OpenAI ने गुरूवार को अपने लैंग्वेज मॉडल ChatGPT में नए सर्च फीचर को शामिल कर लिया है. इस तरह AI उस सर्च मार्केट में अपनी पकड़ बनाने की कोशिश कर रहा है जिस पर अब तक Alphabets के Google का एकछत्र राज हुआ करता था.
Also Read: क्या है Digital Condom, इसे कैसे करें इस्तेमाल?
बाजार पर अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए Google को अब OpenAI को सपोर्ट करने वाले Microsofts Bing और Perplexity जैसी सर्विसेज़ का सामना करना पड़ेगा. Perplexity एक सर्च-फोकस्ड AI चैटबोट कम्पनी है जिसे Amazon, उसके मालिक Jeff Bezos, और सेमीकंडक्टर जायंट Nvidia का सपोर्ट करते हैं.
OpenAI के अनुसार, यूजर्स की सवालों के आधार पर वेबसाइट का चुनाव करके ऑनलाइन रिसोर्सेज़ के वेबलिंक के साथ एकदम ठीक ठीक जवाब देगा.
यूजर्स को खोजी जा रही सूचनाएं देने के लिए ChatGPT search थर्ड पार्टी सर्च प्रोवाइडर के साथ साथ हमारे पार्टनर्स के कंटेंट का भरपूर इस्तेमाल करता है, OpenAI ने अपनी वेबसाइट पर लिखा.
स्टार्टअप के अनुसार, ये सर्च मॉडल GPT-4o का सबसे ज्यादा विकसित किया गया वर्ज़न है जो जल्दी ही सारे ChatGPT और Team यूजर्स को उपलब्ध करा दिया जाएगा.
इंटरप्राइज और एजूकेशनल क्लाइंट्स आने वाले कुछ सप्ताहों में ChatGPT search के कई फंशन्स को यूज़ कर सकेंगे जबकि मुफ्त इस्तेमाल के लिए ये आने वाले कुछ महीनों में उपलब्ध हो जाएगा.
सैम अल्टमैन की कम्पनी ने इस साल कॉन्डे नॉस्त, टाइम मैगजीन, फाइनेन्सियल टाइम्स, अक्सेल स्प्रिन्जर, बिजनेस इनसाइडर, ले मॉन्डे और प्रिसा मीडिया सहित कई बड़े प्रकाशकों से कंटेंट एग्रीमेंट किया है.
OpenAI के अनुसार, इसका इस्तेमाल जर्नलिज्म के क्षेत्र में किया जा चुका है और इसके सर्च फीचर के बारे में पार्टनर्स से फीडबैक मांगा गया है. कोई भी प्रकाशक या वेबसाइट ChatGPT के search में आ सकता है.
SearchGPT एक AI पॉवर्ड सर्च इंजन है जो ऑनलाइन सूचनाओं तक रियल टाइम बेसिस पर पहुंचने में मदद करता है. इसे OpenAI ने जुलाई महीने में लॉन्च किया था.
OpenAI ने अक्टूबर महीने में निवेशकों से कुल 6.6 billion का फण्ड लेने के बाद कम्पनी की वैल्यू 157 बिलियन पहुंच गयी है. इस तरह OpenAI दुनिया की सबसे ज्यादा वैल्यूएबल प्राइवेट कॉर्पोरेशन बन गयी है.
Also Read: Apple 16 Series: आ चुका है iPhone 16, फोन में है ये खूबियां
0 टिप्पणियाँ