expr:class='data:blog.pageType'>

Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

आकर्षक, सुंदर त्वचा के लिए कपूर और शैम्पू का घरेलू उपाय

Kapoor-Shampoo D Tan Pack For Skincare

जितना ख्याल हम अपने चेहरे का रखते हैं उतना अपने हाथों का नहीं ऱख पाते हैं. सुन्दर और आकर्षक चेहरे के लिए हम कई तरह के उपाय करते हैं. लेकिन हाथों हमारा ध्यान बहुत मुश्किल से ही जा पाता है. इससे हाथों की त्वचा पर कई तरह के बुरे प्रभाव पड़ते हैं. इन बुरे प्रभावों से बचने के लिए हाथों का भी उतना ही ख्याल रखना चाहिए जितना हम चेहरे का रखते हैं. 

हाथों की त्वचा की देखभाल करने के लिए हम कई आसानी से उपलब्ध घरेलू चीजों की मदद ले सकते हैं. हाथों की सफाई के लिए कपूर का इस्तेमाल किया जा सकता है. कपूर लगभग हर घर में आसानी उपलब्ध होता है. 

हाथ का कालापन दूर करने के लिए कपूर बहुत उपयोगी है. न केवल हाथों की सफाई बल्कि झुर्रियों को दूर को करने में भी कपूर बहुत मदद करता है. कपूर और शौम्पू की मदद से हाथों के कालेपन और झुर्रियों को दूर करने के उपाय के बारे में यहां बताया गया है.  

Also Read: वेटलॉस के लिए खाने वालों के लिए, पपीते का पूरा सच

डी टैन पैक  

लगभग हर घर के कीचन में आसानी से पायी जाने वाली चीजों से ही डी टैन पैक तैयार किया जाता है. घरेलू चीजों से तैयार डी टैन पैक हाथ, पैर के कालेपन को दूर करने के साथ-साथ धूप से खराब हुई त्वचा को नर्म और मुलायम बनाकर झुर्रियों को कम करने में मदद करता है. घर में आसानी उपलब्ध चीजों से डी-टैन पैक करने के बारे में यहां विस्तार से बताया गया है. 

आवश्यक सामग्री

  • कपूर  
  • 1-2 चम्मच कॉफी पाउडर 
  • 1/2 नींबू 
  • 1/2 चीनी 
  • 1 चम्मच नारियल तेल 

बनाने की विधि

एक कटोरी में कपूर, कॉफी पाउडर और चीनी डालकर उसमें नीबू का रस,  नारियल तेल और शैम्पू को अच्छी तरह से मिलाएं. कपूर और चीनी के अच्छी तरह से पिघल जाने के बाद इस पैक को हल्का गीला करके हाथ और पैर पर लगाकर 5 मिनट तक अच्छी तरह स्क्रब करें. 

फिर पानी से धोकर तौलिये से पोंछ लें. ‌एक बार के इस्तेमाल से ही पैक बेहतरीन परिणाम देना शुरू कर देता है. अधिक बेहतरीन परिणाम के लिए इस पैक को सप्ताह में कम से कम दो बार लगाया जा सकता है. कालापन दूर करके ये पैक त्वचा को सुन्दर और आकर्षक बनाने में बहुत मदद कर सकता है.

कपूर के लाभ 

त्वचा को साफ करने के अलावा कपूर से अन्य कई तरह के लाभ होते हैं. इन लाभों में कपूर के एंटी-सेप्टिक और एंटी बॉयोटिक गुण शामिल हैं. कपूर के ये गुण खुजली, घाव, और त्वचा से जुड़ी अन्य कई परेशानियों को दूर करने में भी बहुत मदद करता है. इसके अलावा, कपूर चेहरे के कील, मुंहासे को दूर करने में भी मदद करता है.   

नारियल तेल के लाभ 

घरों में नारियल के तेल का इस्तेमाल लगभग रोज होता है. खाने में नारियल के तेल के इस्तेमाल से कई तरह के स्वास्थ्य-लाभ होते है. ये कोलाजेन की मात्रा और त्वचा की इलास्टिसिटी बढ़ाने में मदद करता है. इसके अलावा, नारियल का तेल दाग धब्बों को भी दूर करने में मददगार होता है. होठों को साफ करने के लिए भी लोग नारियल के तेल का इस्तेमाल करते हैं.

Also Read: सर्दियों के लिए टमाटर और गुड़ की स्वादिष्ट चटनी

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ