आन्ध्र प्रदेश मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने एडूपुरम स्रिकाकुलम (Edupuram, Srikakulam) में दीपम 2.0 (Deepam 2.0) योजना लॉन्च कर दी है. इस योजना के अन्तर्गत महिलाओं को खाना बनाने औऱ उनकी जीवन स्थितियों को बेहतर करने के लिए मुफ्त में गैस सिलेंडर दिया जाएगा. मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू योजना के महत्व को दर्शाने के लिए खुद सिलेंडर का वितरण किया.
Also Read: माउंट फूजी की लेटेस्ट स्नोलेस डेट
दीपम योजना क्या है?
दीपम योजना आन्ध्र प्रदेश सरकार की पहल है जिसका मुख्य उद्देश्य खाना बनाने के लिए महिलाओं को लिक्वीफाइड पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) उपलब्ध कराना है. यह योजना खाना बनाने में होने वाले पारम्परिक ईंधन के इस्तेमाल को खत्म करने पर केन्द्रित है. खाना बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले पारम्परिक ईंधन से स्वास्थ्य को कई तरह के नुकसान होते हैं.
दीपम 1.0 इस योजना शुरूआती फेस था. योजना के इस फेज़ में महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन और सब्सिडीज़ दी गयी थी. दीपम 2.0 में महिलाओं को हर साल तीन मुफ्त सिलेण्डर देकर योजना को मजबूती से लागू किया जा रहा है. योजना को इस तरह ज़ारी ऱखना योजना के प्रति सरकार की प्रतिबध्दता को दिखाता है.
इस योजना के क्या लाभ है?
महिलाओं का सशक्तिकरण इस योजना का मुख्य लक्ष्य है. मुफ्त गैस सिलेण्डर देकर सरकार महिलाओं और उनके परिवारों पर पड़ रहे आर्थिक दबाव को कम रही है. इसके अलावा, घरों में स्वास्थ्य और सुरक्षा को बेहतर करने के लिए ये योजना खाना बनाने के साफ-सुथरे तरीके को बढ़ावा देती है. इस पहल का लक्ष्य महिलाओं और उनके परिवार के जीवन स्तर को बेहतर करना है.
चन्द्रबाबू नायडू का क्या विज़न है?
ऑन्ध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण के लिए अपनी प्रतिबध्दता दर्शाते हैं. उन्होंने कहा है कि उनकी सरकार का उद्देश्य महिलाओं के जीवन में बेहतर बदलाव लाना है. दीपम योजना चुनाव में किए गए सुपर 6 (Super 6) के वादे को पूरा करने की एक व्यापक रणनिति का हिस्सा है. चुनाव में किए गए इन वादों में आर्थिक मदद और मुफ्त यातायात सेवाएं भी शामिल हैं.
आर्थिक मदद के लिए क्या हो रहा है?
गैस सिलेण्डर के अलावा मुख्यमंत्री चन्द्रबाबू नायडू ने राज्य की हर महिला को 1500 रूपए प्रतिमाह की आर्थिक मदद देने का वादा किया है. इस आर्थिक मदद का लक्ष्य आर्थिक असमानता को कम करना है. स्कूल जाने वाले बच्चों को भी सरकार हर साल थाल्लिकी वन्धानम योजना (Thalliki Vandhanam) के अन्तर्गत 15,000 रूपए देने की योजना बना रही है.
दीपम 2.0 के लिए क्या जरूरी है?
दीपम 2.0 योजना के लिए क्षेत्र के सरकारी कार्यालय में आवेदन किया जा सकता है. इस योजना में एलपीजी कनेक्शन और उसके लिए जरूरी उपकरणों के लिए पैसे दिए जाते हैं. दीपम 1.0 की लाभार्थी महिलाएं भी दीपम 2.0 के लिए आवेदन कर सकती है.
स्वास्थ्य और पर्यावरण पर क्या असर पड़ेगा?
खाना बनाने के लिए एलपीजी गैस का इस्तेमाल करने से पारम्परिक ईंधन का प्रयोग कम होगा. इससे नुकसानदायक धुएं में कमी आएगी है जिससे घर के अन्दर की हवा की गुणवत्ता में सुधार होगा. दीपम योजना का लक्ष्य महिलाओं और उनके परिवार के लिए किचन में स्वास्थ्य को नुकसान न पहुंचाने वाला वातावरण बनाना है. लाभार्थियों ने इस योजना के लॉन्च इवेन्ट को लेकर साकारात्मक प्रतिक्रिया दी है. महिलाओं ने मुफ्त गैस सिलेण्डर मिलने पर खुशी जाहिर की.
इस योजना का क्या भविष्य है?
दीपम 2.0 योजना आन्ध्र प्रदेश में महिला सशक्तिकरण को लेकर सरकार की प्रतिबध्दता को दर्शाता है. महिलाओं की आर्थिक स्वतन्त्रता को सुनिश्चित करते हुए इस योजना का लक्ष्य खाना बनाने के लिए तरीके में बदलाव लाना है. क्लीन-इनर्जी के इस्तेमाल को सरकार की भविष्य की पहलों में भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.
Also Read: क्लाईमेट और हेल्थ कॉन्फ्रेंस 2024
0 टिप्पणियाँ