expr:class='data:blog.pageType'>

Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

Redmi Note 14 Launch: Xiaomi का दावा, पहले जैसा नहीं रहा नया फोन

Redmi Note 14 Series

चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कम्पनी Xiaomi ने Redmi Note 14 Series का अगला फोन 9 दिसम्बर 2024 को भारत में लॉन्च करने वाली है. प्रचार के लिए कम्पनी ने X (Twitter) पर अपनी सोशल मीडिया टाइमलाइन पर स्मार्टफोन के बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा, ‘रेडमी नोट अब पहले जैसा नहीं रहा....यह और बेहतर हो चुका है.’Redmi का सारा ध्यान अपनी नयी सिरीज के फोन को एक अपग्रेड के रूप में स्थापित करने में लगा है इंटरनेट पर कस्टमर्स फोन की कीमत में ज्यादा दिलचस्पी दिखाते दिख रहे हैं.  

Redmi Note लम्बे समय तक कम दाम में ज्यादा प्रीमियम फीचर्स देने वाले स्मार्टफोन सिरीज के रूप में जाना जाता रहा है. Xiaomi को ब्रॉण्ड के रूप में स्थापित करने में इन स्मार्टफोन्स बड़ी भूमिका है. 

चीफ मार्केटिंग ऑफीसर अनुज शर्मा ने Xiaomi India की पोस्ट को X पर दुबारा साझा करते हुए कहा Redmi Note 10 से 15 हजार रूपए में बेहतर स्पेसिफिकेशन्स देने वाला है.     

Also Read: Vivo Y300 5G भारत में हुआ लॉन्च, यहां है सारी जानकारी 

लेकिन कस्टमर्स की बदलती हुयी जरूरतों के हिसाब से कम्पनी ने 2023 में Redmi Note 12 सिरीज से शुरूआत करके पूरी सिरीज में बदलाव करना शुरू कर दिया. Redmi Note 13 सिरीज में कम्पनी ने इस बदलाव को और भी तेज कर दिया. परिणामस्वरूप कम्पनी ने ज्यादा कीमत के ढ़ेरों फोन लॉन्च कर दिए. कीमत के प्रति कम्पनी के रूझान ने लॉन्च से पहले Redmi Note 14 की कीमत पर बहस को तेज कर दिया है. 

अनुज शर्मा की पोस्ट पर आए कमेन्ट्स के अनुसार, ज्यादातर लोग ये मानते हैं कि कम्पनी एक बार फिर अपने स्मार्टफोन्स की कीमत बढ़ाने वाली है. 

संझेप में ये Redmi Note 14 Redmi Note 13 से मंहगा होगा, एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा.

दूसरे यूज़र ने उसी चिन्ता को दोहराते हुए जवाब दिया, कृपया पुराने Redmi फोन को वापस ले आओ.  

Redmi Note 14 Series 

Xiaomi ने सचमुच Redmi Note Series 14 में बड़े बदलाव किए हैं. Note 14, Note 14 Pro, और Note 14 Pro Plus नयी स्लीक डिजाइन, हाई रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED डिस्प्ले, AI के साथ एडवांस कैपेबिलिटीड़ वाले कैमरे, पावरफुल प्रोसेसर, बैटरी, और तेज चार्ज करने वाले चार्जिंग सिस्टम के साथ आने वाले हैं.    

लेकिन प्रीमियम लुक वाले Redmi Note 14 Series के फोन की कीमत कम नहीं होगी. रिपोर्ट्स के अनुसार, Redmi Note 14 Series के इंडियन वैरियन्ट की कीमत 21,999 से शुरू होकर 39,999 तक जा सकती है.   

नए फोन को मिड रेंज डिवाइस के रूप में स्थापित करने के कम्पनी के उद्देश्य पर अभी भी थोड़ा संदेह किया जा रहा है. बहरहाल, नए बदलाव के चलते कम्पनी अपने कस्टमर्स के एक हिस्से को खो चुकी है. कस्टमर्स का ये हिस्सा Redmi Note Series को उसकी बजट फ्रेंडली कीमत की वजह से पसंद करता था. 

कम्पनी के चीफ मार्केटिंग ऑफीसर अनुज शर्मा की पोस्ट पर आए कमेन्ट इनोवेशन और एक्सेसिबिलिटी के बीच संतुलन की चुनौती को उजागर करता है. जहां एक तरफ कुछ यूजर्स एन अपग्रेड्स के लिए कम्पनी की तारीफ कर रहे हैं वही दूसरी तरफ कुछ कस्टमर्स ब्रॉण्ड की कम कीमत पर जोर दे रहे हैं. 

Also Read: 12,000 से भी कम कीमत में खरीदें Realme का ये बेहतरीन फोन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ