Armoured Vehicles Nigam Limited (AVANI) ने Ordnance Factory Medak (OFMK) में अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए अपनी वेबसाइट पर ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार AVANI की ऑफिशिय़ल वेबसाइट https://avnl.co.in/ से इन पदों के बारें में विस्तृत जानकारी ले सकते हैं. ऑफिशियल नोटीफिकेशन, पद, कुल रिक्तियां, आवेदन प्रक्रिया की शुरूआत, अन्तिम तारीख, आवेदन करने का तरीका, और चयन प्रक्रिया के बारें में यहां विस्तार से जानकारी दी गयी है.
Also Read: Odisha PSC AAO Recruitment 2024: असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफीसर के 124 पद, ऐसे करे आवेदन
AVNL Recruitment 2024: अवलोकन
Armoured Vehicles Nigam Limited (AVANI) ने टेक्नीशियन सहित 80 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए पर अपनी वेबसाइट https://avnl.co.in/ पर ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. इस भर्ती के दौरान Ordnance Factory Medak (OFMK) में जूनियर मैनेज़र, टेक्नीशियन, असिस्टेंट और जूनियर असिस्टेंट के 80 से ज्यादा पदों के लिए उम्मीदवारों को चुना जाएगा.
सफलतापूर्वक चयन के बाद जूनियर मैनेज़र को 30,000 रूपए/प्रतिमाह, डिप्लोमा टेक्नीशियन को 23,000 रूपए/प्रतिमाह, असिस्टेंट को 23,000 रूपए/प्रतिमाह और जूनियर असिस्टेंट को 21000 रूपए/प्रतिमाह का बेसिक वेतन दिया जाएगा. बेसिक वेतन के अलावा इन पदों के लिए चुने गए अभ्यर्थियों को अन्य एम्प्लॉयमेंट बेनिफिट भी दिए जाएंगे.
Ordnance Factory Medak (OFMK) में जूनियर मैनेज़र, टेक्नीशियन, असिस्टेंट और जूनियर असिस्टेंट के 80 से ज्यादा इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 09 नवम्बर से शुरू हो चुकी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विज्ञापन के प्रकाशित होने से 21 दिनों के भीतर अपना आवेदन पत्र रजिस्टर्ड डॉक से जमा कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीवारों को 300 रूपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा.
Recruitment Authority | AVANI |
Posts | Junior Manager, Technician, Assistant, Junior Assistant |
Vacancies | 86 |
Application Start Date | 09 November 2024 |
Application End Date | 21 Days From Starting Date |
Mode Of Application | Offline |
Website | https://avnl.co.in/ |
AVNL Recruitment 2024: कुल रिक्तियां
Armoured Vehicles Nigam Limited (AVANI) ने टेक्नीशियन सहित 80 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए नोटीफिकेशन जारी कर दिया है. भर्ती में जूनियर असिस्टेंट (मेकेनिकल) के 20, जूनियर असिस्टेंट (प्रोडक्शन) के 13, जूनियर असिस्टेंट (क्वालिटी) के 1, जूनियर असिस्टेंट (इंटीग्रेटेड मटेरियल मैनेजमेंट) के 6, जूनियर असिस्टेंट (इलेक्ट्रिकल), जूनियर असिस्टेंट (बिजनेस एनॉलिस्ट) के 4, डिप्लोमा टेक्नीशियन (मेकेनिकल) के 8, डिप्लोमा टेक्नीशियन (मेटॉलर्जी) के 6, डिप्लोमा टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिकल) के 2, डिप्लोमा टेक्नीशियन (टूल डिजाइन) के 2, डिप्लोमा टेक्नीशियन (डिजाइन) के 2, डिप्लोमा टेक्नीशियन (क्वॉलिटी एंड इंस्पेक्शन) के 1, असिस्टेंट (एचआर) के 1, असिस्टेंट (स्टोर्स) के 9, असिस्टेंट (सिक्रेटियल) के 1, और जूनियर असिस्टेंट के 4 पदों पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों को चुना जाएगा. कुल 86 पदों में 57 जनरल कैटेगरी के लिए, 3 ईडबल्यूएस कैटेगरी के लिए, 17 ओबीसी कैटेगरी के लिए, 7 एससी कैटेगरी के लिए, 2 एसटी कैटेगरी के लिए आरक्षित हैं. इस भर्ती में पीडबल्यूडी कैटेगरी के दो उम्मीदवारों को भी भर्ती किया जाएगा.
AVNL Recruitment 2024: योग्यता
Ordnance Factory Medak (OFMK) में जूनियर मैनेज़र, टेक्नीशियन, असिस्टेंट और जूनियर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सम्बन्धित क्षेत्र में युनिवर्सिटी ग्रॉण्ट कमीशन, ऑल इंडिया काउन्सिल फार टेक्निकल एजूकेशन, या अन्य जरूरी गवर्नमेंट बॉडीज़ व्दारा मान्यताप्राप्त .किसी युनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से फुल टाइम डिग्री और डिप्लोमा कोर्स करना होगा. इसके अलावा, अलग अलग पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास अनुभव भी होना चाहिए. इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवश्यक योग्यता और अनुभव के बारे में विस्तार से जानने के लिए उम्मीदवार यहां दिए गए ऑफिशियल नोटीफिकेशन को देख सकते हैं.
Click Here To Download AVNL Recruitment 2024 PDF
AVNL Recruitment 2024: चयन-प्रक्रिया
Ordnance Factory Medak (OFMK) में जूनियर मैनेज़र, टेक्नीशियन, असिस्टेंट और जूनियर असिस्टेंट के पदों पर अभ्यर्थियों को शैक्षिक योग्यता और साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
AVNL Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन
- Armoured Vehicles Nigam Limited (AVANI) की ऑफिशियल वेबसाइट https://avnl.co.in/ या नोटीफिकेशन के ‘Annexure-A' से अप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंटआउट ले लें.
- निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़कर आवेदन पत्र को पूरा भरें
- उम्र, योग्यता, अनुभव, अन्तिम वेतन, और अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स की सेल्फ अटेस्टेड कापी के साथ आवेदन पत्र को रजिस्टर्ड पोस्ट से नीचे दिए गए पते पर अन्तिम तारीख से पहले भेंज दें.
Also Read: Kerala PSC Bharti 2024: लोवर डिविजन अकाउंटेंट के लिए योग्यता, आवेदन प्रक्रिया
0 टिप्पणियाँ