expr:class='data:blog.pageType'>

Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

डिस्फेगिया (Dysphagia): लक्षण, कारण, और सुझाव

Dysphagia: All You Need To Know

अगर कुछ भी निगलने में आपको दिक्कत हो रही है तो इसका कारण डिस्फेगिया हो सकता है. डिस्फेगिया एक ऐसी स्वास्थ्य सम्बन्धी स्थिति है जिसमें नर्वस सिस्टम और दिमाग से जुड़े डिस्ऑर्डर शामिल हो सकते हैं. स्वास्थ्य से जुड़ी इस समस्या का इलाज हो सकता है. इसलिए ऐसी दिक्कतों का सामना कर रहे लोगों को निराश होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. 

जब हम कुछ निगलते हैं तो खाने को एक से दूसरी जगह पहुंचाने के लिए शरीर के अलग-अलग हिस्सों को एक साथ काम करना पड़ता है. ऐसे में निगलने की प्रक्रिया में काम करने वाला शरीर का कोई हिस्सा जब ठीक से काम नहीं करता तो हमें कुछ भी निगलने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है. कई बार खाना खाने या पानी पीते जल्दी करने से खाना या पानी शरीर के गलत हिस्सों में चला जाता है और हमें भारी दिक्क्त का सामना करना पड़ता है. 

दैनिक जीवन में लगभग सभी को कभी न कभी ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ता है. लेकिन इसको लेकर हर बार हमें उतनी चिंता करने की जरूरत नहीं होती है जितनी कि गम्भीर रूप से डिस्फेगिया से पीड़ित लोगों को होती है. डिस्फेगिया कई तरह का होता है. अलग अलग तरह के डिस्फेगिया के बारे में यहां विस्तार से बताया गया है.  

Also Read:  एसिडिटी से बचने के 5 तरीके   

ओरल डिस्फेगिया   

ओरल डिस्फेगिया खाना या कुछ भी निगलने में ऐसी स्वास्थ्य स्थिति होती है जिसमें समस्या पीड़ित के मुंह में होती है. खाना या तरल खाद्य पदार्थ को पीड़ित के होंठ, दांत, जीभ, और जबड़े ठीक से नियंत्रित नहीं कर पाते जिसके कारण खाना खाने की सारी प्रक्रिया ठीक ढ़ंग से सम्पन्न नहीं हो पाती .   

ओरोफेरीन्जियल डिस्फेगिया 

ओरोफेरीन्जियल डिस्फेगिया में समस्या पीड़ित के गले में होती है. मुंह से ग्रासनली में खाने के जाने के दौरान स्वरतन्त्र के ठीक से बन्द होने की प्रक्रिया में गड़बड़ी से ये समस्या होती है. जिससे पीड़ित के वायुतन्त्र पर भी बुरा असर पड़ता है. सामान्य स्थिति में, खाने को वायुमार्ग (ट्रेकिआ) में जाने से रोकने के लिए हमारा स्वरतन्त्र बन्द हो जाता है जिससे खाना मुंह से ग्रासनली में सुऱक्षित बिना किसी तरह का नुकसान पहुंचाए पहुंच जाता है.     

एसोफ़ेजियल डिस्फ़ेगिया    

खाने को मुंह से पेट तक पहुंचाने वाली नली को इसोफेगल कहते हैं. एसोफैगल डिस्पेगिया में एक ऐसी स्वास्थ्य संबंधी स्थिति है जिसमें पीड़ित की खाने को मुंह से पेट तक पहुंचाने वाली इस नली में समस्या होती है. खाना निगलने के कुछ सेकेण्ड बाद पीड़ित को समस्या होती है. पीड़ित को खाने का गले या छाती में फंसे होने जैसा महसूस होता है.  

एसोफ़ेजियल डिस्फ़ेगिया के लक्षण 

  • भाटा
  • उल्टी होना
  • मतली होना
  • सीने में दर्द होना 
  • सांस लेने में दिक्कत होना 
  • लगातार वजन घटना 

डिस्फेगिया के कारण     

दिमाग या नर्वस सिस्टम की चोट की वजह से भी कई बार डिस्फेगिया जैसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा, मसल डिसऑर्डर, शरीर में किसी तरह का ब्लाकेज और अन्य वजहों से भी डिस्फेगिया हो सकता है. गला खराब होने, ग्रासनली की मसल्स में संकुचन के कारण भी डिस्फेगिया होता है. इंफेक्शन भी कई बार डिस्फेगिया का कारण बनता है. 

डिस्फेगिया को लेकर रहें सतर्क 

अगर आप डिस्फेगिया के लक्षणों को गम्भीरता से नही लेते और इस समस्या के लिए किसी तरह का चिकित्सकीय सहायता नहीं तलाशते तो आपको आगे चलकर कई गम्भीर समस्य़ाओं का सामना करना पड़ सकता है. हर समय गले में कुछ अटका हुआ महसूस हो सकता है या खाना या पानी आपके श्वसन तन्त्र में भी जा सकता है. खाने या पानी के श्वसन तन्त्र में जाने से आपके फेफड़ों में भी इंफेक्शन हो सकता है जो बाद न्यूमोनिया का रूप भी ले सकता है.    

डिस्फेगिया का उपचार

अगर आपको खाना या पानी निगलने में किसी भी तरह की समस्या का सामना लगातार करना पड़ रहा है तो आपको तुरन्त चिकित्सकीय परामर्श लेना चाहिए. चिकित्सक समस्या के कारण पता लगाकर आपको उचिक इलाज लेने में सक्षम बना सकता है. निर्धारित समय तक इलाज करने के बाद आप पूरी तरह इस समस्या से छुटकार पा सकते हैं.   

Also Read: डॉयट से निकालने के लिए शुगर की छुपी मात्रा वाले 5 फूड 


(Disclaimer: यह लेख केवल जानकारी देने के लिए उपलब्ध है. किसी भी तरह से ये प्रोफेशनल एडवाइस, डॉयग्नोसिस, और ट्रीटमेंट का विकल्प नहीं है)  


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ