expr:class='data:blog.pageType'>

Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

IDBI Recruitment 2024: जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के 600 पद, ऐसे करें आवेदन

IDBI Recruitment 2024

Industrial Development Bank of India (IDBI) ने जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के 600 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी जानकारी IDBI की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.idbibank.in/ से प्राप्त कर सकते है. ऑफिशियल नोटीफिकेशन, पद, कुल रिक्तियां, आवेदन की शुरुआत, अन्तिम तारीख, आवेदन शुल्क, आवेदन का तरीका, और चयन प्रक्रिया के बारे में यहां बताया गया है.    

Also Read: JK Police Recruitment 2024: सब-इंस्पेक्टर के 669 पद, ऐसे करें आवेदन

IDBI Recruitment 2024:  अवलोकन 

Industrial Development Bank of India (IDBI) ने जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के 600 पदों पर भर्ती के लिए 20 नवम्बर 2024 को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. इस भर्ती में, जनरलिस्ट एंड स्पेलिस्ट- एग्रीकल्चर एसेट ऑफीसर में ग्रेड ओ के जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के 600 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को चुना जाएगा. चुने गए उम्मीदवारों को एक साल प्रोबेशन पर काम करना होगा. 

एक साल के प्रोबेशन पीरियड के दौरान चुने गए उम्मीदवारों को 6 क्लासरूप स्टडी, 2 महीने इन्टर्नशिप, और 4 महीने IDBI की किसी शाखा में ट्रेनिंग करनी होगी. IDBI की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए एससी, एसटी, और पीडबल्य़ूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 200 रूपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा जबकि अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रूपए है. IDBI में असिस्टेंट जूनियर मैनेज़र के पद के आवेदन प्रक्रिया 21 नवम्बर 2024 से शुरू हो चुकी है. आवेदन करने की अन्तिम तारीख 30 नवम्बर 2024 है. 

Recruitment Authority Industrial Development Bank of India (IDBI)
Post Junior Assistant Manager (Grade O)
Stream Generalist and Specialist - Agri Asset Officer (AAO)
Vacancies 600
Application Mode Online
Application Start Date 21 November 2024
Application End Date 30 November 2024
Selection Process Online Test-Interview
Exam Mode Online
Website https://www.idbibank.in/

IDBI Recruitment 2024:  कुल-रिक्तियां

जनरलिस्ट एंड स्पेलिस्ट- एग्रीकल्चर असिस्टेंट ऑफीसर  के लिए ग्रेड ओ में असिस्टेंट जूनियर ऑफीसर के पद पर भर्ती के लिए IDB ने कुल 600 रिक्तियां निकाली हैं. इन 600 रिक्त पदों में से, दादरा-नगर हवेली, दमन-दीव, और गुजरात के लिए 70, कर्नाटक के लिए 65, पंजाब, चण्डीगढ़, हरियाणा, हिमांचल-प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लिए 50, पुण्डुचेरी और तमिलनाडु के लिए 50, केरल के लिए 30, मुम्बई के लिए 125, नागपुर के लिए 50, गोवा पुणे के लिए 60, और पूरे देश के लिए 40 असिस्टेंट जूनियर मैनेजर के पदों पर नियुक्ति की जाएगी. 

Click Here To Download IDBI Recruitment 2024 PDF

IDBI Recruitment 2024: योग्यता 

जूनियर असिस्टेंट मैनेज़र (जनरलिस्ट पोस्ट) के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यताप्राप्त युनिवर्सिटी या कॉलेज से कम से कम 55 प्रतिशत (एससी, एसटी, पीडबल्यूडी के लिए 50 प्रतिशत) अंको के साथ स्नातक की परीक्षा पास करनी होगी जबकि एग्रीकल्चर एसेट ऑफिसर (स्पेशलिस्ट पोस्ट) के Sericulture, Agro-Forestry, Pisciculture, Food Science/Technology, Dairy Science/Technology, Veterinary Science, Forestry, Animal Husbandry, Fishery Science/Engineering, Agriculture engineering, Horticulture या Agriculture में B.Sc/B Tech/B.E होना चाहिए. 

जूनियर असिस्टेंट मैनेज़र के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 20 साल और ज्यादा से ज्यादा 25 साल होनी चाहिए. सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाएगी. 

Category Age Relaxation
Scheduled Caste/Scheduled Tribe 5 years
Other Backward Classes (Non-Creamy Layer) 3 years
Persons With Benchmark Disabilities as defined under 10 years
Ex-Servicemen 5 years
Candidates affected by 1984 riots 5 years

IDBI Recruitment 2024: चयन-प्रक्रिया

जूनियर असिस्टेंट मैनेजर (जनरलिस्ट पोस्ट) और एग्रीकल्चर एसेट ऑफीसर (स्पेशलिस्ट पोस्ट) पद के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन टेस्ट और इन्टरव्यू के आधार पर चुना जाएगा. 

जूनियर असिस्टेंट मैनेजर (जनरलिस्ट पोस्ट) के लिए कुल 200 अंकों का आनलाइन टेस्ट होगा जिसके लिए अभ्यर्थियों को कुल 2 घण्टे (120 मिनट) दिए जाएंगे जबकि एग्रीकल्चर एसेट ऑफीसर (स्पेशलिस्ट पोस्ट) की रिटेन टेस्ट कुल 260 नम्बर होगा जिसे 2.45 घण्टे (165 मिनट्स) में पूरा करना होगा. गलत उत्तर देने पर एक चौथाई नम्बर कम कर दिए जाएंगे जबकि जवाब देने पर कोई नम्बर नहीं काटे जाएंगे.  

IDB Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन 

  • IDBI की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.idbibank.in/ पर जाएं. 
  • होमपेज पर Careers पर क्लिक करके Current Openings खोलें. 
  • Current Openings क्लिक करके “Recruitment of Junior Assistant Manager (JAM), Through PGDBF – 2024-25)” पर क्लिक करें. 
  • अब "Apply Online" पर क्लिक करके नए पेज पर खुले आवेदन पत्र में मांगी जा रही जानकारी दर्ज करें. 
  • फोटो, अंगूठे का निशान, हास्तलिखित घोषणापत्र और अन्य आवश्यक डॉक्यूमेन्ट अपलोड करें. 
  • पेमेंन्ट गेटवे की मदद से आवेदन शुल्क जमा करें. 
  • भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट लेकर अपना आवेदन पत्र सब्मिट करें.   


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ