expr:class='data:blog.pageType'>

Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

Android 16: पहले से कम समय में होगा ये अपडेट रिलीज़

 

Android 16 Release Date Leaked

Google का अगला ऑपरेटिंग सिस्टम Android 16 जल्द ही Android 15 के सक्सेसर के रूप में लॉन्च होने वाला है. Google ने Android 15 को इसी साल सितम्बर महीने में लॉन्च किया था. हालाकि Google ने Operating System के नए अपडेट को अधिकारिक रूप से ज़ारी करने का निश्चित समय पहले ही बता दिया है लेकिन वो इस अपडेट को किस तारीख को लॉन्च करेगा इसके बारें अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है. 

हाल ही की एक रिपोर्ट्स के अनुसार, Android 16 का अपडेट पिछले अपडेट की तुलना में जल्दी आ सकता है. अगले साल की गर्मी तक इस अपडेट के आने की संभावनाएं है.     

Also Read: Realme GT 7 Pro: Snapdragon 8 Elite के साथ लॉन्च होने वाला पहला फोन

Android 16 रिलीज़ डेट 

Android Headline रिपोर्ट के अनुसार, Android 16 को 3 जून को Android Open Source Project (AOSP) में पहुंचा दिया जाएगा. साथ ही ये एक ओवर-द-एयर अपडेट के रूप में Google Pixel डिवाइसेज़ के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा. Pixel डिवाइसेज़ को सबसे पहले Android अपडेट उपलब्ध कराए जाते हैं.   

विशेष रूप से Android Open Source Project (AOSP) एक सोर्स कोड का एक कोष है जिसमें Android का कोर होता है. जब Android 16 का सोर्स कोड इस पर आ जाएगा तो डेवलपर्स सम्बन्धित डिवाइसेज़ के लिए OS का कस्टम वेरियंट विकसित कर सकेंगे और ज़ारी करने के लिए इसे पोर्ट कर सकेंगे.   

अगले साल दूसरे क्वार्टर के बाद चौथे क्वार्टर में छोटे छोटे रिलीज़ किए जाएंगे. ये तीसरे क्वार्टर की लॉन्च विंडो के विपरित है जहां आमतौर पर सबसे नए Android OS को लॉन्च किया जाता है. कुछ डिवाइसेज़ के लिए कम्पनी सॉफ्टवेयर जल्दी उपलब्ध कराना चाहती है. नए डिवाइस के तय लॉन्च के साथ बेहतर तालमेल कम्पनी ने ये फैसला लिया है.  

Android 16 के फीचर्स 

पिछली कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, Android 16 थर्ड पार्टी डेवलपर्स की Rich Ongoing Notifications तक पहुंच बनाने में सक्षम बनाएगा जो OS का अपना गतिशील द्वीप का संस्करण है. कस्टम टेक्स्ट, बैकग्राउण्ड कलर्स, और ऑइकॉन्स को Status Bar Chip में जोड़ने में डेवलपर्स की मदद करता है. यूजर्स की डिवासेज़ पर पहुंचने से पहले इस OS की क्षमताओं को अप्लीकेशन में जोड़ना होगा.   

Also Read: जन्म, मृत्यु पंजीकरण के लिए मोबाइल ऐप हुआ लॉन्च, ऐसे करें इस्तेमाल


  


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ