Department of School Education, Andhra Pradesh Government जल्द ही एपी टीईटी कट ऑफ 2024 अपनी ऑफिशियल वेबसाइट www.aptet.apcfss.in रिलीज़ करेगा. टीचर के पद पर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों को कम से कम नम्बर (कट-ऑफ मार्क्स) के साथ इस परीक्षा को पास करना होगा. एपी टीईटी कट-ऑफ, मेरिट लिस्ट पीडीएफ, स्कोरकार्ड, और मिनिमम क्वालीफाइंग मार्क्स के बारे में यहां विस्तार से जानकारी दी गयी है.
Also Read: AAI Apprentice Bharti 2024: 90 आईटीआई, डिप्लोमा, ग्रेजुएट अप्रेन्टिस वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
AP TET 2024: Department of School Education, Andhra Pradesh Government जल्द ही AP TET Cut Off 2024 अपनी ऑफिशियल वेबसाइट www.aptet.apcfss.in रिलीज़ करेगा. Department of School Education ने टीचर के पद पर भर्ती के लिए 03 से 21 अक्टूबर 2024 तक परीक्षा करवायी थी. सरकारी विद्यालय में 1 से 8 तक की कक्षा में पढ़ाने हेतु टीचरों की भर्ती के लिए कराए जाने वाली राज्य स्तरीय परीक्षा है. अलग कैटेगरी के लिए AP TET परीक्षा परिणाम के साथ AP TET Cut Off 2024 जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर ज़ारी किया जाएगा.
परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को AP TET क्वालीफाइंग सर्टीफिकेट दिया जाएगा. प्राथमिक औऱ उच्चतर प्राथमिक स्तर के सरकारी विद्यालयों में नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों को सर्विस रेगूलेशन के अनुसार सारी आहर्ताएं पूरी करनी होगी. AP TET मिनिमम क्वालीफाइंग मार्क्स और एक्सपेक्टेड कट-ऑफ के बारे में यहां विस्तार से बताया गया है.
AP TET 2024: कट-ऑफ
Department of School Education, AP Government परीक्षा परिणाम के साथ साथ आंन्ध्र प्रदेश के लिए टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (AP TET) के लिए कट-ऑफ नम्बर जल्द ही घोषित करेगा. जनरल औऱ एससी, एसटी अभ्यर्थियों के लिए अलग अलग कट-ऑफ नम्बर होंगे इसलिए अभ्यर्थियों को कैटेगरी वाइस कट-ऑफ नम्बर देखना होगा. ऑन्ध्र प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (टीईटी) पास करने के लिए परीक्षा में अभ्यर्थियों को कम से कम (कट-ऑफ) नम्बर हासिल करने की जरूरत होती है. जो इस क्राइटेरिया को पूरा कर हैं केवल वही राज्य स्तरीय सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते है.
Department of School Education, AP Government इस परीक्षा को साल में एक बार करवाता है. इस परीक्षा में 150 नम्बर के दो प्रश्न पत्र, 1 और 2, शामिल है. दोनों प्रश्न पत्रों के लिए अलग अलग कट-ऑफ नम्बर घोषित किए जाएंगे.
Exam Conducting Body | Department of School Education, AP Govt |
Exam | Andhra Pradesh Teacher Eligibility Test (APTET) |
Exam Level | State |
Exam Date | 03 to 21 October 2024 |
Mode | Online |
Papers | Paper 1, Paper 2 |
Maximum Time | 50 Minutes |
Official website | www.aptet.apcfss.in |
AP TET 2024: क्वालीफाइंग मार्क्स
आन्ध्र प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (टीईटी) पास करने के लिए अभ्यर्थियों को कम से कम क्वालीफाइंग नम्बर हासिल करना पड़ता है. अलग अलग कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए ये नम्बर अलग अलग होता है. अलग अलग कैटेगरी के कैंडीडेट्स के लिए जरूरी कम से कम नम्बर (क्वालीफाइंग नम्बर) के बारे में यहां जानकारी दी गयी है.
Category | Cut-Off Marks |
---|---|
General | 60% |
BC | 50% |
SC/ ST/ Differently abled (PH) & Ex-servicemen | 40% |
ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए मिनिमम क्वालीफाइंग नम्बर 50 प्रतिशत है. सीबीटी परीक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत नम्बर लाने वाले अभ्यर्थी अगले चरण की परीक्षा में शामिल होने के योग्य होंगे.
AP TET 2024: ऐसे देखे परीक्षा परिणाम
- कट-ऑफ नम्बर देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.aptet.apcfss.in पर जाएं.
- होमपेज पर AP TET Merit List PDF पर क्लिक करें.
- एक नया वेबपेज खुल जाएगा जहां आप कट-ऑफ नम्बर देखकर अपना क्वालीफाइंग नम्बर तय कर सकते हैं.
परीक्षा में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थियों की कुल संख्या और प्रश्न पत्रों की कठिनता AP TET पास करने के लिए मिनिमम क्वालीफाइंग नम्बर को तय करते हैं.
AP TET 2024: स्कोरकॉर्ड
AP TET परीक्षा परिणाम के साथ साथ Department of School Education स्कोरकार्ड भी ज़ारी करेगा. आवेदन संख्या और पासवर्ड की मदद से अभ्यर्थी अपना स्कोरकार्ड देखकर डॉउनलोड कर सकते हैं. स्कोरकार्ड में हर विषय के लिए नम्बर शामिल होंगे.
Also Read: UKSSSC Uttarakhand Police Constable Bharti 2024: 2000 वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
0 टिप्पणियाँ