western Railway (NWR) की ऑफिशियल वेबसाइट www.nwr.indianrailways.gov.in चेक कर सकते हैं. ऑफिशियल नोटीफिकेशन, पद, कुल रिक्तियां, आवेदन की शुरूआत, योग्यता, अन्तिम तारीख और ऑनलाइन आवेदन करने के तरीके के बारे में यहां विस्तार से बताया गया है.     

Also Read: NRRMS Recruitment 2024: 4572 वैकेंसी, आवेदन करने का तरीका और अन्य जानकारी

RRC NWR Recruitment 2024: अवलोकन

North Western Railway (NWR) की Railway Recruitment Cell (RRC) ने अप्रेन्टिस के 1791 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती में, अजमेर, बीकानेर सहित उत्तर-पश्चिम रेलवे के अलग-अलग डिवीज़न में अप्रेन्टिस की नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों को चुना जाएगा. उत्तर-पश्चिम रेलवे के अलग-अलग डिवीज़न में अप्रेन्टिस के पदों पर नियुक्ति के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 

अप्रेन्टिस के पद पर आवेदन करने की अन्तिम तारीख 10 दिसम्बर 2024 है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार उत्तर-पश्चिम रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट www.nwr.indianrailways.gov.in पर जाकर अप्रेन्टिस के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.  

Recruitment Authority Railway Recruitment Cell (North Western Railway)
Post Apprentice
Vacancies 1791
Last Date 10 December 2024
Mode Of Application Online
Website www.nwr.indianrailways.gov.in
  

RRC NWR Recruitment 2024: वैकेंसी

Railway Recruitment Cell (RRC) – North Western Railway (NWR) ने अप्रेन्टिस के 1791 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. 

इस भर्ती के दौरान उत्तर-पश्चिम रेलवे की अजमेर डिवीजन में 440, बीकानेर डिवीजन में 482, जयपुर डिवीज़न में 532, जोधपुर डिवीज़न में 67, अजमेर बीटीसी कैरिएज में 99, अजमेर लोको में 69, बीकानेर कैरिएज वर्कशॉप में 32, और जोधपुर कैरिएज वर्कशॉप में 70 अप्रेन्टिस की भर्ती के लिए उम्मीदवारों को चुना जाएगा.      

Division Vacancies
DRM Office, Ajmer Division 440
DRM Office, Bikaner Division 482
DRM Office, Jaipur Division 532
DRM Office, Jodhpur Division 67
BTC Carriage, Ajmer 99
BTC LOCO, Ajmer 69
Carriage Work Shop, Bikaner 32
Carriage Work Shop, Jodhpur 70

RRC NWR Recruitment 2024: योग्यता

North Western Railway (NWR) में अप्रेन्टिस के 1791 पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से सम्बन्धित ट्रेड में आईटीआई के साथ-साथ मान्यताप्राप्त एजूकेशन बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं की परीक्षा पास करना जरूरी है. 

अप्रेन्टिस के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 15 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 24 वर्ष होनी चाहिए. भर्ती के दौरान रिसर्व्ड कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी.    

RRC NWR Recruitment 2024: चयन-प्रक्रिया

North Western Railway (NWR) में अप्रेन्टिस के पद के लिए उम्मीदवारों को मेरिट और साक्षात्कार के आधार पर चुना जाएगा. अप्रेन्टिस के पद नियुक्ति के पहले उम्मीदवारों को अपने डॉक्यूमेंट्स  का वेरीफिकेशन कराना होगा.   

RRC NWR Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन

  • North Western Railway (NWR) की ऑफिशियल वेबसाइट www.nwr.indianrailways.gov.in पर जाएं. 
  • होमपेज पर ‘Recruitment’ पर क्लिक करके ‘Engagement of Apprentices’ को चुनें. 
  • ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक पर क्लिक करके अपने आवेदन पत्र में डीटेल्स दर्ज करें. 
  • निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़कर आवेदन पत्र में पर्सनल और एजूकेशनल डीटेल्स दर्ज करें. 
  • एजूकेशनल सर्टीफिकेट, फोटोग्राफ और अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड करें.  
  • निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करें. 
  • रिव्यू करके आवेदन पत्र जमा करने से पहले भविष्य के लिए अपने आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट ले लें. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ