expr:class='data:blog.pageType'>

Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

Realme GT 7 Pro: Snapdragon 8 Elite के साथ लॉन्च होने वाला पहला फोन

Realme GT 7 Pro

चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कम्पनी Realme जल्द ही अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन GT 7 Pro भारत में लॉन्च करने वाली है. साल की शुरूआत में लान्च हुए Realme GT 6 और Realme GT 6T के बाद Realme GT 7 Pro कम्पनी की GT Series में शामिल होने वाले तीसरा मॉडल है. डिजाइन, AI फीचर्स, और परफार्मेंस के बारे में लीक हुयी जानकारियों के साथ Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट वाले इस फोन का टीज़र ज़ारी किया जा चुका है. 

Realme GT 7 Pro 4 नवम्बर 2024 को चीन में लॉन्च हो चुका है.सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर साझा किए गए टीज़र में फोन के प्रोसेसर, AI फीचर्स और डिजाइन के साथ लॉन्च होने की संभावनाओं के बारे में जानकारी दी गयी है. 

Also Read: जन्म, मृत्यु पंजीकरण के लिए मोबाइल ऐप हुआ लॉन्च, ऐसे करें इस्तेमाल

Realme GT 7 Pro: लॉन्च डेट और अवेलेबिलिटी   

Realme ने 26 नवम्बर 2024 को अपना फ्लैगशिप फोन GT 7 Pro भारत में लॉन्च करने की घोषणा कर दी है. Realme GT 7 Pro Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट को इस्तेमाल करने वाला भारत में पहला स्मार्टफोन होगा. सोशल मीडिया पर साझा किए गए कम्पनी की एक पोस्ट के अनुसार, Realme का ये फ्लैगशिप फोन लॉन्च के बाद खरीदारी के लिए कम्पनी www.realme.com और www.amazon.in पर उपलब्ध होगा. 

Realme GT 7 Pro: अब तक हमारे पास ये जानकारी है

Realme GT 7 Pro का पिछला हिस्सा Glass का होगा और डिजाइन Mars से इंसपायर्ड होगा. फोन दो रंगो मार्स डिजाइन और गैलेक्सी ग्रे में उपलब्ध होगा. 

टीज़र के अनुसार, ट्रिपल रियर कैमरों और LED फ्लैस के लिए फोन के पिछले हिस्से में किनारों पर हाइपर इमेज के साथ ब्रांड नेम के साथ एक रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल दिख रहा है. फोन के साथ 50  मेगापिक्सल का एक प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का एक टेलेफोटो सेन्सर, 8 मेगापिक्सल का एक अल्ट्रावाइड सेन्सर, और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया जा सकता है.

Realme GT 7 Pro उसी डिस्प्ले टेक्नालॉजी के साथ आ सकता है जिसका इस्तेमाल Samsung Galaxy Z Fold में किया गया है. 

सूत्रों के अनुसार, Realme GT 7 Pro के साथ 6000 निट्स की पीक ब्राइटनेस, DCI-P3 कलर गॉमुट के साथ 6.78 इंच की डिस्प्ले दिया जा सकता है. ये Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट वाला पहला स्मार्टफोन है. गेमिंग और इमेजेज़ के लिए बेहतरीन AI फीचर्स लिए इस फोन के साथ NEXT AI भी दिया जाएगा. इन सबके अलावा, फोन के साथ 120W वायर्ड फास्ट चॉर्जिंग सपोर्ट के 6,500mAh की एक बैटरी भी मिल सकती है.      

Also Read:  OpenAI ने ChatGPT Search किया लांच, रियल-टाइम जवाबों से देगा Google को टक्कर


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ