National Rural Recreation Mission Society (NRRMS) ने 4572 अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती से जुड़ी जानकारी के लिए NRRMS की ऑफिशियल वेबसाइट www.nrrmsvacancy.in पर जा सकते हैं. ऑफिशियल नोटीफिकेशन, पद, कुल रिक्तियां, योग्यता, आवेदन शुल्क, आवेदन की अन्तिम तारीख औऱ आवेदन करने के तरीके के बारे में यहां विस्तार से बताया गया है.
Also Read: Bihar Anganwadi Recruitment 2024: 935 वैकेंसी, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
NRRMS Recruitment 2024: अवलोकन
National Rural Recreation Mission Society (NRRMS) ने 4572 अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. भर्ती में, उड़ीसा औऱ छत्तीसगढ़ में National Rural Recreation Mission Society (NRRMS) के Deendayal Upadhyay Rural Infrastructure Development (DDU-RID) प्रोजेक्ट में डिस्ट्रिक प्रोजेक्ट ऑफीसर, अकाउंट ऑफीसर, टेक्निकल असिस्टेंट, डेटा मैनेजर, एमआईएस मैनेजर, एमआईएस असिस्टेंट, मल्टी-टास्किंग ऑफिशियल, कंप्यूटर ऑपरेटर, फील्ड कंट्रीब्यूटर, और फेसिलिटेटर के पद पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों को चुना जाएगा.
सफलतापूर्वक चयन के बाद डिस्ट्रिक प्रोजेक्ट ऑफीसर को 35,760 रुपए प्रतिमाह, अकाउंट ऑफीसर को 31,450 रुपए प्रतिमाह, टेक्निकल असिस्टेंट को 28,750 रुपए प्रतिमाह, डेटा मैनेजर को 26,350 रुपए प्रतिमाह, एमआईएस मैनेजर को 24,650 रुपए प्रतिमाह, एमआईएस असिस्टेंट को 22,650 रुपए प्रतिमाह, मल्टी-टास्किंग ऑफिशियल को 21,450 रुपए प्रतिमाह, कंप्यूटर ऑपरेटर को 21,250 रुपए प्रतिमाह, फील्ड कंट्रीब्यूटर को 21,250 रुपए प्रतिमाह, और फेसिलिटेटर को 19,750 रुपए प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा.
Deendayal Upadhyay Rural Infrastructure Development (DDU-RID) प्रोजेक्ट में डिस्ट्रिक प्रोजेक्ट ऑफीसर, अकाउंट ऑफीसर, टेक्निकल असिस्टेंट सहित 4572 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रकिया 11 नवम्बर 2024 से शुरू हो चुका है. इन पदों पर आवदेन करने के लिए एससी, एसटी और गरीबी रेखा से नीचे के उम्मीदवारों को 250 रुपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा जबकि अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 350 रुपए है. भर्ती में आवेदन करने की अन्तिम तारीख 28 नवम्बर 2024 है. इसलिए उम्मीदवारों को अन्तिम तारीख से पहले अपना आवेदन पत्र जमा करना होगा.
Organization | NRRMS |
Posts | District Project Officer, Accounts Officer And 8 Other |
Vacancies | 4572 |
Application Start Date | 11 November 2024 |
Application End Date | 28 November 2024 |
Mode Of Application | Online |
Website | www.nrrmsvacancy.in |
NRRMS Recruitment 2024: कुल रिक्तियां
National Rural Recreation Mission Society (NRRMS) ने 4572 अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. भर्ती में, उड़ीसा औऱ छत्तीसगढ़ में National Rural Recreation Mission Society (NRRMS) के Deendayal Upadhyay Rural Infrastructure Development (DDU-RID) प्रोजेक्ट में डिस्ट्रिक प्रोजेक्ट ऑफीसर के 63, अकाउंट ऑफीसर के 128, टेक्निकल असिस्टेंट के 221, डेटा मैनेजर के 460, एमआईएस मैनेजर के 383, एमआईएस असिस्टेंट के 594, मल्टी-टास्किंग ऑफिशियल के 561, कंप्यूटर ऑपरेटर के 776, फील्ड कंट्रीब्यूटर के 716, और फेसिलिटेटर के 670 पदों पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों को चुना जाएगा. यहां उड़ीसा और छत्तीसगढ़ में कुल वैकेंसी के बारे में बताया गया है.
Post | Odisha (Vacancy) | Chhattisgarh (Vacancy) |
---|---|---|
District Project Officer | 30 | 33 |
Accounts Officer | 61 | 67 |
Technical Assistant | 105 | 116 |
Data Manager | 314 | 146 |
MIS Manager | 196 | 187 |
MIS Assistant | 302 | 292 |
Multi-Tasking Official | 276 | 285 |
Computer Operator | 366 | 410 |
Field Coordinator | 341 | 375 |
Facilitators | 309 | 361 |
NRRMS Recruitment 2024: योग्यता
Deendayal Upadhyay Rural Infrastructure Development (DDU-RID) प्रोजेक्ट में डिस्ट्रिक प्रोजेक्ट ऑफीसर, अकाउंट ऑफीसर, टेक्निकल असिस्टेंट, डेटा मैनेजर, एमआईएस मैनेजर, एमआईएस असिस्टेंट, मल्टी-टास्किंग ऑफिशियल, कंप्यूटर ऑपरेटर, फील्ड कंट्रीब्यूटर, और फेसिलिटेटर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यताप्राप्त युनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से सम्बन्धित विषय में ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और डिप्लोमा कोर्स पास करना जरूरी है.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 43 वर्ष होनी चाहिए. इन पदों के लिए जरूरी शैक्षिक योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के यहां दिए गए ऑफिशियल नोटीफिकेशन को चेक करें.
Click Here To Download NRRMS Odisha Recruitment 2024 PDF
Click Here To Download NRRMS Chhattisgarh Recruitment 2024 PDF
NRRMS Recruitment 2024: चयन-प्रक्रिया
Deendayal Upadhyay Rural Infrastructure Development (DDU-RID) प्रोजेक्ट में डिस्ट्रिक प्रोजेक्ट ऑफीसर, अकाउंट ऑफीसर, टेक्निकल असिस्टेंट, डेटा मैनेजर, एमआईएस मैनेजर, एमआईएस असिस्टेंट, मल्टी-टास्किंग ऑफिशियल, कंप्यूटर ऑपरेटर, फील्ड कंट्रीब्यूटर, और फेसिलिटेटर के पदों पर नियुक्ति लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के आधार पर की जाएगी. लिखित परीक्षा में पास होने वाले अभ्य़र्थियों को ही डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.
NRRMS Recruitment 2024: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
- National Rural Recreation Mission Society (NRRMS) की ऑफिशियल वेबसाइट www.nrrmsvacancy.in पर जाएं.
- होमपेज पर ड्रॉपडाउन में छत्तीसगढ़ या उड़ीसा में से एक पर क्लिक करें.
- विज्ञापन संख्या देखकर “Click Here” पर क्लिक करें.
- स्क्रिन पर दिए गए निर्दशों को ध्यान से पढ़ने के बाद चेकबॉक्स पर टिक करने के बाद "APPLY-Click here to Apply" पर क्लिक करें.
- निर्देशों के अनुसार अपना आवेदन शुल्क जमा करें.
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड करें.
- ध्यानपूर्वक आवेदन पत्र में मांगी गयी डीटेल्स दर्ज करें.
- ठीक से रिव्यू करके अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र सब्मिट करें.
0 टिप्पणियाँ