expr:class='data:blog.pageType'>

Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

Odisha PSC AAO Recruitment 2024: असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफीसर के 124 पद, ऐसे करे आवेदन

Odisha PSC Assistant Agriculture Officer

Odisha Public Service Commission (OPSC) ने असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफीसर के पद पर भर्ती के लिए अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस पद पर भर्ती से जुड़ी जानकारी के लिए ओपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.opsc.gov.in चेक कर सकते हैं. ऑफिशियल नोटीफिकेशन, पद, वैकेंसी, योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, चयन-प्रकिया, आवेदन प्रक्रिया की शुरूआत, आवेदन करने की अन्तिम तारीख और तरीके के बारे में यहां विस्तार से बताया गया है. 

Also Read:  Kerala PSC Bharti 2024: लोवर डिविजन अकाउंटेंट के लिए योग्यता, आवेदन प्रक्रिया

Odisha PSC AAO Recruitment 2024: अवलोकन

Odisha Public Service Commission (OPSC) ने असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए अपनी वेबसाइट पर ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. इस भर्ती में क्लॉस II ग्रुप B में असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफीसर के 124 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को चुना जाएगा. असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफीसर के कुल 124 में से 42 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. इन 42 पदों के महिला उम्मीदवारों को ही चुना जाएगा. 

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफीसर के पद से जुड़ी जानकारी ओपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.opsc.gov.in पर देख सकते हैं. असिस्टेंट  एग्रीकल्चर ऑफीसर के पद पर भर्ती के आवेदन प्रक्रिया 12 नवम्बर 2024 से शुरू हो जाएगी. ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तारीख 11 दिसम्बर 2024 है. असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफीसर के पदों पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा 09 मार्च 2025 को होगी. 

Recruitment Authority Odisha PSC
Post Assistant Agriculture Officer
Vacancies 124
Application Start Date 12 November 2024
Application End Date 11 December 2024
Exam 09 March 2025
Website https://www.opsc.gov.in/

Odisha PSC AAO Recruitment 2024: वैकेंसी

Department Of Agriculture And Farmers’ Empowerment के अन्तर्गत काम करने वाले Odisha Agriculture And Food Production Service के क्लॉस 2 (ग्रुप बी) में असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफीसर के कुल 142 पदों पर भर्ती की जाएगी. असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफीसर के कुल 142 में से जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 45, एसईबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 14, एससी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 24, और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 41 पद आरक्षित हैं. कुल 142 में 42 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं.      

Category Vacancies
UR 45 (15-W)
SEBC 14 (05-W)
SC 24 (08-W)
ST 41 (14-W)
Total 124 (42-W)
  

Odisha PSC AAO Recruitment 2024: योग्यता

Department Of Agriculture And Farmers’ Empowerment के Odisha Agriculture And Food Production Service (क्लॉस 2, ग्रुप बी) में असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफीसर के पद आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को भारत सरकार या राज्य सरकार व्दारा मान्यताप्राप्त किसी युनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से B.Sc Ag या B.Sc. Horticulture पास करना जरूरी है. 

इसके अलावा, इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 21 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 38 वर्ष होनी चाहिए. ऐसे उम्मीदवार जिनका जन्म 02 जनवरी 1986 और 01 जनवरी 2003 के बीच हुआ है इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

Click Here To Download Odisha PSC AAO Recruitment 2024 PDF

Odisha PSC AAO Recruitment 2024: चयन-प्रक्रिया

असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफीसर पद के लिए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर चुना जाएगा. लिखित परीक्षा कुल 200 नम्बर और साक्षात्कार कुल 25 नम्बर का होगा. लिखित परीक्षा के कुल दो पेपर होंगे जिनमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. हर सवाल एक नम्बर का होगा. गलत जवाब के एक चौथाई नम्बर काटे जाएंगे. 

लिखित परीक्षा के इन दो प्रश्न पत्रों मंं Agronomy, Farming System & Sustainable Agriculture, Principles Of Organic Farming, Crop Production Technology, Production Technology Of Horticultural Crop (Fruit Crop), Production Technology Of Horticultural Crop (Vegetable Crop), Production Technology Of Horticultural Crop (Floriculture Crop), Field Crop, Horticultural Crop, Entomology, Nematode Pests Of Horticultural Crop And Their Management, Agriculture & Sericulture, Agro-Meteorology & Climate Change और Forestry से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे.   

Odisha PSC AAO Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन

  • Odisha Public Service Commission (OPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.opsc.gov.in/ पर जाएं. 
  • होमपेज पर दिए गए OPSC recruitment 2024 लिंक पर क्लिक करें. 
  • मांगी जा रही पर्सनल और एजुकेशनल डीटेल्स दर्ज करें. 
  • डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कापी के साथ अपना आवेदन पत्र सब्मिट करें. 
  • भविष्य के लिए अपने आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट ले लें. 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ