expr:class='data:blog.pageType'>

Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

Kerala PSC Bharti 2024: लोवर डिविजन अकाउंटेंट के लिए योग्यता, आवेदन प्रक्रिया

Kerala PSC Bharti 2024

Kerala Public Service Commission (Kerala PSC) ने लोवर डिविज़न में अकाउंटेंट के पद पर भर्ती के लिए अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार लोवर डिविजन अकाउंटेंट पद से जुड़ी जानकारी Kerala PSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं. ऑफिशियल नोटीफिकेशन, पदो की संख्या, आवेदन की शुरूआत, अन्तिम तारीख, चयन-प्रक्रिया, और आवेदन करने के तरीके के बारे में यहां विस्तार से बताया गया है.

Also Read: UP Police Constable Exam Result 2024: ऐसे देखें परीक्षा परिणाम  

Kerala PSC Bharti 2024: अवलोकन 

Kerala Public Service Commission (Kerala PSC) ने लोवर डिविज़न अकाउंटेंट के पद पर भर्ती के लिए अपनी ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. इस भर्ती में Kerala Small Industries Development Corporation Ltd (Kerala SIDCO) के लोवर डिविजन में   अकाउंटेंट के 16 पदों पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों को चुना जाएगा. लोवर डिवीजन अकाउंटेंट के पद पर सफलतापूर्वक चुने जाने के बाद उम्मीदवारों 9,190-15,780 रूपए पे-स्केल का वेतन दिया जाएगा. इच्छुक औऱ योग्य उम्मीदवार लोवर डिवीजन अकाउंटेंट के पद से जुड़ी जानकारी Kerala PSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं. लोवर डिवीज़न अकाउंटेंट पद के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस पद पर आवेदन करने की अन्तिम तारीख 04 दिसम्बर 2024 है. 

Recruitment Authority Kerala PSC
Post Lower Division Accountant
Vacancies 16
Application Start Date 30 October 2024
Application End Date 04 December 2024
Website https://www.keralapsc.gov.in/

Kerala PSC Bharti 2024: योग्यता 

Kerala Public Service Commission (Kerala PSC) के लोवर डिवीज़न अकाउंटेंट के 16 पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को केरल सरकार के इंस्टीट्यूट या केन्द्र सरकार के नेशनल इंस्टीट्यूट या युनिवर्सिटी ग्राण्ट कमीशन व्दारा मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से बी.कॉम पास करना होगा. इसके अलावा, लोवर डिवीजन अकाउंटेंट पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यताप्राप्त इंस्टीट्यूट से ज़ारी अकाउंटिंग पैकेज में सर्टीफिकेट होना चाहिए.   

लोवर डिवीज़न अकाउंटेंट के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र ज्यादा से ज्यादा 36 वर्ष और कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए. इस पद पर वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनका जन्म 02 जनवरी 1988 और 01 जनवरी 2006 के बीच हुआ हो. आयु सीमा में छूट सरकार के नियमों के अनुसार ही दी जाएगी. 

Click Here To Download Kerala PSC Recruitment 2024 PDF

Kerala PSC Bharti 2024: चयन-प्रक्रिया 

लोवर डिवीज़न अकाउंटेंट के पदों पर उम्मीदवारों को लिखित, ऑनलाइन या ओएमआर परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर चुना जाएगा. चयन-प्रक्रिया की समय, तारीख, और जगह के बारे में शार्टलिस्टेड उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया के दौरान ही सूचित किया जाएगा.   

Kerala PSC Bharti 2024: ऐसे करें आवेदन 

  • Kerala Public Service Commission (Kerala PSC) की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.keralapsc.gov.in/ पर जाएं.
  • होमपेज पर Kerala PSC recruitment 2024 लिंक पर क्लिक करें.    
  • मांगी जा रही जरूरी डीटेल्स दर्ज करें. 
  • मांगे गए फार्मेट में डॉक्यूमेंट्स, फोटो, हस्ताक्षर, और अंगूठे के निशान की स्कैन काफी के साथ आवेदन पत्र सब्मिट करें. 
  • भविष्य के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट ले लें. 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ